मौसम अपडेट : केरल में फिर संकट के बादल और यूपी समेत इन राज्यों में अलर्ट

Webdunia
सोमवार, 24 सितम्बर 2018 (10:10 IST)
नई दिल्ली।  भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक आज उत्तर भारत में मौसम ठीक नहीं रहेगा। ऑल इंडिया वेदर वार्निंग बुलेटिन के मुताबिक मौसम वैज्ञानिकों ने बारिश के चलते कुछ राज्यों के लिए चेतावनी भी जारी की है। जिसमें उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में प्रशासन को पूरी तैयारी के साथ अलर्ट रहने को कहा गया है। यहां भारी बारिश के साथ बादल भी फट सकते हैं।
 
 
इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और तमिलनाडु में स्थितियों पर नजर रखने और उसके हिसाब से तैयार रहने की सलाह दी गर्इ है। 
 
 
पूर्व और उत्तर-पूर्व भारत में कहीं छुटपुट तो कहीं बादल फटने की आशंका। हालांकि पूर्व भारत में आज बिहार में बादल छाएं रहेंगे छुटपुट बारिश भी हो सकती है। झारखंड में कहीं-कहीं और पश्चिम बंगाल में कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। वहीं, उत्तर-पूर्व भारत में अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश के साथ बादल भी फट सकते हैं। वहीं, सिक्किम, असम, मेघालय, मणिपुर, त्रिपुरा, मिजोरम व नागालैंड में कुछ स्थानों में भारी बारिश की आशंका है।
 
 
मध्यप्रदेश में आज भी भारी बारिश से राहत नहीं हैं। बीते दो दिनों की तरह यहां आज भी कुछ जगहों पर भारी बारिश की आशंका है। वहीं उड़ीसा में आज कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है। इसके अलावा  गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, छत्तीसगढ़ की बात करें तो यहां बादल छाएं रहेंगे। कुछ जगहों पर बूंदाबांदी होने मौसम सुहावना रहेगा।
 
 
उधर, केरल में एक बार फिर संकट के बादल छा गए हैं। अभी मानसूनी बारिश से तबाह हुए केरल फिर से खड़ा होने की कोशिश कर ही रहा था कि 24 सितंबर और 26 सितंबर के लिए मौसम विभाग ने फिर अलर्ट जारी कर दिया है। राज्य के उन्हीं जिलों के लिए येलो वार्निंग जारी की गई है, जहां भारी नुकसान हुआ था।
 
 
मौसम विभाग की इस चेतावनी ने राज्य के लोगों और पूरे देश को फिर से चिंता में डाल दिया है। इसके साथ ही केरल के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने जिले के सभी तंत्रों को अलर्ट पर रहने की चेतावनी जारी की है। आपदा प्रबंधन ने सभी विभागों से अलर्ट से निपटने के लिए जरूरी तैयारी रखने को कहा है।
 
 
मौसम विभाग ने 25 सितंबर के लिए इडुक्‍की, वयनाड, पत्तनमत्तिट्टा जिलों के लि येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, पालाक्काड, इडक्‍की और त्रिशूर जिलों के लिए 26 सितंबर को भी येलो अलर्ट जारी रहेंगे। इन इलाकों में तेज बा‍रिश की संभावना है। (एजेंसी)
 
 
 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

विरासत कर पर CM योगी बोले, कांग्रेस के अंदर औरंगजेब की आत्मा

किर्गिस्तान में दंगे, भारतीय दूतावास की छात्रों को चेतावनी

लखनऊ से चोरी हुआ DRDO का हेलीकॉप्टर, मचा बवाल

ये 10 किचन हैक्स रसोई में आएंगे बहुत काम

Electricity Saving Tips: बिजली का बिल हो जाएगा आधे से भी कम

अगला लेख