जम्मू के सुंजवां में CISF की बस पर हमले के बाद मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर, एक जवान शहीद

सुरेश एस डुग्गर
शुक्रवार, 22 अप्रैल 2022 (08:43 IST)
जम्मू। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जम्मू दौरे से दो दिन पहले जम्मू के सुंजवां सैन्य इलाके के पास हुई मुठभेड़ में 2 आतंकी मारे गए हैं। जम्मू झोन के एडीजीपी मुकेश कुमार ने आतंकियों को मार गिराने की पुष्‍टि की।
 
यह मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब आतंकियों ने सीआईएसएफ के 15 जवानों को ड्यूटी पर ले जा रही बस पर हमला बोला था। इस हमले में सीआईएसएफ का एक एएसआई भी शहीद हो गया तथा 11 अन्य जवान जख्मी हो गए। इस बीच बारामुल्ला में गुरुवार सुबह से चल रही मुठभेड़ में आज तड़के एक और आतंकी को ढेर कर दिए जाने के साथ ही मारे गए आतंकियों की संख्या बढ़ कर चार हो गई है।
 
पुलिस ने बताया कि आतंकियों ने यह हमला सुबह सवा चार बजे के करीब बजे सुंजवां के जलालाबाद क्षेत्र में चड्डा कैंप के पास हुआ। सीआईएसएफ के 15 जवानों को लेकर बस जैसे ही कैंप से निकली थी, पास छुपे आतंकियों ने हमला बोल दिया। इसके बाद आतंकी एक घर में जा छुपे और उनसे आरंभ हुई मुठभेड़ समाचार भिजवाए जाने तक जारी थी। मुठभेड़ में दो आतंकियों के मारे जाने की खबर है पर इसकी आधिकारिक पुष्टि पुलिस ने अभी तक नहीं की थी।
 
सुंजवां में पिछले 19 सालों में यह दूसरा आतंकी हमला था। इससे पहले 28 जून 2003 और 18 फरवरी 2018 में दो बार आतंकियों ने सुंजवां में स्थित ब्रिगेड मुख्यालय पर हमले बोले थे जिनमें कुल 30 लोग मारे गए थे जिनमें 21 जवान भी शामिल थे।
 
सुंजवां में जारी मुठभेड़ के उपरांत जम्मू शहर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। शहर के भीतरी एवं बाहरी क्षेत्रों में स्थित नाकों से हर गुजरने वाले वाहनों की तलाशी ली जा रही है।
 
मुठभेड़ में 11 घायल जवानों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। इनकी पहचान हैड कांस्टैबल बलराज निवासी बलोट कठुआ, एसपीओ साहिल शर्मा निवासी ज्यौड़ियां अखनूर, हैड कांस्टेबल प्रमोद पात्रा निवासी ओडिशा, सीआईएसएफ का कांस्टेबल आमिर सोरना निवासी असम और सीआईएसएफ कांस्टेबल बिट्टल के रूप में हुई है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सुहागरात मना रहे थे दूल्हा-दुल्हन, सुबह मिली दोनों की लाश, परिवार में मचा हड़कंप

Ranya Rao : कोर्ट में रो पड़ीं एक्ट्रेस रान्या राव, मानसिक उत्पीड़न का लगाया आरोप, कहा- DRI अधिकारियों ने दीं गालियां

महाकुंभ में स्नान के लिए उपयुक्त था गंगा जल, सरकार ने लोकसभा में कहा

रंग बेचने वाले मुस्‍लिमों को रंग लग जाए तो बुरा नहीं मानना चाहिए, बिहार के भाजपा विधायक के बयान पर रार

राज ठाकरे ने उड़ाया संगम स्नान करने वालों का मजाक, कहा- मैंने तो गंगा जल को छुआ भी नहीं

सभी देखें

नवीनतम

RSS नेता दत्तात्रेय होसबोले बोले, देश का नाम भारत है तो इंडिया क्यों कहा जाए?

रूस में यूक्रेन का बड़ा ड्रोन अटैक, 337 यूक्रेनी ड्रोन ढेर

weather update : इन राज्यों में बढ़ी गर्मी, गुजरात से महाराष्‍ट्र तक लू का अलर्ट

योगी के मंत्री बोले, जिसे होली के रंग से बचना है, हिजाब पहन लें

मॉरीशस में पीएम मोदी का जोरदार स्वागत, गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, स्वागत में पहुंचे 34 मंत्री

अगला लेख