Dharma Sangrah

इंदौर हवाई अड्‍डे पर 70 यात्रियों का हंगामा, विमान के महिला स्टाफ पर धमकाने का आरोप

Webdunia
बुधवार, 4 जुलाई 2018 (13:26 IST)
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर स्थित देवी अहिल्या विमानतल पर एक निजी विमान सेवा से दिल्ली से इंदौर पहुंचे यात्रियों ने विमान सेवा प्रबंधन पर नाराजगी जाहिर करते हुए करीब दो घंटे तक जमकर हंगामा किया। विमान सेवा कंपनी ने पूरे मामले की जांच कराने की बात कही है।
 
एक सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद दिल्ली से इंदौर पहुंचे यात्री सुरेंद्रसिंह ने विमान सेवा पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे मंगलवार रात साढ़े नौ बजे दिल्ली विमानतल से उड़ने वाली नियमित उड़ान से साढे 11 बजे इंदौर आने के लिए रवाना हुए थे। उनकी उड़ान को लगभग 55 मिनट दिल्ली रनवे पर खड़ा रखा गया।
 
उन्होंने आरोप लगाया कि इस दौरान विमान की विद्युत आपूर्ति पूरी तरह बंद थी, जिसके चलते अंधेरे में विमान का एसी भी बंद था। ऐसे में घुटन की वजह से सुरेंद्र का स्वास्थ्य बिगड़ गया। उन्होंने आरोप लगाया कि एयर होस्टेस सहित विमान में मौजूद स्टाफ से जल और शौचालय तक पहुंचाने की मांग किए जाने पर स्टाफ ने उनसे अभद्र व्यवहार किया।
 
इसी विमान में सफर कर रही सुरेंद्रसिंह की सहयात्री मयूरी ने बताया कि विमान में सवार सभी यात्रियों ने विमान में मौजूद स्टाफ से सुरेंद्रसिंह की मदद करने की गुहार लगाई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उल्टे विमान की महिला स्टाफ ने उन्हें धमकाया।
        
मंगलवार रात करीब पौने एक बजे इंदौर पहुंचे इस विमान में सवार 70 से अधिक यात्रियों ने विमानन कंपनी के खिलाफ हंगामा किया। यात्रियों का आरोप है कि कंपनी ने ना केवल सेवा शर्तों का उल्लंघन किया है, बल्कि यात्रियों को प्रताड़ित कर डराया धमकाया है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Chicken neck पर बयानबाजी, घटोत्कच और हिडिंबा का उल्लेख कर नागालैंड के मंत्री टेमजेन इम्ना अलोंग ने बांग्लादेश के कट्टरपंथियों को क्यों दी चेतावनी

जापान को पीछे छोड़ भारत बना चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, इस कारण से मिली अर्थव्यस्था को रफ्तार

सोशल मीडिया पर अश्लील कंटेंट को लेकर चेतावनी, एडवाइजरी में सरकार ने क्या कहा

कैसे करीब आए अवीवा और रेहान, जानिए प्रियंका गांधी की होने वाली बहू के बारे में खास बातें

Bangladesh Violence : हिन्दू युवक को मुस्लिम दोस्त ने दिनदहाड़े मारी गोली, बांग्लादेश में क्यों नहीं रुक रहे अल्पसंख्यकों पर हमले

सभी देखें

नवीनतम

इंदौर में जहरीले पानी ने 8 जिंदगियां तो लील ली, जो जिंदा हैं उनकी सुध लो तो उपकार होगा

यति नरसिंहानंद के बयान से मचा बवाल, बोले- अब हिंदू युवा भी बनाएं ISIS जैसा संगठन

खरगे ने बताया, 2025 में भाजपा राज के 11वें साल में देश कैसे चला?

टोंक में कार से 150 किलो विस्फोटक बरामद, 2 आरोपी गिरफ्‍तार

दतवासा में शिव महापुराण कथा 01 जनवरी से

अगला लेख