राहुल गांधी के 'कन्फ्यूजन' से कांग्रेस बैकफुट पर, शिवराज के बेटे ने किया मुकदमा

Webdunia
मंगलवार, 30 अक्टूबर 2018 (14:09 IST)
मध्यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के पुत्र कार्तिकेय का नाम पनापा पेपर लीक मामल में घसीटने के कारण कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मुश्किल में फंस गए हैं। इस मामले में राहुल ने अपनी गलती तो मानी है, लेकिन शिवराज माफी पर अड़े हैं। इस बीच, कार्तिकेय ने उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर कर दिया है।इस मामले के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर हैशटेग #ShivrajSuesRahul ट्रेंड कर रहा था। 
 
हालांकि राहुल गांधी ने अपने इस बयान पर सफाई पेश करते हुए कहा कि वे कन्फ्यूज हो गए थे। उन्होंने गलती से छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमनसिंह के बेटे के स्थान पर शिवराज के बेटे का नाम ले लिया। राहुल की इस गड़बड़ी से कांग्रेस बैकफुट पर आ गई है। शिवराजसिंह चौहान ने इस बयान पर नाराजगी जाहिर ‍की है। 
राहुल गांधी माफी मांगें : राहुल गांधी द्वारा अपने बयान पर सफाई देने के बावजूद चौहान ने कहा कि गांधी को इस मामले में माफी मांगना ही चाहिए। चौहान ने कहा कि कांग्रेस के नेता रोज उन पर आरोप लगाते रहते हैं। कोई छोटा नेता ऐसा करता तो अलग बात होती, लेकिन अब तो पार्टी का अध्यक्ष बिना सोचे-समझे या सोच-समझकर ऐसा कर रहा है। उन्होंने कहा कि उनका बेटा तो राजनीति में भी नहीं है।
 
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस को राजनीति में इतने घटिया स्तर पर नहीं आना चाहिए। पार्टी उनके विरोध में अंधी हो गई है। उन्होंने कहा कि हम सबका सम्मान करते हुए मर्यादा रखते हैं, लेकिन अब तो गांधी ने उनके बेटे का नाम पनामा पेपर्स में आया है कहकर, सारी हदें पार कर दी हैं। गांधी को उनसे माफी मांगना चाहिए। अगर गांधी ऐसा करते हैं तो वे मानहानि का दावा दायर करने के अपने कदम के बारे में विचार करेंगे।
  
उल्लेखनीय है कि देर रात सोशल मीडिया पर पैंतीस सैकंड का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें गांधी कह रहे हैं कि पनामा पेपर्स मामले में 'मामा जी के बेटे' का नाम सामने आया है। 'चीफ मिनिस्टर के बेटे' का नाम पनामा पेपर्स में निकलता है, तो भी कोई कार्रवाई नहीं हुई, जबकि पाकिस्तान जैसे देश में ऐसे लोगों को जेल में डाल दिया जाता है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Gold Prices : शादी सीजन में सोने ने फिर बढ़ाई टेंशन, 84000 के करीब पहुंचा, चांदी भी चमकी

Uttar Pradesh Assembly by-election Results : UP की 9 विधानसभा सीटों के उपचुनाव परिणाम, हेराफेरी के आरोपों के बीच योगी सरकार पर कितना असर

PM मोदी गुयाना क्यों गए? जानिए भारत को कैसे होगा फायदा

महाराष्ट्र में पवार परिवार की पावर से बनेगी नई सरकार?

पोस्‍टमार्टम और डीप फ्रीजर में ढाई घंटे रखने के बाद भी चिता पर जिंदा हो गया शख्‍स, राजस्‍थान में कैसे हुआ ये चमत्‍कार

सभी देखें

नवीनतम

Election Results : कुछ ही घंटों में महाराष्ट्र और झारंखड पर जनता का फैसला, सत्ता की कुर्सी पर कौन होगा विराजमान

LG ने की आतिशी की तारीफ, कहा- केजरीवाल से 1000 गुना बेहतर हैं दिल्ली CM

टमाटर अब नहीं होगा महंगा, जनता को मिलेगी राहत, सरकार ने बनाया यह प्लान

Wayanad bypolls: मतगणना के दौरान प्रियंका गांधी पर होंगी सभी की निगाहें, व्यापक तैयारियां

Manipur: मणिपुर में जातीय हिंसा में 258 लोग मारे गए, 32 लोग गिरफ्तार

अगला लेख