Realme X7 Max 5G हुआ लांच, ट्रिपल रियर कैमरा के साथ ये हैं फीचर्स

Webdunia
सोमवार, 31 मई 2021 (21:38 IST)
Realme X7 Max 5G भारत में लांच हो गया है। फीचर्स की बात करें तो डुअल-सिम (नैनो) रियलमी एक्स7 मैक्स 5जी Android 11 पर आधारित Realme UI 2.0 पर चलता है। इसमें 6.43-इंच का सैमसंग सुपर एमोलेड फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जो 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 360 हर्ट्ज़ टच सैम्पलिंग रेट और 91.7 प्रतिशत स्क्रीन-टू बॉडी रेशियो से लैस आता है।

इसमें पावर के लिए MediaTek Dimensity 1200 प्रोसेसर मिलता है। चिपसेट ARM G77 MC9 जीपीयू और 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है। कीमत की बात करें तो भारत में Realme X7 Max 5G के शुरुआती 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपए है। इसका एक 12GB रैम और 256GB स्टोरेज ऑप्शन भी है, जिसकी कीमत 29,999 रुपए है।
 
Realme ने फोन में स्टेनलैस स्टील वेपोर कूलिंग सिस्टम भी दिया है और कंपनी का दावा है कि यह पारंपरिक कॉपर कूलिंग सिस्टम से 42 प्रतिशत ज्यादा अच्छा है और इसकी कूलिंग क्षमता में 50 प्रतिशत ज्यादा। नया फोन IPX4 वॉटर-रेसिस्टेंट रेटिंग के साथ आता है।
 
स्मार्टफोन एस्ट्रॉयड ब्लैक, मर्करी सिल्वर और मिल्की वे कलर ऑप्शन में आता है। फोन की बैटरी 4,500 एमएएच की है, जो 50W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है, लेकिन बॉक्स में 65W आउटपुट सपोर्ट करने वाला अडेप्टर मिलता है। 
 
कैमरे की बात करें तो फोटोग्राफी के लिए Realme X7 Max 5G फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें f/1.8 लेंस के साथ 64 मेगापिक्सल का Sony IMX682 प्राइमरी सेंसर मिलता है। सेकंडरी कैमरा f/2.3 अपर्चर और 119 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू से लैस 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है और तीसरा कैमरा f/2.4 अपर्चर से लैस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में f/2.5 लेंस के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
 
नया एक्स7 मैक्स डुअल मोड 5जी, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, 3.5mm हेडफोन जैक और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स स्मार्टफोन में हैं। सेंसर में जियोमैग्नेटिक सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, जायरोस्कोप और एक्सेलेरोमीटर शामिल हैं।

इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मौजूद है। इस फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर, डुअल-माइक रिडक्शन, डॉल्बी ऑडियो और हाई-रिजॉल्यूशन ऑडियो सपोर्ट शामिल है। नए स्मार्टफोन के अलावा, रियलमी ने Smart TV 4K भी लॉन्च किया है, जो 43-इंच और 50-इंच स्क्रीन साइज़ में आता है और डॉल्बी विज़न और डॉल्बी एटमॉस जैसे फीचर्स सपोर्ट करता है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Gold Prices : शादी सीजन में सोने ने फिर बढ़ाई टेंशन, 84000 के करीब पहुंचा, चांदी भी चमकी

Uttar Pradesh Assembly by-election Results : UP की 9 विधानसभा सीटों के उपचुनाव परिणाम, हेराफेरी के आरोपों के बीच योगी सरकार पर कितना असर

PM मोदी गुयाना क्यों गए? जानिए भारत को कैसे होगा फायदा

महाराष्ट्र में पवार परिवार की पावर से बनेगी नई सरकार?

पोस्‍टमार्टम और डीप फ्रीजर में ढाई घंटे रखने के बाद भी चिता पर जिंदा हो गया शख्‍स, राजस्‍थान में कैसे हुआ ये चमत्‍कार

सभी देखें

नवीनतम

टमाटर अब नहीं होगा महंगा, जनता को मिलेगी राहत, सरकार ने बनाया यह प्लान

Wayanad bypolls: मतगणना के दौरान प्रियंका गांधी पर होंगी सभी की निगाहें, व्यापक तैयारियां

Manipur: मणिपुर में जातीय हिंसा में 258 लोग मारे गए, 32 लोग गिरफ्तार

LIVE: नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड के लिए की पर्यवेक्षकों की नियुक्ति

बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में 26वीं गिरफ्तारी, शूटर्स को ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने वाला अकोला से गिरफ्‍तार

अगला लेख