दर युक्तिकरण पर मंत्रिसमूह ने GST परिषद को रिपोर्ट सौंपना टाला

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 21 दिसंबर 2024 (14:49 IST)
GST News: जीएसटी दरों को युक्तिसंगत बनाने पर गठित मंत्रिसमूह (GOM) ने शनिवार को अपनी रिपोर्ट जीएसटी परिषद (GST Council) को सौंपना टाल दिया। समिति के संयोजक और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने यह जानकारी देते हुए बताया कि रिपोर्ट में 148 वस्तुओं में दरों को युक्तिसंगत बनाने का सुझाव दिया गया था।
 
चौधरी ने यहां कहा कि माल एवं सेवाकर (जीएसटी) दरों को युक्तिसंगत बनाने पर मंत्रिसमूह (जीओएम) की रिपोर्ट परिषद की अगली बैठक में सौंपी जाएगी। मंत्री समूह ने इसी महीने करीब 148 वस्तुओं पर कर दरों में फेरबदल करने पर व्यापक सहमति बनाई थी जिसमें 'हानिकारक' पेय पदार्थ और तंबाकू उत्पादों जैसी वस्तुओं पर वर्तमान 28 प्रतिशत की तुलना में 35 प्रतिशत अधिक कर लगाना शामिल है।
 
वर्तमान में जीएसटी एक 4 स्तरीय कर संरचना :  व्यापक रूप से उम्मीद की जा रही थी कि मंत्रिसमूह शनिवार को जीएसटी परिषद की बैठक में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा। वर्तमान में जीएसटी एक 4 स्तरीय कर संरचना है जिसमें 5, 12, 18 और 28 प्रतिशत की स्लैब हैं। विलासिता और बुरी मानी जाने वाली वस्तुओं पर 28 प्रतिशत की उच्चतम दर से कर लगाया जाता है जबकि डिब्बा बंद खाद्य पदार्थ और आवश्यक वस्तुओं पर सबसे कम 5 प्रतिशत की दर से कर लगाया जाता है।
 
कर दरों को युक्तिसंगत बनाने का प्रस्ताव :  जीओएम ने परिधान पर कर दरों को युक्तिसंगत बनाने का प्रस्ताव करने का भी फैसला किया था। निर्णय के अनुसार 1,500 रुपए तक की लागत वाले तैयार कपड़ों पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगेगा, 1,500 रुपए से 10,000 रुपए के बीच के कपड़ों पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगेगा। 10,000 रुपए से अधिक की लागत वाले कपड़ों पर 28 प्रतिशत कर लगेगा। वर्तमान में 1,000 रुपए तक के कपड़ों पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगता है जबकि इससे अधिक कीमत वाले कपड़ों पर 12 प्रतिशत जीएसटी लगता है।
 
जीओएम ने 15,000 रुपए प्रति जोड़ी से अधिक कीमत वाले जूतों पर जीएसटी 18 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत करने का भी प्रस्ताव रखा है। इसने 25,000 रुपए से अधिक कीमत वाली कलाई घड़ियों पर जीएसटी 18 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत करने का भी प्रस्ताव रखा है।
 
मंत्री समूह ने 20 लीटर और उससे ज्यादा के डिब्बा बंद पेयजल पर जीएसटी को 18 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत करने और 10,000 रुपए से कम कीमत वाली साइकलों पर कर की दर को 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत करने का प्रस्ताव रखा था। साथ ही, कॉपी पर जीएसटी को 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत करने का प्रस्ताव रखा गया था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बांग्लादेश के झूठ की खुली पोल, हिन्दुओं पर हुए 2200 हमले

MPPSC छात्रों का आंदोलन जारी

जया बच्चन का तंज, भाजपा सांसद सारंगी, राजपूत, कोन्याक को ‘अभिनय’ के लिए मिले पुरस्कार

मेरठ में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान टला बड़ा हादसा

सिंधिया के करीबी गोविंद राजपूत पर भूपेंद्र सिंह का हमला

सभी देखें

नवीनतम

कजान में उसी जगह अटैक हुआ जहां ब्रिक्स सम्मेलन में शामिल हुए थे पीएम नरेंद्र मोदी

TMC सांसद डेरेक का तंज, 30% समय तो धनखड़ के बोलने पर होता है खर्च

महाकाल मंदिर के 2 कर्मचारियों के खातों में कैसे हुआ लाखों का ट्रांजेक्शन, पुलिस की रडार पर, जांच शुरू

राजनेताओं से लेकर अफसरों की कृपा से करोड़ों की काली कमाई के आसामी बना सौरभ शर्मा?

रूस के कजान में 9/11 जैसा हमला, ड्रोन से 3 बहुमंजिला इमारत को बनाया निशाना

अगला लेख