अमित शाह ने किया तंज, चुनाव के समय नए कपड़े सिलाकर सामने आ जाते हैं कांग्रेस वाले

एन. पांडेय
शनिवार, 30 अक्टूबर 2021 (16:31 IST)
प्रमुख बिंदु
देहरादून। गृहमंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड के देहरादून में आयोजित एक रैली में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस वाले जैसे ही चुनाव आता है, नए कपड़े सिलाकर सामने आ जाते हैं। चाहे बाढ़ हो, चाहे आपदा हो- ये कभी भी सामने नहीं आते।
 
शाह ने हरीश रावत पर निशाना साधते हुए कहा कि रावत साहब आप चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन आप जो नकली शराब डेनिश बेचने का काम कर रहे थे, उससे उत्तराखंड के युवाओं को बर्बाद करने का आपने काम किया। उनके अनुसार कांग्रेस के नेता गरीबों और युवाओं का कल्याण नहीं कर सकते। उनके अनुसार मोदी ही युवाओं और उत्तराखंड के लोगों के भविष्य को संवारने का काम कर सकते हैं।

 
शाह ने साफतौर पर कहा कि बीजेपी ने अपना जो घोषणा पत्र जारी किया था, उसके 85% मामले पूरे हो चुके हैं। 
उन्होंने कहा कि मैं रावत को चुनौती देना चाहता हूं कि वे अपने कार्यकाल के तमाम घोषणा पत्रों की लिस्ट लेकर किसी चौराहे पर दो-दो हाथ कर लें। पता चल जाएगा कि किसने ज्यादा काम किया। शाह ने रावत पर बड़ा प्रहार करते हुए कहा कि शुक्रवार को नमाज के लिए छुट्टी देने का भी काम इन्हीं लोगों ने किया है। ये तुष्टिकरण का काम करते हैं।
 
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में विकास की बाढ़ तभी आई, जब उत्तराखंड में बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई गई। उन्होंने कहा कि आपदा आई, उसके बाद भी केंद्र सरकार ने जैसे ही सूचना दी तो उत्तराखंड में राज्य सरकार एकदम सक्रिय हो गई। एक भी चारधाम यात्री की मौत नहीं हुई। आपदा पीड़ितों को भी राहत देने का काम पुष्करसिंह धामी सरकार ने किया।
 
शाह ने कहा कि हमारी जागरूक सरकार ने आपदा में अच्छा काम किया। रैली से पूर्व अमित शाह ने मुख्यमंत्री घसियारी योजना और सहकारिता विभाग के अधीन बैंकों के कम्प्यूटरीकरण की योजना भी शुरू की। 
देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने स्वागत किया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

सभी देखें

नवीनतम

बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में 26वीं गिरफ्तारी, शूटर्स को ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने वाला अकोला से गिरफ्‍तार

11.50 किमी BRTS हटाने को लेकर क्या कहते हैं इंदौरवासी

UP: संभल में जामा मस्जिद में कड़ी सुरक्षा के बीच जुमे की नमाज संपन्न

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को बीमा कारोबार के लिए RBI से मिली मंजूरी

Gold Prices : शादी सीजन में सोने ने फिर बढ़ाई टेंशन, 84000 के करीब पहुंचा, चांदी भी चमकी

अगला लेख