मध्‍यप्रदेश के खरगोन में रामनवमी के जुलूस पर पथराव के बाद कर्फ्यू, कई घायल

Webdunia
रविवार, 10 अप्रैल 2022 (20:53 IST)
बड़वानी/ खरगोन। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के सेंधवा और खरगोन जिला मुख्यालय पर आज रामनवमी के जुलूस को लेकर दो पक्षों में विवाद के चलते तनाव की स्थिति निर्मित होने के बाद अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार शाम को बड़वानी जिले के सेंधवा स्थित जोगवाड़ा रोड पर मुख्य जुलूस में शामिल होने जा रहे श्रद्धालुओं की भीड़ पर कथित तौर पर पथराव के बाद भगदड़ मच गई और इसकी प्रतिक्रिया स्वरूप मौसम चौराहे स्थित एक स्थल पर तोड़फोड़ हो गई।

इसी दौरान जय हिंद चौक और क्रांति चौक पर भी दो पक्ष आमने-सामने हो गए, जिसमें सेंधवा के नगर निरीक्षक बलदेव मुजाल्दा और एक अन्य पुलिसकर्मी समेत आधा दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना है। जिला कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा तथा पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला सेंधवा पहुंच गए हैं।

सेंधवा में अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया है। इसी तरह खरगोन के एसडीएम मिलिंद ढोके ने बताया कि जिला मुख्यालय स्थित तालाब चौक पर जुलूस निकलने के पूर्व पथराव के उपरांत पुलिस द्वारा आंसू गैस के गोले छोड़े जाने की जानकारी प्राप्त हुई है।

छिटपुट आगजनी और उपद्रव के भी समाचार है। इसके चलते उक्त क्षेत्र में धारा 144 लगाई गई है। संबंधित और संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर वरिष्ठ अधिकारी लगातार नजर रख रहे हैं। प्रशासन का कहना है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

आतंकियों से खतरा, वैष्णो देवी में नवरात्रों पर सुरक्षा प्रबंध चाक चौबंद का दावा

मोहम्मद यूनुस ने तोड़ा शेख हसीना का सपना

रोज 5 घंटे मोबाइल पर बिता रहे भारतीय, मोबाइल का मायाजाल जकड़ रहा जिंदगी

पुलिस कांस्टेबल का अश्लील वीडियो वायरल, महिला के साथ कार में मना रहा था रंगरैलियां

वित्त वर्ष में शेयर मार्केट ने दिया 5 फीसदी रिटर्न, मार्च में कैसी रही बाजार की चाल?

सभी देखें

नवीनतम

अमित शाह का लालू यादव पर तंज, गायों का चारा भी खा लिया

लॉरेंस बिश्नोई गैंग की सपा नेता तारिक खान को जान से मारने की धमकी

ओडिशा में बड़ा रेल हादसा, कटक में पटरी से उतरी कामाख्‍या एक्सप्रेस

पीएम मोदी बोले, RSS भारत की अमर संस्कृति का वट वृक्ष

आयकर विभाग का इंडिगो पर 944 करोड़ का जुर्माना

अगला लेख