8 दिसंबर के भारत बंद को सफल बनाने के लिए किसान संगठनों ने की अपील

विकास सिंह
सोमवार, 7 दिसंबर 2020 (13:05 IST)
नए कृषि कानून को वापस लेने की मांग को लेकर किसान संगठनों के कल यानि 8 दिसंबर को होने वाले भारत बंद को लेकर तैयारियां तेज हो गई है। दिल्ली में आंदोलन स्थल सिंघु बॉर्डर पर किसान संगठनों की एक बड़ी बैठक में बंद को सफल बनाने की रणनीति तैयार की गई। 

किसान आंदोलन का नेतृत्व कर रही ही अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति (AIKCC) ने मंगलवार (8 दिसंबर) को होने वाले भारत बंद की सफलता के लिए सभी लोगों से इसमें बढ़चढ़ कर भाग लेने की अपील की है। एआईकेएसीसी ने व्यापार संघों से भी बंद में भाग लेने की अपील की। 
ALSO READ: EXCLUSIVE: सरकार से बातचीत फेल हुई तो संसद पर कब्जा करेगा किसान,किसान मजदूर महासंघ के अध्यक्ष शिवकुमार शर्मा की बड़ी चेतावनी
भारत बंद के दौरान एआईकेसीसी ने राज्यों में विरोध सभाओं और चक्का जाम तेज करने का निर्णय लिया। बंद के दौरान तहसीलों को ब्लॉक स्तर पर भी धरने दिए जाएंगे। इसके बाद विभिन्न राज्यों की राजधानियों में आए केसीसी के नेतृत्व में बड़ी-बड़ी रैलियां निकाली जाएगी।

एआईकेएसीसी ने व्यापारी संघों,औद्योगिक मजदूरों, सरकारी क्षेत्र की यूनियनों,छात्र युवाओं,महिलाओं,सभी कामकारी लोगों से अपील की है कि वह भारत बंद को सफल बनाएं। जिस तरह से खेती में हस्तक्षेप बढ़ने से किसान बर्बाद हो जाएंगे उसी तरह से हम देख रहे हैं कि ऑनलाइन व्यापार के बढ़ने से कारपोरेट ने छोटे व्यापारियों को बर्बाद करना शुरू कर दिया है।
ALSO READ: EXCLUSIVE:सरकार के साथ बैठक में कृषि कानून की गलतियों को रखेंगे सामने,बोलीं मेधा पाटकर,किसानों को बांटने और तोड़ने की कोशिश में सरकार
पूर्व विधायक और किसान संघर्ष समिति के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. सुनीलम ने कहा कि आज दिल्ली को पांच लाख किसानों ने बारह दिन से घेर रखा है। केंद्र सरकार के साथ पांच बार की बेनतीजा बातचीत हो चुकी है। अब किसान कानून रद्द कराने के कम पर कोई समझौता करने को तैयार नहीं है।

एआईकेएसीसी ने साफ किया हैं कि अब बीच का कोई भी समझौता संभव नहीं है। सरकार से अपील की कि वह तुरंत 3 खेती के कानून को बिजली बिल 2020 को वापस ले। एआईकेएसीसी कने स्पष्ट किया कि इन तीन खेती के कानून में किसानों के कल्याण की कोई बात नहीं है यह कारपोरेट द्वारा खेती पर नियंत्रण की रक्षा करते हैं। अतः इन को रद्द किया जाना एकमात्र समाधान है।
ALSO READ: भाजपा सांसद सनी देओल ने कहा- मैं हमेशा किसानों के साथ खड़ा रहूंगा
एआईकेएसीसी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने कहा है कि भारत सरकार खेती में कारपोरेट के विकास करना चाहती है जिसका असर होगा कि कारपोरेट के मुनाफे में तेज वृद्धि होगी और किसान पूरी तरह से बर्बाद हो जाएंगे। यही कारण है कि सरकार वार्ता के दौरान मुख्य सवाल पर इधर-उधर झांक रही है और 3 कानूनों को रद्द करने के लिए तैयार नहीं है।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सुहागरात मना रहे थे दूल्हा-दुल्हन, सुबह मिली दोनों की लाश, परिवार में मचा हड़कंप

Ranya Rao : कोर्ट में रो पड़ीं एक्ट्रेस रान्या राव, मानसिक उत्पीड़न का लगाया आरोप, कहा- DRI अधिकारियों ने दीं गालियां

महाकुंभ में स्नान के लिए उपयुक्त था गंगा जल, सरकार ने लोकसभा में कहा

रंग बेचने वाले मुस्‍लिमों को रंग लग जाए तो बुरा नहीं मानना चाहिए, बिहार के भाजपा विधायक के बयान पर रार

राज ठाकरे ने उड़ाया संगम स्नान करने वालों का मजाक, कहा- मैंने तो गंगा जल को छुआ भी नहीं

सभी देखें

नवीनतम

मणिपुर में सड़क दुर्घटना में BSF के 3 जवानों की मौत, 13 अन्य जवान घायल

राहुल पर पात्रा की टिप्पणी को लेकर लोकसभा में हंगामा, बाद में भाजपा सांसद ने अपने शब्द वापस लिए

Pakistan के हिन्दू समूह ने मुल्तान के प्राचीन मंदिर में होली मनाने के लिए सुरक्षा की मांग की

पीएम मोदी ने मॉरीशस के अपने समकक्ष रामगुलाम और उनकी पत्नी वीणा को प्रदान किए ओसीआई कार्ड

TRAI News : दूरसंचार ग्राहकों की संख्या दिसंबर में बढ़कर 118.99 करोड़ पहुंची, Jio टॉप पर

अगला लेख