IT Rules को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने मंत्रालय को नोटिस जारी कर 13 सितंबर तक मांगा जवाब

Webdunia
गुरुवार, 22 जुलाई 2021 (14:28 IST)
मुख्य बिंदु
  • आईटी नियमों को लेकर मंत्रालय को नोटिस जारी
  • वकील उदय बेदी ने याचिका दायर की
  • निजता के अधिकार का घोर उल्लंघन बताया
नई दिल्‍ली। नए आईटी नियमों को चुनौती देने के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने आईटी मंत्रालय को नोटिस जारी किया है। वकील उदय बेदी की याचिका पर मुख्य न्यायाधीश डीएन पटेल और न्यायमूर्ति ज्योति सिंह की पीठ ने केंद्र को नोटिस जारी किया। इसमें दावा किया गया है कि नए आईटी नियम असंवैधानिक हैं और ये लोकतंत्र के मूल सिद्धांतों के विपरीत हैं। केंद्र को शपथपत्र दायर करने के लिए समय देते हुए अदालत ने 13 सितंबर तक जवाब मांगा है।

ALSO READ: BSP विधायक रामबाई को SC का झटका, पति की जमानत खारिज
 
दिल्ली हाईकोर्ट में वकील उदय बेदी द्वारा दायर याचिका दायर की है जिसमें कहा गया कि व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया बिचौलियों के उपयोगकर्ताओं की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और गोपनीयता के मौलिक अधिकारों की कथित रूप से अवहेलना करने के लिए नए सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) नियमों को चुनौती देती है।

ALSO READ: अमेरिका, फ्रांस और यूके से अधिक भारत में स्टेम महिला स्नातक
 
याचिका में कहा गया है कि नियमों का हवाला देते हुए कहा गया कि आईटी कानून के तहत अत्यधिक शक्तियां देकर लोकतंत्र के मूल सिद्धांतों के विरोधी नियमों ने सोशल मीडिया मंचों को अपने उपयोगकर्ताओं पर लगातार नजर रखने की अनुमति दी है, जो निजता के अधिकार का उल्लंघन है। याचिका में कहा गया है कि नियमों के तहत भले ही व्यक्ति नियमों के उल्लंघन के लिए किसी जांच के दायरे में नहीं हो, इसके बावजूद मध्यस्थ को बिना किसी औचित्य के उसका डेटा रखना होगा, जो उपयोगकर्ता के निजता के अधिकार का घोर उल्लंघन है।
 
अपनी याचिका में बेदी ने कहा कि शिकायत अधिकारी और/या मुख्य अनुपालन अधिकारी के निर्णय के खिलाफ नियमों के तहत कोई अपीली प्रक्रिया मुहैया नहीं कराई गई है और नागरिकों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को प्रतिबंधित करने के व्यापक अधिकार निजी व्यक्तियों के हाथों में सौंप दिए गए हैं, जो आश्चर्यजनक और पूरी तरह अनुचित है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

शिवपुरी कलेक्टर कार्यालय में भीषण आग, कई विभागों के दस्तावेज जलकर खाक

UP Lok Sabha Election : बृजभूषण के बेटे को लेकर कांग्रेस ने PM मोदी पर साधा निशाना, लगाया यह आरोप...

50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हुआ Motorola Edge 50 Fusion, जानिए क्या है कीमत

कितनी मालदार हैं स्वाति मालीवाल, जिनकी वजह से ‘आप’ में आया भूचाल?

Lok Sabha Election : हिमाचल में कंगना और विक्रमादित्य के बीच होगा कड़ा मुकाबला, दोनों ने किया आक्रामक अंदाज में प्रचार

अगला लेख