अधिकारियों और कर्मचारियों को निशाना बनाकर क्या मध्यप्रदेश को बंगाल बना रहे हैं भाजपाई?

विशेष प्रतिनिधि
रविवार, 30 जून 2019 (11:42 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में पिछले दिनों भाजपा नेताओं के सरकारी विभाग के अफसरों और कर्मचारियों को निशाना बनाने के कई मामले सामने आए हैं। 15 साल सत्ता में रहने वाली पार्टी के नेता जिस तरह अफसरों को खुलेआम धमकी दे रहे और उनके साथ जिस तरह हिंसक व्यवहार कर रहे हैं, उससे यह सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या मध्यप्रदेश में भाजपा नेता गुंडागर्दी कर उसे बंगाल बनाना चाहते हैं?
 
इंदौर में भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय के निगम अफसर की पिटाई के बाद शुक्रवार को सतना में जिस तरह नगर पंचायत के सीईओ की बेरहमी से पिटाई कर दी, उससे प्रशासनिक अफसरों की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े हो गए हैं।
 
इसके साथ ही आकाश विजयवर्गीय की राह पर चलते हुए दमोह में भाजपा नेता ने खुलेआम हाथ में बैट लेकर अधिकारियों को धमकी दी। धमकी देने वाले भाजपा नेता विवेक अग्रवाल अपनी करतूत को छिपाने के लिए अजीब तर्क देते हुए कहते हैं कि कांग्रेस सरकार के समय अधिकारी उनकी सुन नहीं रहे इसलिए वे बैट लेकर अफसरों के पास पहुंच रहे हैं।
 
नेताजी का यह तर्क किसी भी एंगल से गले नहीं उतर रहा है। मीडिया में मामला सामने आने के बाद पुलिस ने अब विवेक अग्रवाल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने भले ही इन भाजपा नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हो लेकिन सवाल यही खड़ा हो रहा कि राजनीति में शुचिता की बड़ी-बड़ी बात करने वाली पार्टी के नेता क्या अफसरों की पिटाई करके या उन्हें धमक कर शांति के टापू के रूप में पहचाने जाने वाले मध्यप्रदेश को बंगाल बना रहे हैं?
 
भाजपा नेताओं द्वारा सरकारी अफसरों को सरेआम धमकाने और हिंसा करने पर कांग्रेस के सीनियर नेता और प्रदेश प्रवक्ता दुर्गेश शर्मा इसके लिए भाजपा महासचिव कैलाश विजवर्गीय और उनकी अफसरों के साथ पुराने व्यवहार और संस्कृति को जिम्मेदार ठहराते हैं।
 
वे कहते हैं कि कैलाश विजयवर्गीय जबसे पश्चिम बंगाल पहुंचे, वहां पर क्राइम का ग्राफ तेजी से बढ़ गया है और अब वे बंगाल की संस्कृति को मध्यप्रदेश में बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री कमलनाथ के रहते इस तरह की कोई संस्कृति नहीं पनप पाएगी और प्रदेश में सभी को गंगा-जमुनी तहजीब के साथ गांधीजी की सोच के साथ रहना पड़ेगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

कौन थे रजाकार, कैसे सरदार पटेल ने भैरनपल्ली नरसंहार के बाद Operation polo से किया हैदराबाद को भारत में शामिल?

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में बंजारुमाले गांव में हुआ 100 प्रतिशत मतदान

धीरेंद्र शास्‍त्री के भाई ने फिर किया हंगामा, टोल कर्मचारियों को पीटा

प्रवेश द्वार पर बम है, जयपुर हवाई अड्‍डे को उड़ाने की धमकी

दिल्ली में देशी Spider Man और उसकी Girlfriend का पुलिस ने काटा चालान, बाइक पर झाड़ रहा था होशियारी

बहू को हुआ सास से प्‍यार, पति के साथ नहीं सोने देती है, सास हुई परेशान

UP के डिप्टी सीएम मौर्य बोले, एक और पाकिस्तान बनाने का जहर बो रही है कांग्रेस

धनंजय सिंह को मिली इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

कौन है जेल से 20 दिन की पैरोल पर बाहर आया फलाहारी बाबा, क्‍या था मामला?

कांग्रेस का दावा, 2जी स्पेक्ट्रम मामले में दिखा भाजपा का पाखंड

अगला लेख