Budget 2019 : मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बोले, क्रांतिकारी फैसलों वाला बजट

Webdunia
शुक्रवार, 1 फ़रवरी 2019 (18:15 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्र सरकार के बजट को क्रांतिकारी फैसलों वाला बताया है। चौहान ने ट्विटर पर लिखा कि ये देश का सबसे क्रांतिकारी और जनता का बजट है। इससे सभी वर्गों का कल्याण होगा।
 
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्यम वर्ग को जितनी राहत दी है, वह अकल्पनीय थी। उन्होंने किसान सम्मान योजना को भी क्रांतिकारी बताया। भारतीय जनता पार्टी की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष राकेश सिंह ने भी बजट को गरीब, पिछड़ों, मध्यम वर्ग, सैनिकों और मजदूरों के हित का बजट बताया।
 
दिग्विजय बोले, झूठे वादों का पुलिंदा है बजट : मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने केंद्र सरकार की ओर से शुक्रवार को पेश किए गए अंतरिम बजट को जुमला और झूठे वादों का पुलिंदा बताया है। सिंह ने ट्वीट किया कि इस बजट को जुमला या झूठे वादों का पुलिंदा ही कहा जा सकता है और जनता को हर समय मूर्ख नहीं बनाया जा सकता।
 
सिंधिया बोले, किसानों का अपमान करने वाली सरकार क्या चलाएगी किसान सम्मान योजना? : कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को केंद्र सरकार की ओर से पेश अंतरिम बजट की आलोचना करते हुए कहा है कि किसानों का अपमान करने वाली सरकार क्या किसान सम्मान योजना चलाएगी?
 
सिंधिया ने ट्वीट किया कि मोदी सरकार का किसानों को 6,000 रुपए की वार्षिक आय देने का फैसला भी उनके जुमलों की सूची में शामिल होगा। ये राशि भी वैसे ही उनके हाथ में कभी नहीं पहुंचेगी, जैसे फसल बीमा योजना और न्यूनतम समर्थन मूल्य का पैसा आज तक नहीं पहुंचा। उन्होंने आगे कहा कि किसान का अपमान और उन पर वार करने वाली सरकार क्या किसान सम्मान योजना चलाएगी? 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

अमेठी में इस बार आसान नहीं है केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की राह

PM मोदी बोले- सामाजिक और धार्मिक संगठनों को धमका रहीं ममता बनर्जी, TMC लांघ रही शालीनता की हदें

प्रधानमंत्री मोदी बोले- माओवादियों की भाषा बोल रहे हैं राहुल गांधी

टूरिस्टों पर हमले से चिंता में कश्मीरी, पाकिस्तान को रास नहीं आ रही पर्यटकों की बाढ़

प्रयागराज में राहुल और अखिलेश की जनसभा में बेकाबू हुई भीड़, बैरिकेडिंग तोड़ मंच पर चढ़ने लगे लोग

आराध्‍य चतुर्वेदी ने 12वीं CBSE परीक्षा में हासिल किए 94.8% अंक

अगला लेख