प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना पर बैंकों से बोली सरकार, 15 मार्च तक करें 1.18 लाख आवेदनों का निस्तारण

Webdunia
गुरुवार, 27 फ़रवरी 2020 (22:16 IST)
नई दिल्ली। सरकार ने बैंकों को स्वरोजगार योजना ‘प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP)’ के तहत ऋण के लिए प्राप्त करीब 1.18 लाख लंबित आवेदनों का 15 मार्च तक निस्तारण करने को कहा है।
 
बयान के अनुसार, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और एमएसएमई मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को हुई एक बैठक में MSME को दिए गए ऋण में से NPA हो चुके खातों की पुनर्संरचना के मुद्दे पर वरिष्ठ प्रबंधन के साथ चर्चा की।
 
मंत्रियों ने बैंकों द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत बड़े स्तर पर उद्यम लगाने में मदद करने के लिए बैंकों की सराहना की। पिछले वित्त वर्ष में बैंकों ने 73 हजार से अधिक छोटे उद्यमियों की मदद की थी।
 
बयान में कहा गया कि चालू वित्त वर्ष में 80 हजार छोटे उद्यम लगाने में मदद का लक्ष्य रखा गया है। चालू वित्त वर्ष में अभी तक बैंकों से 46 हजार से अधिक ऋण बांटे जा चुके हैं, जबकि अतिरिक्त 22 हजार ऋण आवेदनों को मंजूरी दी जा चुकी है।
 
बयान में कहा गया, 'बैंकों को मंजूरी मिल चुके मामलों में तत्काल ऋण बांटने तथा 15 मार्च तक करीब 1.18 लाख लंबित ऋण आवेदनों का निस्तारण करने को कहा गया है। बैंकों को पूर्वोत्तर क्षेत्र पर विशेष ध्यान देने को भी कहा गया है।'

सम्बंधित जानकारी

Show comments

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

अमेठी में इस बार आसान नहीं है केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की राह

अब CISF करेगी संसद की सुरक्षा, कल से संभालेगी कमान

कानपुर में आवारा सांड का आतंक, जिला जज के डिप्टी नाजिर की ली जान

आगरा की मस्जिद में मिला युवती का अर्द्धनग्न शव, बलात्कार की आशंका

Kuno Park से भटका चीता ग्वालियर पहुंचा, बकरी को बनाया शिकार, किसानों को किया अलर्ट

ईरान के राष्ट्रपति रईसी के हेलीकॉप्टर की हार्ड लैंडिंग, जा रहे थे अजरबैजान

अगला लेख