शांतनु सिन्हा के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराएंगे अमित मालवीय

Webdunia
बुधवार, 12 जून 2024 (18:20 IST)
Amit Malviya will file a defamation case against Shantanu Sinha : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित मालवीय ने बुधवार को कहा कि वह सोशल मीडिया पोस्ट में उनके खिलाफ कथित तौर पर 'अपमानजनक' टिप्पणी करने के लिए कोलकाता के अधिवक्ता शांतनु सिन्हा के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मामला दर्ज कराएंगे।
 
मालवीय ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, शांतनु सिन्हा की सात जून 2024 की निंदनीय फेसबुक पोस्ट ने एक समझौतावादी राजनीतिक व्यवस्था का भूत अथवा संकट खड़ा कर दिया है। यह व्यवस्था महिलाओं को वस्तु के रूप में देखती है। उन्होंने कहा, यह सार्वजनिक जीवन में, लिंग के आधार पर कार्य संबंधों को द्विआधारी दृष्टिकोण से देखता है, जो विशेष रूप से महिलाओं के लिए अपमानजनक है।
ALSO READ: संघ परिवार के शांतनु ने भाजपा नेता अमित मालवीय पर क्‍या आरोप लगाए?
भाजपा के आईटी सेल के प्रमुख ने पोस्ट किया, इसलिए यह आश्चर्य की बात नहीं है कि तृणमूल कांग्रेस और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने झूठ को फैलाने और प्रचारित करने का विकल्प चुना, जबकि उन्हें महिलाओं की गरिमा के लिए बोलना चाहिए था।
 
मालवीय ने कहा, मेरे अधिवक्ताओं ने आठ जून को शांतनु सिन्हा को एक कानूनी नोटिस भेजा, जिसमें बिना शर्त माफ़ी की मांग की गई, लेकिन इस पर सिन्हा का 11 जून, 2024 का जवाब स्पष्ट नहीं है। उनका जवाब कानूनी नोटिस में की गई मांग के अनुकूल नहीं है। उनकी कथित माफी बेहद समस्याग्रस्त और कमजोर है।
ALSO READ: बंगाल में NIA टीम पर हमला : ममता बनर्जी ने उठाए रेड पर सवाल, अमित मालवीय ने किया पलटवार
उन्होंने कहा, कथित पोस्ट मानहानिकारक, सुनियोजित और दुर्भावनापूर्ण था। विपक्षी दलों के व्यापक प्रचार-प्रसार के कारण अधिक मानहानि हुई है। उन्होंने कहा, इसलिए मैंने भारतीय दंड संहिता की उचित धाराओं के तहत शांतनु सिन्हा के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमा चलाने का फैसला किया है। मशविरे के अनुसार, अन्य दीवानी उपाय भी किए जा सकते हैं।
ALSO READ: Amit Malviya : आरोपों को लेकर अमित मालवीय ने वकील को भेजा नोटिस, कांग्रेस ने की जांच की मांग
मालवीय के खिलाफ़ झूठे और मानहानिकारक आरोप लगाने के लिए कानूनी नोटिस प्राप्त कर चुके कोलकाता के अधिवक्ता शांतनु सिन्हा ने मंगलवार को दावा किया था कि उनके बयानों की गलत व्याख्या की गई। सिन्हा ने यह भी कहा कि वह पोस्ट वापस नहीं लेंगे, लेकिन अगर इससे मालवीय को ठेस पहुंची है तो वह हार्दिक दुख प्रकट करते हैं। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

सम्बंधित जानकारी

WhatsApp, Telegram और Snapchat पर देती थी खुफिया जानकारी, पाकिस्तान के लिए जासूस बनी ज्योति मल्होत्रा के बारे में खौफनाक खुलासे

सैन्य कार्रवाई की शुरुआत में पाकिस्तान को सूचित करना अपराध : राहुल गांधी

Pakistan पर बोले RSS चीफ मोहन भागवत, जो दुस्साहस करेगा, भारत उसे सबक सिखाएगा

कौन हैं ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित स्वामी रामभद्राचार्य, राम जन्मभूमि फैसले में निभाई निर्णायक भूमिका

शहबाज शरीफ के जहरीले बोल, कहा- करारा जवाब देंगे, पाक सेना ने रचा इतिहास

Odisha की youtuber पर जासूसी का आरोप, ज्योति मल्होत्रा के साथ गई थी पाकिस्तान

UP : जौनपुर में गौतस्करों से पुलिस की मुठभेड़, एक सिपाही शहीद, एक तस्कर ढेर, 2 घायल, 3 फरार

3 बार पाकिस्तान जा चुकी है ज्योति मल्होत्रा, इन 4 कारणों से पुलिस को यूट्यूबर पर शक

Uttarakhand : चमोली स्थित रुद्रनाथ मंदिर के कपाट खुले, देश-विदेश के श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन

Weather Update : कहीं गर्मी तो कहीं बारिश का कहर, जानिए देशभर में मौसम का हाल

अगला लेख