इंदौर में 11 दिसंबर को नेहरू स्टेडियम के 10 कमरों में होगा मतगणना का कार्य

Webdunia
शनिवार, 1 दिसंबर 2018 (00:11 IST)
इंदौर। इंदौर जिले में विधानसभा चुनाव के लिए हुए मतदान की मतों की गणना 11 दिसंबर को नेहरू स्टेडियम के 10 कमरों में की जाएगी। मतगणना ठीक सुबह 8 बजे प्रारंभ होगी। मतगणना की व्यापक तैयारियां जारी हैं और मतगणना दलों के गठन की प्रक्रिया भी प्रांरभ कर दी गई हैं।
 
 
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत वरवड़े ने बताया कि मतदान में प्रयुक्त की गई ईवीएम तथा वीवीपेट और डाक मतपत्र कड़े सुरक्षा प्रबंधों के साथ नेहरू स्टेडियम में बनाए गए स्ट्रांग रूम में रखें गए हैं। उन्होंने बताया कि पारदर्शी रूप से मतों की गणना के लिए व्यापक इंतजाम किए जा रहें हैं। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार तैयारियों की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया जा रहा हैं। 
 
प्रारंभिक रूप से तय किया गया है कि नेहरू स्टेडियम में 10 कमरों में विधानसभा क्षेत्रवार मतगणना होगी। आठ विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गणना एक-एक कमरों में तथा राऊ विधानसभा क्षेत्र के मतों की गणना दो कमरों में होगी। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के मतों की गणना के लिए 14-14 टेबलें लगाई जाएगी। इन टेबलों पर एक सुपरवाइजर तथा एक मतगणना सहायक रहेगा। हर टेबल के लिए माइक्रो आवजर्बर भी रहेगें। इस तरह प्रत्एक टेबल के लिए तीन-तीन कर्मचारी रहेगें। मतगणना दलों के गठन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई हैं।
 
मतगणना के लिए नियुक्त कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। डाक मतपत्रों की गणना के लिए अलग से टेबलें लगाई जाएगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र देपालपुर में 22 राउंड में मतों की गणना की जाएगी। इसी तरह इंदौर-एक में 30 राउंड, इंदौर-दो में 29 राउंड, इंदौर-तीन में 19 राउंड, इंदौर-चार में 23 राउंड, इंदौर-पांच में 32 राउंड, महू में 23 राउंड, राऊ में 26 राउंड, सांवेर में 23 राउंड में मतों की गणना होगी।
 
मतगणना के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने पारदर्शी, निष्पक्ष और स्वतंत्र नीति तैयार की है। यह भी तय किया गया है कि प्रशासकीय तंत्र से कोई चूक न हो इसके लिए सभी जिलों में बेहतर और पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। 
 
उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. रजनीश श्रीवास्तव ने बताया है कि वोट गिनने में जिस अमले को तैनात किया जाएगा, उसकी निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए कर्मचारियों का रेंडमली चयन किया जाएगा। इस तरीके (रेंडमाइजेशन) के चलते किसी कर्मचारी को आखिरी समय तक यह मालूम नहीं हो सकेगा कि उसकी ड्यूटी किस टेबल पर लगेगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

अमेठी में इस बार आसान नहीं है केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की राह

PM मोदी बोले- सामाजिक और धार्मिक संगठनों को धमका रहीं ममता बनर्जी, TMC लांघ रही शालीनता की हदें

प्रधानमंत्री मोदी बोले- माओवादियों की भाषा बोल रहे हैं राहुल गांधी

टूरिस्टों पर हमले से चिंता में कश्मीरी, पाकिस्तान को रास नहीं आ रही पर्यटकों की बाढ़

प्रयागराज में राहुल और अखिलेश की जनसभा में बेकाबू हुई भीड़, बैरिकेडिंग तोड़ मंच पर चढ़ने लगे लोग

आराध्‍य चतुर्वेदी ने 12वीं CBSE परीक्षा में हासिल किए 94.8% अंक

अगला लेख