मध्यप्रदेश में कमलनाथ के OSD के घर दिल्ली के IT अफसरों ने डाला छापा, भारी मात्रा में नकदी बरामद

Webdunia
रविवार, 7 अप्रैल 2019 (11:43 IST)
इंदौर। दिल्ली के आयकर विभाग ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के ओएसडी प्रवीण कक्कड़, उनके भांजे राहुल पुरी और सलाहकार राजेंद्र कुमार मिगलानी के ठिकानों पर रविवार तड़के छापे मारे। बताया जा रहा है कि आयकर विभाग ने दिल्ली, भोपाल और इंदौर समेत कई शहरों के 50 से ज्यादा ठिकानों पर की गई। बताया जा रहा है कि इस छापेमारी में 16 करोड़ से ज्यादा की नकदी बरामद हुई। हालांकि आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि चुनाव में हवाले के पैसों के इस्तेमाल की आशंका में यह छापेमारी की गई है।
 
यहां-यहां पड़े छापे : इस कार्रवाई में कमलनाथ के भांजे रातुल पुरी, अमिरा और मोजर बीयर कंपनी भी शामिल हैं।
इंदौर में कक्कड़ के विजय नगर स्थित शोरूम, बीएमसी हाइट्स स्थित ऑफिस, शालीमार टाउनशिप और जलसा गार्डन, भोपाल स्थित घर श्यामला हिल्स, प्लेटिनम कॉलोनी सहित अन्य स्थानों पर भी जांच की जा रही है।

बताया जा रहा है कि सर्विस के दौरान ही कई जांच चल रही थी। कार्रवाई में भोपाल में प्रतीक जोशी के घर से 9 करोड़ रुपए नकद राशि मिलने की बात सामने आ रही है। आयकर विभाग की टीम के दिल्ली में भी इनसे जुड़े कई ठिकानों पर छापे मारने की खबर है। 
 
दिल्ली से CRPF की टीम थी साथ : कहा जा रहा है कि आयकर विभाग की टीम अपने साथ दिल्ली से ही सीआरपीएफ की टीम को लेकर आई थी। स्थानीय पुलिस को भी इस बात की भनक नहीं लगने दी कि वह कार्रवाई करने वाले हैं। इस पूरी कार्रवाई में निजी ट्रेवल एजेंसी की गाड़ियों का इस्तेमाल किया गया है।
 
छापों पर गरमाई सियासत : आयकर विभाग द्वारा की गई इस कार्रवाई पर प्रदेश की सियासत गरमा गई। वरिष्‍ठ भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर कहा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के निजी सचिव के घर से आयकर विभाग के छापे में करोड़ों की काली कमाई बरामद हुई, इससे एक बात तो साफ़ हो गई कि जो चोर है उसे ही चौकीदार से शिकायत है।
 
इस पर पलटवार करने हुए मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता केके मिश्रा ने कहा कि चोर चौकीदार की जमात के वे चौकीदार कैलाश विजयवर्गीय प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के सहयोगियों के यहां आईटी सर्च पर ट्वीट कर रहे हैं, जिनके खिलाफ इंदौर के बहुचर्चित पेंशन घोटाले को लेकर सरकार के समक्ष अभियोजन की स्वीकृति लंबित है। कहावत है कि सूप तो सूप चलनी क्या बोले, जिसमें 72 छेद है।

जानिए कौन हैं प्रवीण कक्कड़ : प्रवीण कक्कड़ एक दबंग पुलिस अधिकारी रहे हैं। उन्हें राष्ट्रपति पदक से भी सम्मानित किया जा चुका है। कक्कड़ कांग्रेस नेताओं के बेहद करीबी माने जाते हैं। 2004 से 2011 तक वह केन्द्रीय मंत्री रहे कांतिलाल भूरिया के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी (OSD) के रूप में काम कर चुके हैं। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख