अभयजी की पुस्तक 'अपना इंदौर' के चौथे भाग का लोकार्पण

Webdunia
शनिवार, 21 दिसंबर 2019 (18:55 IST)
इंदौर। वरिष्ठ पत्रकार पद्मश्री अभय छजलानी की पुस्तक 'अपना इंदौर' के चौथे भाग का लोकार्पण वरिष्ठ साहित्यकार प्रयाग शुक्ल ने किया। यह पुस्तक इंदौर के इतिहास और संस्कृति का अहम दस्तावेज है। 
 
इंदौर लिटरेचर फेस्टिवल 2019 में लाभचंद छजलानी प्रकाशन द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक की रूपरेखा बताते हुए वेबदुनिया, डायस्पार्क के फाउंडर चेयरमैन एवं सीईओ श्री विनय छजलानी ने कहा ‍कि अभयजी को इंदौर की नब्ज की पहचान है। 'अपना इंदौर' के सभी भागों में इंदौर का ऐतिहासिक परिचय, विभिन्न शख्सियतों के इंदौर से जुड़े अनुभव शामिल हैं। इनमें दी गई जानकारी तथ्यात्मक होने के साथ ही रोचक भी है।
 
उन्होंने कहा कि इंदौर और नईदुनिया को अलग करके नहीं देख सकते। विनयजी ने कहा कि एक दौर वह भी था जब वेबदुनिया की पहचान भी नईदुनिया से ही होती थी। नईदुनिया को लेकर हर व्यक्ति की यादें हैं चाहे वे अशोक चक्रधर हों, पुष्पा भारती हों या फिर अरुण शौरी हों।   
 
अभयजी के करीबी मित्र डॉ. रमेश बाहेती ने कहा कि अभिमान से परे सौजन्यता और सरलता इनकी विशेषता है। सकारात्मक सोच और इंदौर के प्रति चिंता अभयजी में हमेशा दिखाई देती है। पितृभक्त अभयजी की रग-रग में इंदौर समाया हुआ है। बाबूजी का वाक्य, उनके लिए भगवान का अटल वाक्य होता था।
वरिष्ठ पत्रकार श्रीमती निर्मला भुराड़िया ने अभयजी से जुड़े संस्मरण साझा करते हुए कहा कि वे साइकिल से घूम-घूमकर इंदौर की नब्ज टटोलते थे और 'गुजरता कारवां' नामक कॉलम लिखते थे। आज समाज और देश में अ‍सहिष्णुता देखने को मिल रही और असहमति को गद्दारी समझा जाता है। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता नहीं दिखाई देती, ऐसे में मुझे यह कहने में कतई गुरेज नहीं कि अभयजी के दौर में नईदुनिया में सबको अभिव्यक्ति की आजादी थी। इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजक प्रवीण शर्मा भी मंच पर मौजूद थे।  कार्यक्रम के सूत्रधार संजय पटेल थे। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

बंगाल में भारी बारिश के चलते 12 लोगों की मौत, सीएम ममता ने की संवेदना व्यक्त

सुरक्षा बलों को मिली अहम सफलता, 10 लाख के इनामी आतंकी बासित डार को 3 साथियों के साथ मार गिराया

अगला लेख