ऐसी है मजदूरों के मसीहा बने ‘छेदी लाल’ की ‘लव स्‍टोरी’

नवीन रांगियाल
आजकल न्‍यूज चैनल से लेकर सोशल मीड‍िया तक स‍िर्फ सोनू सूद की तारीफ हो रही है। कोई उन्‍हें मसीहा कह रहा है तो कोई रीयल लाइफ हीरो। क‍िसी प्रवासी मजूदर मां ने तो अपने बेटे का नाम ही सोनू सूद रख ल‍िया है।

बॉलीवुड से जुड़े क‍िसी भी सेल‍िब्रेटी की लाइफ काफी पब्‍ल‍िक होती है लेक‍िन सोनू सूद के मामले में ऐसा ब‍िल्‍कुल नहीं है। वे मीड‍िया से दूर रहते हैं और उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में भी लोग ज्‍यादा नहीं जानते हैं। लेक‍िन अब हर कोई उनके बारे में जानना चाहता है। आइए जानते हैं कैसे उनकी पत्‍नी सोनाली से उनकी मुलाकात हुई और फि‍र शादी के बंधन में बंध गए।

दरअसल सोनू की सोनाली से मुलाकात तब हुई थी जब वो इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे। अपनी निजी जिंदगी पर बात करते हुए एक इंटरव्यू में उन्होंने सोनाली के बारे में बताया था। पहले मुलाकात हुई फ‍िर यह मुलाकात दोस्‍ती और फि‍र प्‍यार में बदल गई। 25 स‍ितंबर 1996 में दोनों ने शादी कर ली। अब करीब 23 साल बाद भी दोनों बेहद प्‍यार से साथ में रहते हैं। उनके दो बेटे भी हैं।

एक कमरे में रहना पड़ा
इंटरव्‍यू में सोनू ने बताया था क‍ि किस तरह सोनाली ने हर कदम पर उनका साथ दिया। मुंबई में स्ट्रगलिंग पीरियड के दौरान उन्हें एक ऐसे फ्लैट में रहना पड़ा था जिसमें तीन और लोग भी रहते थे। शादी के बाद सोनाली, सोनू के साथ खुशी-खुशी एक कमरे में रहीं और कभी शिकायत नहीं की। सोनू बताते हैं कि ‘शुरुआत में वो नहीं चाहती थीं कि मैं एक्टर बनूं लेकिन अब वो मुझपर गर्व करती हैं’

लेक‍िन फ‍िल्‍मों में होने के बावजूद सोनू सूद और उनकी पत्‍नी सोनाली लाइम लाइट से दूर रहते हैं। सोनू पंजाबी हैं और पंजाब के मोगा से ताल्‍लुक रखते हैं जबक‍ि उनकी पत्‍नी तेलुगु हैं।

सोनू ने इंजीनिरिंग के बाद मॉडलिंग की और वे मिस्टर इंडिया कॉन्टेस्ट में भी प्रतियोगी रहे। उन्‍होंने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1999 की तमिल फिल्म 'कल्लाझागर' से की थी। बॉलीवुड में कई फिल्मों में उन्‍होंने यादगार काम क‍िया लेक‍िन सलमान खान की फिल्म 'दबंग' में उनका छेदी लाल का क‍िरदार खूब पसंद क‍िया गया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बांग्लादेश में कई हिंदू मंदिरों पर हुआ हमला, भारत ने जताई चिंता, सरकार से की यह मांग

क्या महाराष्ट्र में सरप्राइज देगी BJP, एकनाथ शिंदे डिप्टी CM बनने को तैयार

अडाणी की 11 कंपनियों में से 5 के शेयरों में तूफानी तेजी, 8 दिन में बदल गए हालात, 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी

हेमंत सोरेन ने झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, INDIA की 10 पार्टियों के नेता मौजूद रहे

Honda Activa e की इंट्री, Ola, Ather, TVS और Bajaj की उड़ी नींद, फीचर्स से मचा देगी धमाल

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: संभल केस में सुप्रीम कोर्ट का निर्देश, निचली अदालत फिलहाल कोई एक्शन ना ले

जयराम रमेश ने बताया, पीएम मोदी की पकौड़ा नॉमिक्स में जनता के लिए क्या है?

क्या सुनियोजित साजिश थी संभल हिंसा, 3 सदस्यीय न्यायिक आयोग करेगा जांच

महाराष्ट्र में कब होगा नई सरकार का गठन, मुख्यमंत्री चेहरे और मंत्रिमंडल के फॉर्मूले पर फंस गया पेंच?

एकनाथ शिंदे ने बताया, कब मिलेगा महाराष्‍ट्र को नया मुख्‍यमंत्री?

अगला लेख