Festival Posters

शिलांग के SP ने बताई राजा रघुवंशी केस सुलझाने की पूरी कहानी, कहा- मेघालय को बदनाम किया

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 10 जून 2025 (15:14 IST)
Raja and Sonam Raghuvanshi case: मेघालय की राजधानी शिलांग में चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड को शिलांग पुलिस ने सुलझा लिया है। SP सिटी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में केस की पूरी कहानी बताते हुए कहा कि मेघालय जैसे छोटे राज्य, जहां 29 लाख की आबादी और 11000 पुलिसकर्मी हैं। इस हाईप्रोफाइल और जघन्य अपराध को सुलझाना निश्चित ही चुनौतीपूर्ण था। सोनम के पिता और भाई ने पुलिस और सरकार पर जांच में लापरवाही के आरोप लगाकर मेघालय को बदनाम करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने चुपचाप मेहनत कर इस मामले को सुलझा लिया। शिलांग के एसपी का नाम विवेक सिम है। वे 2015 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। 
 
SP ने बताया कि पुलिस ने 50 किलोमीटर के दायरे में सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में राजा और सोनम के साथ तीन संदिग्ध लड़के बार-बार दिखाई दिए। इसके बाद पुलिस ने क्षेत्र के सभी एक्टिव मोबाइल नंबरों की जांच की, जिसमें तीन नंबर इंदौर में सक्रिय पाए गए। इंदौर में सुपारी किलर की गिरफ्तारी के बाद पुलिस मुख्य आरोपी राज कुशवाहा तक पहुंची। ALSO READ: राजा और सोनम रघुवंशी के परिवार पर मुकदमा करेगी मेघालय सरकार!
 
जांच के दौरान एक गाइड ने अहम जानकारी दी कि 23 मई को राजा और सोनम को तीन अन्य युवकों के साथ देखा गया था। गाइड के मुताबिक, राजा और तीनों युवक हिंदी में बात करते हुए आगे चल रहे थे, जबकि सोनम पीछे थी। जब पुलिस ने राज कुशवाहा को हिरासत में लेकर वीडियो कॉल पर सोनम को दिखाया, तो वह टूट गई और उसने कबूल किया कि उसने ही राजा की हत्या की साजिश रची थी। ALSO READ: सोनम की पांच गलतियां जो राजा रघुवंशी हत्‍याकांड में उसे पहुंचाएंगी सलाखों के पीछे
 
पुलिस ने सोनम, राज कुशवाहा, विशाल और एक अन्य आरोपी को हिरासत में लिया है। सोनम ने पूछताछ में अपना गुनाह कबूल कर लिया। इस हत्याकांड ने मेघालय और मध्य प्रदेश दोनों राज्यों को हिलाकर रख दिया था, लेकिन शिलांग पुलिस की तत्परता और मेहनत से इस रहस्य से पर्दा उठ गया। जांच अभी भी जारी है, और पुलिस अन्य संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।
 
क्या कहा गाइड ने : मेघालय में पिछले महीने लापता हुए नवविवाहित दंपति राजा और सोनम रघुवंशी के साथ तीन अज्ञात व्यक्तियों की मौजूदगी के बारे में पुलिस को सूचित करने वाले टूरिस्ट गाइड ने मंगलवार को कहा कि उसे इस बात की तसल्ली है कि उसके जानकारी देने से मामला सुलझाने में मदद मिली। दो जून को ‘वेइसाडोंग फॉल्स’ के पास राजा का शव मिला जिसके सिर पर घातक चोटें थीं। इसके बाद खून से सना धारदार हथियार और अन्य सामान भी बरामद किया गया।
 
मावलखियात गांव के गाइड अल्बर्ट पडे ने कहा कि मुझे खुशी है कि अपराधी आखिरकार सलाखों के पीछे हैं। उसने कहा कि हमें दोषमुक्त करार दिया गया है। जिन लोगों ने सोहरा और उसके लोगों को हिंसक बताकर उनकी छवि को खराब करने की कोशिश की थी, अब उनका पर्दाफाश हो गया है। अल्बर्ट ने कहा कि उसने 23 मई को सुबह 10 बजे के आसपास नोंगरियात से मावलखियात तक 3000 से अधिक सीढ़ियां चढ़ रहे दंपति को तीन लोगों के साथ देखा था।
 
गाइड के अनुसार कि राजा सहित चार पुरुष आगे चल रहे थे जबकि महिला पीछे थी। चारों पुरुष हिंदी में बातचीत कर रहे थे। उसने यह भी कहा कि उसकी हिंदी खास अच्छी नहीं है। अल्बर्ट ने शुरू में दंपित को 22 मई को नोंगरियात तक जाने के लिए अपनी सेवाएं देने की पेशकश की थी, लेकिन उन्होंने विनम्रतापूर्वक मना कर दिया था और भा वानसाई नामक एक अन्य गाइड की सेवाएं लीं जिसने उन्हें शिपारा होमस्टे पर छोड़ दिया।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

अमेरिका ने फिर खेला भारत के साथ खेल- कहा- ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को बड़ी सैन्य कामयाबी, पहलगाम हमले को बताया विद्रोही हमला

SIR पर संग्राम, ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग को प्रक्रिया रोकने को क्यों कहा

नीतीश कुमार ने रचा कीर्तिमान, सबसे लंबे समय तक मुख्‍यमंत्री रहने का रिकॉर्ड तो किसी और के नाम है दर्ज

किसी बच्चे को मेरी तरह न झेलना पड़े, जीने की इच्छा खो बैठा हूं, ट्रेन के आगे कूदा 10वीं का छात्र, सुसाइड नोट में दिल दहलाने वाली बातें

Al-Falah University कैसे बनी आतंक का अड्डा, पढिए अब तक क्या क्या हुआ

सभी देखें

नवीनतम

मुख्यमंत्री योगी के निर्देशन में AI के जरिए विकास का मॉडल बन रहा उत्तर प्रदेश

LIVE: पीएम मोदी 3 दिन के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रवाना

मां बनी भारत में जन्मी मादा चीता मुखी, कूनो में 5 शावकों को दिया जन्म

कृषि मंत्री शिवराज ने किसानों के लिए सुनाई खुशखबर, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में बड़ा बदलाव

SIR की आखिरी तारीख क्या है, फॉर्म भरने के लिए क्या तैयारी करें

अगला लेख