वीडी शर्मा की ताजपोशी के बहाने भाजपा का कमलनाथ सरकार के खिलाफ शक्ति प्रदर्शन

विकास सिंह
मंगलवार, 18 फ़रवरी 2020 (08:21 IST)
भोपाल। मध्य प्रदेश में भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा के ताजपोशी के बहाने भाजपा ने अपना शक्ति प्रदर्शन किया। पदभार ग्रहण समारोह में पूरी भाजपा एक एकजुट नजर आई। मंच पर बैठे भाजपा नेताओं ने एक सुर में वीडी शर्मा को आगे बढ़कर संघर्ष करने और इस संघर्ष में उनका हर कदम पर सहयोग का आश्वासन देते नजर आए। कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष राकेश सिंह, पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा समेत पार्टी के सभी नेताओं ने एक सुर में कमलनाथ सरकार पर हमला बोला। 
प्रदेश में मौसम बदल रहा है- नए प्रदेश अध्यक्ष के पदभार ग्रहण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मंदसौर नगर पालिका में भाजपा की जीत बता रही है कि प्रदेश में मौसम बदल रहा है। उन्होंने वीडी शर्मा को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी की कार्यप्रणाली रिसर्च का विषय है। यहां कब, शांतिपूर्ण तरीके से दायित्व बदल जाते हैं, पता ही नहीं चलता।

उन्होंने कहा कि ये भाजपा परिवार है। यहां पद आते-जाते रहते हैं, हम पद के लिये काम नहीं करते, अपने देश और विचार के लिये काम करते हैं। शिवराज ने मंच से विष्णुदत्त शर्मा की तरीफ करते हुए कहा कि वह ऐसे संगठन के कार्यकर्ता हैं, उन्होंने पूरा प्रदेश घूमा है और पूरा जीवन संगठन को समर्पित कर दिया। वे संगठन शास्त्र के ज्ञाता हैं और मुझे विश्वास है कि उनके नेतृत्व में संगठन का काम अद्भुत तरीके से चलेगा। 
 
कांग्रेस पर कसा तंज – वीडी शर्मा की ताजपोशी में शिवराज ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि दूसरी तरफ सत्ताधारी दल है, जिसमें नेतृत्व को लेकर खींचतान मची है, लट्ठमलट्ठ हो रही है। कोई कह रहा है कि वह सड़क पर उतरेगा तो कोई कह रहा है कि मैं ही प्रदेश अध्यक्ष हूं, आज कांग्रेस नेता एक दूसरे से सड़क पर निपटने को कहते है।

उन्होंने कांग्रे सरकार को घेरते हुए कहा कि देश के महापुरुषों का अपमान करने वाली कांग्रेस की इस सरकार ने एक साल में प्रदेश को चौपट कर दिया है और अब चील-कौवों की तरह उसे नोंच-नोंच कर खा रही है। शिवराज ने कार्यकर्ताओं को संकल्प दिलाया कि विष्णुदत्त शर्मा के नेतृत्व में हम सब जब तक कमलनाथ सरकार की भ्रष्टाचार की लंका को जलाकर राख नहीं कर देंगे, चैन से नहीं बैठेंगे। 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

देश में इस साल कैसा रहेगा मानसून, क्या रहेगा अल नीनो का खतरा, IMD ने बताया किन राज्यों में होगी भरपूर बारिश

बाबा रामदेव के खिलाफ दिग्विजय सिंह ने खोला मोर्चा, शरबत जिहाद वाले बयाान पर FIR दर्ज करने की मांग

National Herald Case : सोनिया, राहुल और पित्रोदा पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप, नेशनल हेराल्ड मामले में ED की पहली चार्जशीट, कांग्रेस बोली- धमका रहे हैं मोदी और शाह

DU में गर्मी से बचने का देशी तरीका, प्रिसिंपल ने क्लास की दीवारों पर लीपा गोबर, छात्रसंघ अध्यक्ष बोले- अपने ऑफिस का AC हटवा लेंगी मैडम

2 दिन की तेजी से निवेशक हुए मालामाल, 18.42 लाख करोड़ रुपए बढ़ी संपत्ति, किन कंपनियों के शेयरों में रही गिरावट

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को भी होगी सुनवाई, वक्फ कानून पर आज कोई आदेश नहीं

ग्रामीणों ने चिमटे से कुत्ते के दांत तोड़े, 5 लोगों पर पशु क्रूरता का मामला दर्ज

बड़ी खबर, 35 एफडीसी दवाओं के निर्माण और बिक्री पर प्रतिबंध

चाल-चरित्र का दंभ भरने वाली भाजपा ने क्यों नहीं विधायक गोलू शुक्ला के बेटे पर लिया एक्शन?

खरगे ने मोदी सरकार पर निशाना साध कहा, पाप पर पर्दा डालने के लिए कांग्रेस को निशाना बना रही सरकार

अगला लेख