खरगे ने साधा नड्डा पर निशाना, कहा- आजादी की लड़ाई में योगदान न देने वाले लोग असली देशविरोधी

Webdunia
शुक्रवार, 17 मार्च 2023 (14:48 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राहुल गांधी पर भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख जेपी नड्डा के हमले को लेकर पलटवार करते हुए शुक्रवार को आरोप लगाया कि जिन्होंने आजादी की लड़ाई में रत्तीभर भी योगदान नहीं दिया, वे लोग असली देशविरोधी हैं और लोकतंत्र की बात करने वाले राहुल गांधी सच्चे देशभक्त हैं।
 
खरगे ने ट्वीट किया कि जिन्होंने आजादी की लड़ाई में रत्तीभर भी योगदान नहीं दिया, वे असली देशविरोधी हैं। भाजपा के लोग भयावह बेरोजगारी, कमरतोड़ महंगाई और परम मित्र के घोटाले को छिपाने के लिए, इससे ध्यान भटकाने के लिए ये सब बातें कर रहे हैं।
 
उन्होंने दावा किया कि खुद मोदीजी 6-7 देशों में जाकर व विदेशी धरती पर जाकर बोल चुके हैं कि हिन्दुस्तान के लोग ये बोल रहे हैं कि हमने क्या पाप किया, जो हम भारत में पैदा हुए? ऐसा व्यक्ति हमको देशविरोधी बोल रहा है? कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि उन्होंने विदेश में जाकर देश का अपमान किया है।
 
खरगे का कहना था कि जेपी नड्डा ने जो कुछ कहा है, हम उसकी घोर निंदा करते हैं। उनको मालूम होना चाहिए कि मोदीजी ने चीन में जाकर, अमेरिका में जाकर, दक्षिण कोरिया में जाकर- भारत के नागरिकों का अपमान किया। मोदीजी को माफी मांगनी चाहिए। हमारा माफी मांगने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता।
 
उन्होंने जोर देकर कहा कि जो व्यक्ति लोकतंत्र की बात करता है, उस पर चिंता जताता है, वह देशविरोधी नहीं हो सकता। वह सच्चा देशभक्त है। अगर संसद में राहुलजी को बोलने का मौक़ा मिलेगा तो हम भाजपा के इन आरोपों का पुरजोर जवाब देंगे।
 
उल्लेखनीय है कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भारतीय लोकतंत्र की स्थिति पर ब्रिटेन में राहुल गांधी की हालिया टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को उन पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि वे भारत के खिलाफ काम करने वाले उस टूलकिट का स्थायी हिस्सा बन गए हैं, जो भारत में कमजोर और गठबंधन की मजबूर सरकार चाहता है ताकि उसका फायदा उठाया जा सके।
 
नड्डा ने एक बयान में गांधी पर अरबपति फाइनेंसर जॉर्ज सोरोस की भाषा बोलने का आरोप भी लगाया और दावा किया कि कांग्रेस और तथाकथित वाम उदारवादी देश के खिलाफ विदेशी ताकतों की गहरी साजिश का हिस्सा बन गए हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रविरोधी कांग्रेस नेता पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर लगाया 25 प्रतिशत टैरिफ, क्या बोली मोदी सरकार

RBI क्यों खरीद रहा भर-भर कर सोना, क्या देश में आने वाला है संकट, जानिए सच

प्रेमानंदजी का जवाब सुन देश की महिलाएं भड़क गईं, आखिर क्या है पूरा मामला

22 दिनों तक जवानों ने ड्रोन से भेजा खाना खाया, कैसे किया आतंकियों का काम तमाम, अमित शाह ने बताया पूरा ऑपरेशन

राज्यसभा में किसने ट्रंप को बताया चाचा चौधरी, संसद से कर दी यह मांग

सभी देखें

नवीनतम

नवम्बर में धरती पर हमला करेंगे एलियंस, वैज्ञानिकों ने भी दे दिए संकेत! क्या सच होगी बाबा वेंगा की भविष्यवाणी?

भोपाल में एक अगस्त से बिना हेलमेट नहीं मिलेगा पेट्रोल, पंप डीलर्स एसोसिएशन ने उठाए सवाल, नाकाम प्रशासन अपना काम हमसे करवा रहा

चिदंबरम ने किया स्पष्ट, अफजल गुरु के मामले में गृहमंत्री ने मेरे खिलाफ लगाए झूठे आरोप

NSDL के IPO पर टूट पड़े निवेशक, जानिए कब होगी शेयर बाजार में लिस्टिंग?

मालेगांव विस्फोट मामले में फैसले से खुश नहीं है ओवैसी, दिया बड़ा बयान

अगला लेख