जीवन पर मार्मिक कविता : अर्धविराम ने नई राह दिखाई

Webdunia

अमृत वाधवा
 
दोस्तों के साथ मिल कहकहे लगाना
वो हंसना वो ठहाके लगाना
 
भूला हुआ हो जैसे एक फसाना! 
 
थिरकते हुए पैरों पर रातों की जवानी
कभी मस्ती, कभी शोखियों की रवानी
 
बन गई अब एक किताब की कहानी !
 
हंसते खिलखिलाते सुंदर से चेहरे
चांदी-सी छवि रंग सुनहरे
 
पड़ गए उन पर नकाबों के पहरे !
 
वो शादी के मंडप को सजाना
गीत गाना, हंस कर गले लगाना
 
लगता है अब एक रिवाज़ पुराना !
 
बाजारों-दुकानों से नए-नए वस्त्र लाना       
कभी गली में कभी रेस्टोरेंट में खाना खाना
 
कहां खो गए वह दिन कोई नहीं जाना !
 
सिनेमाघर में चलते हुए चल-चित्र
देखते थे हम सब मिलकर मित्र
 
आजकल सब हो गए कहीं तितर-बितर !
 
गुरुद्वारे में सजी हुई संगत का साथ
सर पे आशीर्वाद देता बड़े का हाथ
 
बन गई वो मुश्किल-सी मिलती सौगात !
 
मेलों-महफिलों का रंग कहीं खो गया
सांसों पर जैसे गहरा कोहरा सा छा गया
 
जीवन की राह पर जैसे अर्धविराम आ गया !
 
इस अर्धविराम ने जीवन को नई राह दिखाई
जो पास है उसका मोल करो ये बात सिखाई !
 
बसंत ऋतू की ठंडी ठंडी हवा
गाते हुए पंछियों के गीत
बारिश का अमृत जैसा पानी
बन गई मेरी हर श्याम सुहानी !
 
खुले नीले आसमान में अंगड़ाई लेता बादल
खिलती हुई कलियों से जागती आशा
खिले हुए फूलों की सुंदर मुस्कान
अनमोल प्रकृति में बस गई मेरी जान !
 
उगते सूरज का सुनहरा उजाला
बहते हुए झरने का संगीत
हरे-भरे पेड़ों की मीठी छांव           
 
घर में ही बन गया मेरा सुंदर गांव !
 
क्या विदेश, क्या देश
क्या शहर, क्या नगर
 
इस गांव से संभव हर खुशी
इस गांव से बढ़कर अब कोई नहीं खुशी !

सम्बंधित जानकारी

Show comments

वर्कआउट करते समय क्यों पीते रहना चाहिए पानी? जानें इसके फायदे

तपती धूप से घर लौटने के बाद नहीं करना चाहिए ये 5 काम, हो सकते हैं बीमार

सिर्फ स्वाद ही नहीं सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है खाने में तड़का, आयुर्वेद में भी जानें इसका महत्व

विश्‍व हास्य दिवस कब और क्यों मनाया जाता है?

समर में दिखना है कूल तो ट्राई करें इस तरह के ब्राइट और ट्रेंडी आउटफिट

Happy Laughter Day: वर्ल्ड लाफ्टर डे पर पढ़ें विद्वानों के 10 अनमोल कथन

संपत्तियों के सर्वे, पुनर्वितरण, कांग्रेस और विवाद

World laughter day 2024: विश्‍व हास्य दिवस कब और क्यों मनाया जाता है?

फ़िरदौस ख़ान को मिला बेस्ट वालंटियर अवॉर्ड

01 मई: महाराष्ट्र एवं गुजरात स्थापना दिवस, जानें इस दिन के बारे में

अगला लेख