ATM ठगी के जुर्म में यूक्रेन के 2 नागरिक गिरफ्तार, 137 नकली एटीएम कार्ड बरामद

Webdunia
शुक्रवार, 22 नवंबर 2019 (23:55 IST)
नई दिल्ली। यूक्रेन के 2 नागरिकों को एटीएम कार्ड की क्लोनिंग कर लोगों को ठगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि उनके पास से कुल 137 नकली एटीएम कार्ड, नकद 4,05,500 रुपए और कार्डों की क्रम संख्या और उनके पासवर्ड वाली 4 पर्चियां बरामद की गई हैं।

उन्होंने कहा कि आरोपियों की पहचान माईखेलो लुकियानो (26) और मैक्सिम डोरोफिव (30) के रूप में हुई। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) समीर शर्मा ने कहा, बुधवार को हमें टैगोर गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास एक एटीएम पर कुछ विदेशी नागरिकों द्वारा संदिग्ध लेनदेन की जानकारी मिली। कार्रवाई करने पर उनमें से 2 को गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि वे अपने अन्य 4 साथियों के साथ यूक्रेन से अलग-अलग देशों के एटीएम कार्ड की जानकारी चुराकर भागे थे। बाद में उन्होंने होटल और गिफ्ट कार्ड में इस्तेमाल किए जाने वाले प्लास्टिक पर उन कार्डों का क्लोन बना लिया।

अधिकारी ने बताया कि पर्याप्त जानकारी इकठ्ठी कर क्लोनिंग करने के बाद यह गिरोह पर्यटक वीजा पर विभिन्न देशों में नकदी निकालने के लिए जाता था। नकदी निकालने के बाद वे स्थानीय मुद्रा को डॉलर या यूरो में बदलकर अपने देश लौट जाते थे। यह गिरोह भारत में 9 नवंबर को आया। ये लोग भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम से नकदी निकाल रहे थे। यह इस गिरोह की छठी भारतीय यात्रा थी।

पुलिस ने बताया कि वे अलग-अलग होटलों में रुकते थे और पास के भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम से पैसे निकालते थे। वे आव्रजन प्रक्रिया से गुजरते समय अपने शरीर में पैसे छिपाकर रखते थे। पुलिस उनके बाकी साथियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है। पुलिस का कहना है कि क्लोन किए गए कार्डों से संबंधित जानकारी के स्रोत का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

मेरठ में ममता बनर्जी के पुतला दहन को लेकर हंगामा, महिलाओं ने दारोगा की टोपी उछाली और पुलिस को दिखाई चूड़ियां

एक मंदिर, एक श्मशान... RSS प्रमुख मोहन भागवत ने क्‍यों किया यह आह्वान?

सास-दामाद के बाद अब समधन और समधी की Love Story वायरल

Nishikant Dubey पर एक्शन की मांग, अवमानना की कार्रवाई के लिए अटॉर्नी जनरल को चिट्ठी, Supreme Court को लेकर दिया था बयान

कौन हैं दिल्ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल के दामाद, क्या करते हैं काम और कैसे हुई हर्षिता से मुलाकात

सभी देखें

नवीनतम

कौन बनेगा वेटिकन का अगला पोप? यह 7 नाम हैं सबसे आगे

धोखाधड़ी मामले में पूजा खेडकर को 2 मई को दिल्ली पुलिस के समक्ष पेश होने का निर्देश, जानें क्या है मामला

सिविल सेवा दिवस के अवसर पर बोले मोदी, केंद्र सरकार की नीतियां तय करेंगी भारत के 1000 वर्ष का भविष्य

कैथोलिक धर्मगुरु पोप फ्रांसिस का निधन, कैसे चुना जाएगा नया पोप, क्या है प्रक्रिया

LIVE: ईसाई समाज के शीर्ष धर्मगुरु पोप जॉन पॉल का निधन

अगला लेख