कपड़े हैं रेप के लिए जिम्मेदार, मार्केट में आई सुपर संस्कारी साड़ी

Webdunia
शनिवार, 11 मई 2019 (10:51 IST)
पिछले दिनों एक महिला ने शॉर्ट्स पहने लड़कियों को तंज करते हुए कहा था कि ऐसी लड़कियों का ही रेप होता है। इस घटनाक्रम की प्रतिक्रिया स्वरूप करारा जवाब दिया है बोस्टन की तन्वी टंडन ने। उनकी टीम ने व्यंग्य करते नामों के साथ कुछ काल्पनिक पहनावे लांच किए हैं। इनके नाम सुपर संस्कारी एंटी रेप साड़ी, लॉन्ज वियर साड़ी, बिकनी उर्फ बिकी नहीं, आइटम नंबर साड़ी आदि।
 
तन्वी और उनकी टीम का मानना है कि यह मानसिकता ही अजीब है कि किसी ने कम कपड़े पहने हैं तो उसका रेप होना तय है या उसकी संभावना बढ़ जाती है जबकि आए दिन हम छोटी छोटी बच्चियों से दुष्कर्म की खबरें सुन रहे हैं।
 
तन्वी एक ऐसी ही वेबसाइट की संचालक है जो इसी तरह के मुद्दे भी उठाती है। उनकी टीम ने व्यंग्य के जरिये अपना विरोध दर्ज कराने की कोशिश की है। अच्छी बच्ची साड़ी के जरिये उन्होंने नन्ही बच्चियों के साथ हो रहे दुष्कर्म पर तीखा प्रहार किया है। वहीं एंबिशियस ऑफिस साड़ी के जरिये वे कहना चाहती हैं कि आखिर कहां कौन सा पहनावा आपको रेप से बचाता है जबकि हर जगह निम्नस्तरीय मानसिकता के लोग आपको मिल जाएंगे। एक साड़ी के बारे में उनका कहना है कि इसे पहनने से आप गायब हो जाएंगे और जब आपका कोई अंग दिखेगा ही नहीं तो भला रेप कैसे होगा।
 
तन्वी का कहना है कि यौन उत्पीड़न पर गंभीर सोच की जरूरत है और वह हो भी रहा है पर हमने ऐसी सोच वालों का अपने तरीके से मज़ाक उड़ाने की सोची है जो सिर्फ और सिर्फ पहनावे को रेप का दोषी मानते हैं। दरअसल रेप करने वाले के दिमाग में होता है, जिसे यह नीच कर्म करना है वह सिर्फ महिला, लड़की या बच्ची देखता है उसे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि उसने पहना क्या है क्योंकि रेप करना उसके विकृत दिमाग की उपज है।
 
उन्होंने कहा कि यही वजह है कि इस देश में 2 माह की बच्ची से लेकर 70 साल की वृद्धा तक की अस्मिता पर हमला किया जाता है। हमारी यह पेशकश व्यंग्य करती है उन लोगों को जो आज भी रेप के लिए स्त्री और उसके कपड़ों को जिम्मेदार मानते हैं।

सम्बंधित जानकारी

Pakistan के लिए जासूसी कर रहे आरोपी को ATS ने पकड़ा, पाकिस्तानी सेना और ISIS को भेज रहा था जानकारी

बांग्लादेश को भारत की फटकार, हिन्दुओं की सुरक्षा की ले जिम्मेदारी

ताजमहल या तेजोमहालय, क्या कहते हैं दोनों पक्ष, क्या है इसके शिव मंदिर होने के सबूत?

EPFO 3.0 में होंगे बड़े बदलाव, ATM से निकाल सकेंगे PF का पैसा, क्या क्या बदलेगा?

नीबू हल्‍दी से कैंसर ठीक करने का नुस्‍खा बताकर फंसे नवजोत सिंह सिद्धू, ठोका 850 करोड़ का केस

सुरक्षाबलों के लिए क्‍यों चुनौती बन रहे आतंकी, BSF अधिकारी ने दिया यह जवाब...

NCP अध्यक्ष अजित पवार का दावा, मुख्‍यमंत्री भाजपा का ही होगा, मगर कौन?

संभल में 10 दिसंबर तक बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक, सपा ने नेताओं को रोकने की निंदा की

केजरीवाल को जिंदा जलाने की कोशिश, आप नेता भारद्वाज का सनसनीखेज आरोप

राहुल गांधी ने केरल में PM मोदी पर साधा निशाना, अडाणी और वायनाड को लेकर लगाया यह आरोप

अगला लेख