NIA ने मेरठ में छापा मारा, हथियार तस्कर गिरफ्तार

Webdunia
सोमवार, 12 जुलाई 2021 (08:34 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने उत्तरप्रदेश के मेरठ से एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि गिरफ्तार तस्कर जबरन वसूली के एक मामले में संलिप्त था जिसमें एक खालिस्तानी आतंकवादी का भी नाम सामने आया है। अधिकारी ने बताया कि एनआईए ने मोहम्मद आसिफ अली (32) को गिरफ्तार कर उसके परिसर की तलाशी ली।

ALSO READ: NIA ने ली लश्कर के गिरफ्तार आतंकियों के घर की तलाशी, कई आपराधिक दस्तावेज जब्त
 
एनआईए के अधिकारी ने बताया कि यह मामला पंजाब पुलिस को मिली सूचना से जुड़ा हुआ है। पंजाब पुलिस को सूचना मिली थी कि अरशदीप सिंह और रमनदीप सिंह (दोनों फिलहाल विदेश में हैं) ने एक गिरोह बनाया है और पंजाब के उद्योगपतियों को धमकी देकर पैसे वसूल रहे हैं।

ALSO READ: NIA करेगी जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर हुए विस्फोट की जांच, भारत ने United Nations में उठाया ड्रोन का मामला
 
अधिकारी ने बताया कि एनआईए अब इस मामले की जांच कर रहा है और शनिवार को मेरठ में तलाशी अभियान के दौरान 2 देशी पिस्तौल, 10 कारतूस, एक मोबाइल फोन, 2 सिम कार्ड और एक मेमोरी कार्ड बरामद किया गया है। इसके बाद एनआईए ने हथियार तस्कर अली को गिरफ्तार किया।
 
अधिकारी ने बताया कि गगनदीप नामक व्यक्ति अली से हथियार खरीदता था और उन्हें कमलजीत शर्मा और उसके सहयोगियों को मुहैया कराता था। इस सिलसिले में कमलजीत शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है। एनआईए के अधिकारी ने बताया कि इन हथियारों का इस्तेमाल पंजाब में होता था। अधिकारी ने बताया कि एनआईए ने इस मामले से जुड़े एक अन्य हथियार तस्कर परमजीत सिंह के मेरठ स्थित परिसर की भी तलाशी ली। वहां से नौ लाख रुपए नकद, मोबाइल फोन और आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए गए हैं।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Rajkot Gaming Zone Fire: HC की फटकार के बाद सरकार का एक्शन, राजकोट के कमिश्नर सहित 6 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर

क्यों INDIA गठबंधन बैठक में शामिल नहीं होंगी ममता बनर्जी, बताया कारण

Maruti Alto EV सस्ता और धमाकेदार मॉडल होने जा रहा है लॉन्च, जानिए क्या हो सकती है कीमत

Prajwal Revanna : सेक्स स्कैंडल में फंसे प्रज्वल रेवन्ना का पहला बयान, 31 मई को SIT के सामने आऊंगा

चक्रवाती तूफान रेमल का कहर, बंगाल में 15000 घर तबाह, 2 लोगों की मौत

आरक्षण को लेकर राहुल गांधी का बड़ा बयान, INDIA ब्लॉक की सरकार बनी तो उठाएंगे यह कदम

मिजोरम में पत्थर की खदान ढहने से 12 लोगों की मौत

Pune porshe accident : क्यों उठे NCP विधायक सुनील टिंगरे पर सवाल?

संदेशखाली मामले में शाहजहां शेख के खिलाफ चार्जशीट

केरल में प्री मानसून बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, कोच्चि की सड़कें जलमग्न

अगला लेख