नक्‍सलियों के खिलाफ 'ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट' को लेकर सुरक्षाबलों ने किया यह दावा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 14 मई 2025 (23:57 IST)
Operation Black Forest : सुरक्षाबलों ने बुधवार को एक बड़ी सफलता की घोषणा करते हुए कहा कि उन्होंने माओवादियों की अपराजेयता को ध्वस्त कर दिया है और छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर एक दुर्गम पहाड़ी के आसपास 31 माओवादियों को मार गिराया है। यह उनके द्वारा अगले मार्च तक इस खतरे को खत्म करने के लिए किया गया अब तक का सबसे बड़ा समन्वित अभियान है। ऑपरेशन में लक्ष्य से अधिक हासिल किया गया और बल को यकीन है कि वे मार्च 2026 तक देश से वामपंथी उग्रवाद (एलडब्ल्यूई) को समाप्त करने की केंद्र सरकार की समय सीमा को पूरा करेंगे।
 
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के प्रमुख जीपी सिंह और छत्तीसगढ़ पुलिस के प्रमुख एडी सिंह तथा दोनों बलों के वरिष्ठ कमांडरों ने राज्य की राजधानी रायपुर से लगभग 450 किलोमीटर दूर इस जिले में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि शीर्ष सशस्त्र नक्सली नेतृत्व या तो समाप्त हो गया है या घायल हो गया है। बीजापुर देश के छह सर्वाधिक नक्सल हिंसा प्रभावित जिलों में से एक है।
ALSO READ: मध्यप्रदेश में नक्‍सलियों से मुठभेड़, 2 महिला नक्सली ढेर, 14-14 लाख का था इनाम
दोनों प्रमुखों ने कहा कि छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर कोरगोटालू पहाड़ियों (केजीएच) में 21 अप्रैल को शुरू हुआ ‘ब्लैक फॉरेस्ट’ नाम का 21 दिवसीय अभियान 11 मई को समाप्त हुआ, जिसमें 31 माओवादी मारे गए जिनमें 16 महिलाएं थीं, 450 आईईडी, लगभग दो टन विस्फोटक, कई राइफलें और गोला-बारूद जब्त किया गया। इस अभियान में 18 सुरक्षाबल कर्मी घायल हो गए।
 
सीआरपीएफ के महानिदेशक (डीजी) ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि ऑपरेशन में लक्ष्य से अधिक हासिल किया गया और बल को यकीन है कि वे मार्च 2026 तक देश से वामपंथी उग्रवाद (एलडब्ल्यूई) को समाप्त करने की केंद्र सरकार की समय सीमा को पूरा करेंगे।
ALSO READ: छत्तीसगढ़ : सुरक्षा बलों ने इस साल 26 माओवादियों को किया ढेर
हम एक निर्मम और अथक रणनीति पर काम कर रहे हैं और सीआरपीएफ, इसकी जंगल युद्ध में दक्ष कमांडो इकाई कोबरा और छत्तीसगढ़ पुलिस के एसटीएफ और डीआरजी के बीच इस समन्वित अभियान ने अपनी सर्वश्रेष्ठ भूमिका निभाई है और यह भविष्य में भी जारी रहेगी।
 
छत्तीसगढ़ के डीजीपी एडी गौतम ने कहा, हमने (ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट के तहत) उनके किले को ध्वस्त कर दिया है और हमने केजीएच में अभियान के दौरान उनकी अपराजेयता को भी ध्वस्त कर दिया है। सिन्हा के अनुसार, पदानुक्रम में सबसे ऊपर, माओवादियों की पीएलजीए इकाई कमजोर हो गई है और केजीएच में छिपे लोग या तो मारे जा चुके हैं या घायल हो गए हैं।
 
गौतम ने कहा कि सुरक्षाबलों का वर्चस्व बढ़ रहा है। अधिकारियों ने कहा कि केजीएच शीर्ष माओवादी कमांडरों के लिए छिपने का स्थान बन गया है, इसके साथ ही यह उनके हथियार निर्माण इकाई का मुख्यालय और यहां एक बड़ा लेकिन बिखरा हुआ गोला-बारूद भंडार भी है।
ALSO READ: छत्तीसगढ़ के CM साय बोले- नक्सलवाद का होगा खात्मा, बस्तर बनेगा सबसे विकसित क्षेत्र
सुरक्षाबलों को पहाड़ियों पर 250 से अधिक गुफाएं मिलीं, जिनका उपयोग माओवादी हथियार और गोला-बारूद छिपाने और भंडारण के लिए करते थे। उन्होंने पाया कि नक्सली 60 किलोमीटर लंबे और 5-10 किलोमीटर चौड़े केजीएच का इस्तेमाल चिकित्सा सुविधा के अलावा प्रशिक्षण और बैठक आधार के रूप में भी करते थे। बीजापुर के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव ने बताया कि मारे गए 31 माओवादियों में से 20 की पहचान कर ली गई है और उन पर कुल 1.72 करोड़ रुपए का इनाम था। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PoK तुरंत छोड़ दे Pakistan, बलूच नेताओं की धमकी, अब क्या करेगा आतंकिस्तान

पहले भी महिलाओं पर दिए बयानों से विवाद में रहे है मंत्री विजय शाह, पुलिस ने भी की थी पिटाई

देश की पहली महिला राफेल पायलट हैं शिवांगी सिंह, जिन्हें पकड़ने का पाकिस्तान ने किया झूठा दावा, जानिए उनकी कहानी

Bhargavastra : आ गया दुश्मनों के ड्रोन्स का काल, Pakistan और China के हर वार को आसमान में ही कर देगा भस्म, देखें Video

itel A90 : 7000 रुपए से भी कम कीमत में लॉन्च हुआ iPhone जैसा दिखने वाला स्मार्टफोन

सभी देखें

नवीनतम

JNU ने तुर्की की यूनिवर्सिटी के साथ किया समझौता रद्द, कहा- देश के साथ खड़े हैं

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर कांग्रेस मनाएगी जश्न, 21 मई को महाराष्ट्र में निकालेगी तिरंगा यात्रा

राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में कड़ी सुरक्षा, पाकिस्तानी सिम पर प्रतिबंध

Operation Sindoor से दुनिया ने भारत के स्वदेशी हथियारों की ताकत, टिक नहीं पाए तुर्किए के UAV

नक्‍सलियों के खिलाफ 'ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट' को लेकर सुरक्षाबलों ने किया यह दावा

अगला लेख