ED बन गया BJP का सहयोगी दल, शरद पवार ने सरकार पर लगाया आरोप

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 11 मार्च 2024 (12:30 IST)
Sharad Pawar accused the central government regarding ED : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के अध्यक्ष शरद पवार ने सोमवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) नीत सरकार विपक्षी नेताओं के बीच डर पैदा करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है और उन्होंने ईडी को भाजपा का 'सहयोगी दल' बताया।
 
ईडी का बजट 2022 में 300 करोड़ रुपए से बढ़कर 404 करोड़ रुपए हो गया : पुणे में पवार ने 2005 से 2023 के बीच ईडी की कार्रवाइयों के आंकड़ों का हवाला देते हुए दावा किया कि संघीय जांच एजेंसी ने इस दौरान 5,806 मामले दर्ज किए और उनमें से केवल 25 का निस्तारण किया। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, मामलों के निस्तारण की दर 0.42 प्रतिशत तथा दोषसिद्धि की दर महज 0.40 प्रतिशत है। ईडी का बजट 2022 में 300 करोड़ रुपए से बढ़कर 404 करोड़ रुपए हो गया है।
ALSO READ: शरद पवार के पोते रोहित पर ED का Action, जब्त किया 50 करोड़ का कारखाना, क्‍या है वजह?
संप्रग सरकार में ईडी की कार्रवाई राजनीति से प्रेरित नहीं थी : उन्होंने कहा, 2005 से 2023 के बीच दो सरकारें सत्ता में रहीं जिसमें संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) भी शामिल है जिसका हम हिस्सा थे। संप्रग सरकार में ईडी ने 26 नेताओं की जांच की जिनमें से पांच कांग्रेस के और तीन भाजपा के थे। यह दिखाता है कि संप्रग सरकार में ईडी की कार्रवाई राजनीति से प्रेरित नहीं थी लेकिन 2014 के बाद एक भी भाजपा नेता की जांच नहीं की गई। 
ALSO READ: Maharashtra Politics : शरद पवार ने भतीजे अजित और CM शिंदे को लंच पर बुलाया, पत्र से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत
भाजपा नेताओं को पहले से ही ईडी की कार्रवाई के बारे में पता होता है : महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि ये आंकड़ें शक पैदा करते हैं कि क्या भाजपा सरकार में ईडी की कार्रवाई राजनीति से प्रेरित है। उन्होंने कहा, यह दर्शाता है कि ईडी, भाजपा का सहयोगी दल बन गई है। पवार ने दावा किया, भाजपा नेताओं को पहले से ही ईडी की कार्रवाई के बारे में पता होता है। ऐसा लगता है कि भाजपा आदेश देती है।
ALSO READ: कौन हैं सुनेत्रा, जो दे सकती हैं बारामती में शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले को चुनौती
विपक्षी नेताओं के बीच डर पैदा करने के लिए एजेंसी का इस्तेमाल किया जा रहा : उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व में संप्रग सरकार के दौरान ईडी का दुरुपयोग नहीं किया गया लेकिन अब विपक्षी नेताओं के बीच डर पैदा करने के लिए एजेंसी का इस्तेमाल किया जा रहा है। ईडी ने राकांपा (एसपी) विधायक रोहित पवार की कंपनी के मालिकाना हक वाली एक चीनी मिल की संपत्तियां कुर्क की हैं। रोहित पवार, शरद पवार के पोते हैं। ईडी दो बार उनसे पूछताछ भी कर चुकी है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या एलन मस्क ने जिताया ट्रंप को, क्यों कहला रहे किंग मेकर

भाजपा के गढ़ नागपुर में देवेंद्र फडणवीस के लिए जीत आसान नहीं

MVA की महाराष्ट्र में गारंटी, महिलाओं को हर माह 3000, सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा

कौन हैं तुलसी गबार्ड, जिन्हें मिल सकती है डोनाल्ड ट्रंप सरकार में बड़ी भूमिका

पति नहीं बनाता शारीरिक संबंध, पत्नी की यूपी पुलिस से गुहार

सभी देखें

नवीनतम

राहुल गांधी ने दी सफाई, बोले- मैं व्यवसाय नहीं, एकाधिकार के खिलाफ

चटगांव हिंसा के बाद भारत की बांग्लादेश सरकार को दो टूक, सुनिश्चित करे हिन्दुओं की सुरक्षा

Maharashtra Election : शरद पवार गुट के उम्मीदवार ने कुंवारों की शादी कराने का किया वादा

TMC सांसद कल्याण बनर्जी का ऐलान, वक्फ संबंधी JPC की बैठकों का बहिष्कार करेंगे विपक्षी सदस्य

Video : बस चलाते ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, कंडक्टर ने दिखाई फूर्ती, लेकिन

अगला लेख