Sushant Singh case : CBI ने रिया चक्रवर्ती से 10 घंटे से अधिक समय तक की कड़ी पूछताछ

Webdunia
शनिवार, 29 अगस्त 2020 (01:49 IST)
मुंबई। केन्द्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को आत्महत्या के लिए उकसाने की आरोपी अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) से शुक्रवार को यहां 10 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की। एक अधिकारी ने बताया कि पहली बार CBI के सामने पेश हुईं रिया रात 9 बजे के बाद सांताक्रूज में डीआरडीओ अतिथि गृह से रवाना हुईं।
ALSO READ: सुशांत केस में रिया चक्रवर्ती से पूछताछ करने वाली CBI टीम की दबंग SP नुपुर प्रसाद
अधिकारी ने कहा कि उन्हें दोबारा पेश होने के लिए कहा गया है। अभी तक इसका खुलासा नहीं हुआ है कि सीबीआई के पास सवालों की जो लंबी फेहरिस्त थी, उसका रिया चक्रवर्ती ने क्या जवाब दिए हैं। यही कारण है कि उन्हें दोबारा सीबीआई के सामने हाजिर होना पड़ेगा।
ALSO READ: सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने दिया रिया चक्रवर्ती के आरोपों का जवाब, बोलीं- ऊपर वाला सब देख रहा है
इससे पहले रिया सुबह करीब 10 बजकर 40 मिनट पर अपने घर से अतिथि गृह के लिए निकली थीं, जहां सीबीआई की टीम ठहरी हुई है। रिया से पहले, सुशांत के फ्लैट में दिवंगत अभिनेता के साथ रहने वाले सिद्धार्थ पिठानी और मैनेजर सैमुअल मिरांडा डीआरडीओ अतिथि गृह पहुंच चुके थे।
अधिकारी ने बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि केन्द्रीय एजेंसी के पुलिस अधीक्षक (SP) रैंक के अधिकारी ने सुशांत सिंह राजपूत मामले के विभिन्न पहलुओं पर अभिनेत्री से पूछताछ की।
ALSO READ: सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने रिया चक्रवर्ती पर लगाए गंभीर आरोप, बोले- मेरे बेटे को देती थी जहर
उन्होंने बताया कि पिठानी को दोपहर में सीबीआई के अधिकारी डीआरडीओ अतिथि गृह परिसर से ले गए थे। ऐसा माना जा रहा है कि उन्हें बांद्रा कुर्ला परिसर में सीबीआई कार्यालय ले जाया गया था और शाम लगभग साढ़े सात बजे उन्हें वापस लाया गया।
 
सीबीआई की टीम सुशांत मौत मामले की जांच के लिए बीते 8 दिन से शहर में है। गुरुवार को उसने रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती का बयान दर्ज किया था। सीबीआई अब तक पिठानी, रसोइये नीरज सिंह और घरेलू सहायक दीपेश सावंत समेत कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है।
ALSO READ: सुशांत सिंह राजपूत केस में आया ड्रग एंगल, रिया चक्रवर्ती को भेजा गया मैसेज- चाय, कॉफी या पानी में 4 बूंद डालो और उसे...
एजेंसी ने राजपूत के चार्टर्ड अकाउंटेंट संदीप श्रीधर और अकाउंटेंट रजत मेवाती के बयान भी दर्ज किए हैं। सीबीआई के मामले की जांच का जिम्मा संभालने से पहले मुंबई पुलिस ने राजपूत आत्महत्या के सिलसिले में रिया चक्रवर्ती का बयान दर्ज किया था। गौरतलब है कि 34 वर्षीय अभिनेता का शव 14 जून को बांद्रा स्थित उनके फ्लैट में फंदे से लटका हुआ मिला था। 
ALSO READ: लगातार फ्लॉप फिल्में करने के बाद भी रिया चक्रवर्ती ने कैसे बनाई करोड़ों की प्रॉपर्टी? जीती हैं बेहद ग्लैमरस लाइफ

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: कुछ ही देर में एकनाथ शिंदे की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कर सकते हैं बड़ा ऐलान

इंदौर में गुजरात के उर्विल पटेल ने सबसे तेज शतक का ऋषभ पंत का भारतीय रिकॉर्ड तोड़ा

अडाणी मामले में विपक्ष का हंगामा, नहीं चली संसद

महाराष्ट्र में प्रसव पीड़ा से जूझ रही महिला की एम्बुलेंस में मौत

एकलिंगनाथजी मंदिर पहुंचे विश्वराज सिंह मेवाड़, पूरी की शोक भंग करने की रस्म

अगला लेख