विमान हादसे में जान गंवाने वाले वायुसेना अधिकारी का अंतिम संस्कार

Webdunia
शुक्रवार, 1 मार्च 2019 (15:03 IST)
चंडीगढ़। जम्मू और कश्मीर के बडगाम जिले में एक हेलीकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले स्क्वाड्रन लीडर सिद्धार्थ वशिष्ठ का पूरे सैन्य सम्मान के साथ शुक्रवार को यहां अंतिम संस्कार किया गया।
 
अधिकारी का पार्थिव शरीर बृहस्पतिवार को विमान से यहां वायुसेना स्टेशन लाया गया था। उनकी पार्थिव देह को वायुसेना वाहन से यहां सेक्टर 44 स्थित उनके आवास से श्मशान घाट लाया गया। 
 
वशिष्ठ की पत्नी स्क्वाड्रन लीडर आरती ने अंतिम संस्कार से पहले अपने पति को श्रद्धांजलि दी। आरती ने वर्दी पहनकर अपने पति को श्रद्धांजलि दी। सिद्धार्थ वशिष्ठ के पिता ने उन्हें मुखाग्नि दी। वायु सेना ने अधिकारी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे बल एवं नागरिक प्रशासक के अधिकारियों समेत बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी में वशिष्ठ को बंदूक की सलामी दी। चंडीगढ़ भाजपा अध्यक्ष संजय टंडन और हरियाणा के मंत्री नायब सैनी भी इस दौरान मौजूद थे।
 
वशिष्ठ (31) और उनके परिवार की पिछली तीन पीढ़ियों ने सशस्त्र बलों के लिए सेवाएं दी हैं। वह 2010 में वायुसेना में शामिल हुए थे और पिछले महीने केरल में आई बाढ़ के दौरान बचाव अभियान में उनकी भूमिका के लिए उन्हें सम्मानित किया गया था।
 
जम्मू और कश्मीर के बडगाम जिले में बुधवार को वायुसेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में विमान के दोनों चालक और विमान में सवार चार अन्य लोग घायल हो गए थे। हादसे में एक स्थानीय नागरिक की भी मौत हो गई थी।  (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख