Sushant singh suicide: ख्‍वाब की ज‍िस दुन‍िया में हम जीना चाहते हैं, तुम उसी ख्‍वाब को तोड़कर चले गए सुशांत स‍िंह

नवीन रांगियाल
'तुम्‍हारे पास जीने के बहाने थे लेक‍िन तुमने अपने ल‍ि‍ए चुना प्‍यासा का गुरुदत्‍त'

हमारे पास जीने के मौके नहीं थे, नहीं थी कोई वजह ज‍िंदगी की। फि‍र भी हम जी रहे हैं अपनी तकलीफों की दुन‍िया में। हमने अपनी हकीकतों पर भी खरोंच नहीं आने दी। तुम तो अपने ख्‍वाबों की दुन‍िया का ही गला घोंट गए

सपनों की एक दुनि‍या होती है, ज‍िसे हर कोई हास‍िल करना चाहता है। ज‍िनके सपने पूरे नहीं होते, वो अपनी हकीकत की दुन‍िया की तकलीफों में जैसे-तैसे जी लेते हैं। अपनी तकलीफों को भोग लेते हैं और ज‍िंदगीभर उनसे जूझते र‍हते हैं। लड़ते, गि‍रते, उठते और संभलते हुए।

लेक‍िन तुम्‍हें तो अपने ख्‍वाब की दुन‍िया हासिल हो चुकी थी सुशांत स‍िंह। तुम्‍हें तो ख्‍वाबों का एक पूरा संसार हासिल हुआ था, जहां तुम सांस लेते थे। गाते थे और नाचते थे पहाड़ों और नद‍ियों के आसपास।

तुम्‍हारे पास तो परीखानों का एक हसीन संसार था। तुम उसके आसमान के स‍ितारे से थे।

तुम उस द‍िलकश दुन‍िया में थे, ज‍िसकी माया और चकाचौंध को हम आंखें मूंदकर देखते हैं, फ‍िदा होते हैं उस पर। उसके चमकते कांच के टुकडों को हम अपनी जर्जर हथेल‍ियों से छूना चाहते हैं। आंखों से देखकर उस पर यकीन करना चाहता है।

हम यकीन करना चाहता है क‍ि ऐसी भी एक दुन‍िया है हकीकत के इस संसार में जहां ख्‍वाब भी टांगों पर चलते हैं।
हम इस दुन‍िया के लोग अपनी तकलीफों और मजबुर‍ियों को भुलाने के ल‍िए बार-बार तुम्‍हारे ख्‍बाब की उस दुन‍िया में दस्‍तक देते हैं। कभी नींद में हमने तुम्‍हारी उस दुन‍िया की सैर की तो कभी माया नगरी के स्‍टेशन पर उतरकर अपनी आंखों में उसे करीब से नि‍हारना चाहा।

लेक‍िन तुम अपनी ज‍िंदगी के साथ हमारे ख्‍वाबों का भी गला घोंट गए सुशांत सिंह।

जि‍स तकलीफ से तुम गजर रहे थे उसे साया करने के लि‍ए क्‍या तुम्‍हारे पास कोई एक यार तक नहीं था। कोई राजदार नहीं था। जो तुम्‍हारे गम को दो घड़ी बांटकर तुम्‍हारा द‍िल हल्‍का कर देता।

क्‍या तुम्‍हारे पास कोई एक अपना न था जो तुम्‍हारे पास आती हुई उस मनहूस आहट को सुनकर उसे दूर कर देता।
धीमे-धीमे अपने सपनों और कामयाबी की ऊंचाई नापते हुए तुम्‍हे क्‍या एक बार भी नहीं लगा क‍ि अपनी फ‍िल्‍म के द एंड की तरह अपने दुख से बाहर आ जाओ।

तुम्‍हारे पास तो मौके थे जीने के। तुम क‍िसी पहाड़ के पास गीत गा लेते। ठंडी हवाओं में क‍िसी झरने में बहा आते अपनी फ‍िक्र।

लेक‍िन तुमने चुना प्‍यासा का गुरुदत्‍त होना। अवसाद का प्रतीक होना। जो ब‍िलकुल जरुरी नहीं था।

गैर मुकम्‍मल ज‍िंदगी में भी मौत गैरजरूरी होती है। क्‍योंक‍ि जीना तो है। क्‍योंक‍ि जीने के बहाने जीना होता है।

हमारे पास जीने के मौके नहीं थे, नहीं थी कोई वजह ज‍िंदगी की। फि‍र भी हम जी रहे हैं अपनी हकीकत की दुन‍िया में। हमने जीने के बहाने पैदा कर ल‍िए हैं। हमने अपनी हकीकतों को भी खरोंच नहीं मारी, तुम तो अपने सपनों की दुन‍िया का ही गला घोंट गए। सुशांत स‍िंह।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

आतंकियों से खतरा, वैष्णो देवी में नवरात्रों पर सुरक्षा प्रबंध चाक चौबंद का दावा

मोहम्मद यूनुस ने तोड़ा शेख हसीना का सपना

रोज 5 घंटे मोबाइल पर बिता रहे भारतीय, मोबाइल का मायाजाल जकड़ रहा जिंदगी

पुलिस कांस्टेबल का अश्लील वीडियो वायरल, महिला के साथ कार में मना रहा था रंगरैलियां

वित्त वर्ष में शेयर मार्केट ने दिया 5 फीसदी रिटर्न, मार्च में कैसी रही बाजार की चाल?

सभी देखें

नवीनतम

म्यांमार की मदद के लिए भारत ने चलाया 'ऑपरेशन ब्रह्मा', जानिए क्या-क्या भेजा

LIVE: कुणाल कामरा की मुश्किलें बढ़ीं, 3 थानों में दर्ज हुए मामले

मुंबई पुलिस के DCP सुधाकर पठारे की तेलंगाना में सड़क हादसे में मौत

म्यांमार में भूंकप से 1644 की मौत, चारों ओर तबाही का मंजर

म्यांमार में मुश्किलें कम नहीं, भूकंप की त्रासदी से उबरने का संघर्ष, विद्रोहियों से भी जंग

अगला लेख