इंदौर में भीषण हादसा, खड़े ट्रक में घुसी तेज रफ्तार कार, 6 की मौत

Webdunia
मंगलवार, 23 फ़रवरी 2021 (08:53 IST)
इंदौर। इंदौर में एबी रोड पर देर रात एक तेज रफ्तार कार पेट्रोल पंप के सामने खड़े खाली ट्रक से टकरा गई। इस भीषण हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार 6 लोगों की मौत हो गई।
 
हादसा शहर के तलावली चांदा के पास रात करीब 2 बजे हुआ। कार में सवार 4 लोगों ने दुर्घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया जबकि 1 युवक की अस्पताल में मौत हो गई। 1 युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शवों को कार से निकालने में पुलिस को भारी मशक्कत करना पड़ी। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेज दिया गया है।

टक्कर इतनी भीषण थी कि पिछले हिस्से में घुसते ही डंपर की स्टेपनी का हिस्सा टूट गया और कार का अगला हिस्सा पिछली सीट से जा मिला। कार में सवार छह में से चार युवकों के सिर, हाथ और धड़ तक अलग हो गए। 
 
लसुड़िया पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह भीषण हादसा उस समय हुआ, जब तलावली चांदा क्षेत्र के एक पेट्रोल पम्प के पास सोमवार देर रात सड़क किनारे खड़े ईंधन टैंकर से तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर जा टकराई। दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए और इसमें सवार सभी 6 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
 
मृतकों की पहचान ऋषि पंवार, सूरज, चंद्रभान रघुवंशी, सोनू जाट, सुमित सिंह और देव के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, वे इंदौर के ही रहने वाले थे और बाहरी मांगलिया क्षेत्र से शहर की ओर आ रहे थे।
 
उन्होंने बताया कि सभी 6 शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय भेजा गया है। पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर हादसे की जांच कर रहे हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

बंगाल में भारी बारिश के चलते 12 लोगों की मौत, सीएम ममता ने की संवेदना व्यक्त

सुरक्षा बलों को मिली अहम सफलता, 10 लाख के इनामी आतंकी बासित डार को 3 साथियों के साथ मार गिराया

अगला लेख