राजस्थान में सड़कें पिघलीं, मध्यप्रदेश में भी गर्मी से हाहाकार

Webdunia
मंगलवार, 11 जून 2019 (13:37 IST)
जयपुर/भोपाल। राजस्थान और मध्यप्रदेश में गर्मी से त्राहि-त्राहि मची हुई है। राजस्थान के कई इलाकों में जहां पारा 50 से ऊपर पहुंच गया है, वहीं मध्यप्रदेश में तापमान 49 डिग्री तक पहुंच गया है। 
 
राजस्थान में गर्मी ने पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। सोमवार को राज्य का धौलपुर सबसे ज्यादा गर्म रहा। यहां सर्वाधिक 51 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। चूरू में तापमान 50.3 डिग्री रहा। चूरू में 10 दिन में पारा करीब 3 बार 50 डिग्री को पार कर गया। 
 
राजस्थान में कई स्थानों पर तेज गर्मी के चलते डामर की सड़कें पिघल गईं। गर्मी के चलते प्रदेश में अब तक करीब दो दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है।
 
मध्यप्रदेश में गर्मी से त्राहि-त्राहि : मध्यप्रदेश के नौगांव में पिछले 24 घंटे में पारे के एक बार फिर 49 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के साथ ही समूचे राज्य में लोगों के गर्मी से परेशान होने का सिलसिला लगातार जारी है।
 
स्थानीय मौसम केंद्र के मुताबिक छतरपुर जिले के नौगांव में सोमवार को पारा 49 डिग्री पर और खजुराहो में 48.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इसके साथ ही ग्वालियर 47.8, दमोह 47.2, सतना 47.1 और गुना 46.8 डग्री सेल्सियस के साथ खूब तपे। राजधानी भोपाल में सोमवार को पारे ने 45 और इंदौर में 42.6 डिग्री को छुआ। आज भी राजधानी भोपाल में सुबह से तेज गर्मी का दौर बना हुआ है।
 
विभाग के मुताबिक राज्य के विभिन्न हिस्सों में अभी 13 जून तक धूल भरी आंधी के साथ छिटपुट बारिश का सिलसिला शुरू होगा। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, रतलाम, खरगोन और श्योपुर जैसी जगहों पर बारिश भी हो सकती है। गर्मी की लहर की स्थिति से कुछ हद तक राहत की संभावना है। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

चीन की यह परियोजना भारत के लिए है 'वाटर बम', अरुणाचल के CM पेमा खांडू ने चेताया

nimisha priya : कैसे बचेगी भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की जान, क्या होती है ब्लड मनी, किन हालातों में रुक सकती है फांसी

Donald Trump को Nobel Prize दिलाने के लिए उतावले क्यों हैं पाकिस्तान और इजराइल, क्या हैं नियम, कौन कर रहा है विरोध, कब-कब रहे हैं विवादित

बैकफुट पर CM रेखा गुप्ता, सरकारी आवास की मरम्मत का ठेका रद्द, जानिए कितने में हुआ था ठेका

Video : रिटायर होने के बाद क्या करेंगे गृह मंत्री अमित शाह, सहकारी कार्यकर्ताओं के सामने किया प्लान का खुलासा

सभी देखें

नवीनतम

JNU में रिटायरमेंट पर क्या बोले उपराष्‍ट्रपति धनखड़?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अब तक कितने देशों से मिले सम्मान

बांग्लादेश में शेख हसीना के खिलाफ आरोप तय, दिए थे देखते ही गोली मारने के आदेश

हिन्दी विवाद के बीच क्या बोले अरुणाचल के सीएम पेमा खांडू

स्कूली छात्राओं के कपड़े उतरवाने के मामले में सीएम फडणवीस ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

अगला लेख