भाजपा का पलटवार, क्या किंगफिशर गांधी परिवार की संपत्ति थी

Webdunia
गुरुवार, 13 सितम्बर 2018 (17:11 IST)
नई दिल्ली। भाजपा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि मनमोहनसिंह सरकार के समय किंगफिशर एयरलाइंस को जिस तरह से तमाम नाजायज सहूलियतें दीं गईं, उससे लगता है कि किंगफिशर एयरलाइंस दरअसल गांधी परिवार की कंपनी थी। माल्या को एक प्रॉक्सी के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था।
 
भाजपा प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा ने कहा कि गांधी किंगफिशर एयरलाइंस के मालिक विजय माल्या को लेकर बैकफुट पर हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि एयरलाइंस गांधी परिवार की ही थी, जिसे माल्या के प्रॉक्सी के माध्यम से चलाया जाता था। उन्होंने कहा कि गांधी परिवार हमेशा किंगफिशर एयरलाइंस में यात्रा करता था और उनकी सीटों को मुफ्त में ही बिजनेस क्लास में परिवर्तित किया जाता था।
 
डॉ. पात्रा ने कई दस्तावेज पेश किए और दावा किया कि भारतीय रिजर्व बैंक और भारतीय स्टेट बैंक के बीच पत्राचार से साबित हो गया है कि सभी नियमों को दरकिनार करके माल्या के लिए बैंकों की तिजोरियां खोल दीं गई थीं।
 
उन्होंने कहा कि लोन रिस्ट्रक्चरिंग के नाम पर उनके डूबे हुए कर्ज़ को छिपाया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि किंगफिशर के मालिक प्रधानमंत्री कार्यालय एवं वित्त मंत्रालय में बैठकर बैंकों पर ऋण देने के लिए दबाव डलवाने में कामयाब रहे।
 
उन्होंने कहा कि गांधी को बताना चाहिए कि आखिर किंगफिशर एयरलाइंस से उनका क्या रिश्ता रहा है। आखिर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह उनकी किस प्रकार से मदद करते रहे। प्रधानमंत्री के सचिव टीकेए नायर दौड़-दौड़ कर उनकी मदद करते रहे। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Heatwave In India: भीषण गर्मी से झुलस रहा उत्तर भारत, पारा 50 के पार

मणिशंकर अय्यर ने क्या गलती की, मांगनी पड़ी माफी

नवाज शरीफ की जुबां पर 25 साल बाद आया सच, भारत के साथ यूं किया धोखा

Indore: मुकदमा खारिज किए जाने से नाखुश वादी ने न्यायाधीश की ओर जूतों की माला फेंकी

क्या मोदी सरकार 3.0 में रविवार के दिन छुट्‍टी नहीं रहेगी?

Severe heat in Rajasthan: राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

Chhattisgarh: सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में 2 नक्सली ढेर, हथियार और सामान बरामद

भारतीय शान्तिरक्षक मेजर राधिका सेन 2023 ‘लैंगिक सैन्य पैरोकार’ पुरस्कार की विजेता

मथुरापुर में PM मोदी बोले, मठों पर हमला कर रहे हैं TMC के गुंडे

MP नर्सिंग घोटाले में 100 से अधिक अफसरों पर कार्रवाई की तलवार, रिश्वतखोर इंस्पेक्टर बर्खास्त

अगला लेख