Reliance ने खुदरा क्षेत्र में किया 30 हजार करोड़ रुपए का निवेश, दुकानों की संख्या बढ़कर हुई 15196

Webdunia
सोमवार, 8 अगस्त 2022 (15:26 IST)
नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने अपने खुदरा कारोबार में 30000 करोड़ रुपए (करीब 3.76 अरब डॉलर) का निवेश किया है। कंपनी ने बीते वित्त वर्ष 2021-22 में 2500 स्टोर जोड़े हैं, जिससे उसकी दुकानों की संख्या बढ़कर 15196 पर पहुंच गई। कंपनी ने पिछले वर्ष के दौरान 1.50 लाख से अधिक लोगों को काम पर रखा, जिससे इसके कर्मचारियों की कुल संख्या बढ़कर 3.61 लाख हो गई।

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने अपने वित्त वर्ष 2021-22 की वार्षिक रिपोर्ट में कहा कि खुदरा कारोबार करने वाली कंपनी रिलायंस रिटेल ने वर्ष के दौरान 1.11 करोड़ वर्गफुट भंडारण की जगह जोड़ा है और गोदाम स्थान लगभग दोगुना होकर 2.27 करोड़ वर्गफुट हो गया।

कंपनी ने पिछले वर्ष के दौरान 1.50 लाख से अधिक लोगों को काम पर रखा, जिससे इसके कर्मचारियों की कुल संख्या बढ़कर 3.61 लाख हो गई। रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस रिटेल ने वर्ष के दौरान उत्पादकों, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (एमएसएमई), सेवा प्रदाताओं और स्थानीय एवं अंतरराष्ट्रीय ब्रांड कंपनियों के साथ मिलकर काम करते हुए अपने संसाधन परिवेश को और मजबूत किया।

आरआईएल ने कहा कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2021-22 में 30000 करोड़ रुपए के निवेश के साथ जैविक विकास, अधिग्रहण और रणनीतिक साझेदारी के माध्यम से क्षमताओं का निर्माण किया है। रिलायंस रिटेल ने वर्ष के दौरान 2,500 से अधिक नए स्टोर और 1.11 करोड़ वर्गफुट का गोदाम स्थान जोड़ा है।

कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष में औसतन प्रति दिन सात स्टोर जोड़े हैं। रिलायंस रिटेल ने अपनी रणनीतिक प्राथमिकताओं और आगे के रणनीति पर कहा कि वह 'नए स्टोर विस्तार' में तेजी लाएगा और डिजिटल कॉमर्स व्यवसाय को बढ़ाने पर जोर देना जारी रखेगा।

रिपोर्ट में कहा गया है कि यह कारोबार विकास को सहयोग करने के लिए आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन और उत्पाद तथा डिजाइन परिवेश को मजबूत करने के लिए भी काम करेगा।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

बंगाल में भारी बारिश के चलते 12 लोगों की मौत, सीएम ममता ने की संवेदना व्यक्त

सुरक्षा बलों को मिली अहम सफलता, 10 लाख के इनामी आतंकी बासित डार को 3 साथियों के साथ मार गिराया

अगला लेख