अमित शाह ने किया तंज, चुनाव के समय नए कपड़े सिलाकर सामने आ जाते हैं कांग्रेस वाले

एन. पांडेय
शनिवार, 30 अक्टूबर 2021 (16:31 IST)
प्रमुख बिंदु
देहरादून। गृहमंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड के देहरादून में आयोजित एक रैली में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस वाले जैसे ही चुनाव आता है, नए कपड़े सिलाकर सामने आ जाते हैं। चाहे बाढ़ हो, चाहे आपदा हो- ये कभी भी सामने नहीं आते।
 
शाह ने हरीश रावत पर निशाना साधते हुए कहा कि रावत साहब आप चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन आप जो नकली शराब डेनिश बेचने का काम कर रहे थे, उससे उत्तराखंड के युवाओं को बर्बाद करने का आपने काम किया। उनके अनुसार कांग्रेस के नेता गरीबों और युवाओं का कल्याण नहीं कर सकते। उनके अनुसार मोदी ही युवाओं और उत्तराखंड के लोगों के भविष्य को संवारने का काम कर सकते हैं।

 
शाह ने साफतौर पर कहा कि बीजेपी ने अपना जो घोषणा पत्र जारी किया था, उसके 85% मामले पूरे हो चुके हैं। 
उन्होंने कहा कि मैं रावत को चुनौती देना चाहता हूं कि वे अपने कार्यकाल के तमाम घोषणा पत्रों की लिस्ट लेकर किसी चौराहे पर दो-दो हाथ कर लें। पता चल जाएगा कि किसने ज्यादा काम किया। शाह ने रावत पर बड़ा प्रहार करते हुए कहा कि शुक्रवार को नमाज के लिए छुट्टी देने का भी काम इन्हीं लोगों ने किया है। ये तुष्टिकरण का काम करते हैं।
 
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में विकास की बाढ़ तभी आई, जब उत्तराखंड में बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई गई। उन्होंने कहा कि आपदा आई, उसके बाद भी केंद्र सरकार ने जैसे ही सूचना दी तो उत्तराखंड में राज्य सरकार एकदम सक्रिय हो गई। एक भी चारधाम यात्री की मौत नहीं हुई। आपदा पीड़ितों को भी राहत देने का काम पुष्करसिंह धामी सरकार ने किया।
 
शाह ने कहा कि हमारी जागरूक सरकार ने आपदा में अच्छा काम किया। रैली से पूर्व अमित शाह ने मुख्यमंत्री घसियारी योजना और सहकारिता विभाग के अधीन बैंकों के कम्प्यूटरीकरण की योजना भी शुरू की। 
देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने स्वागत किया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सर्वे में बड़ा खुलासा, 82 फीसदी दिव्यांगों का बीमा नहीं, 42% आयुष्मान योजना से अनभिज्ञ

नीतीश कुमार ने किया वादा, भाजपा से फिर कभी नहीं तोड़ेंगे नाता

म्यांमार में मुश्किलें कम नहीं, भूकंप की त्रासदी से उबरने का संघर्ष, विद्रोहियों से भी जंग

संघ मुख्यालय पहुंचने वाले दूसरे पीएम बने मोदी, क्यों खास है यह दौरा?

म्यांमार की मदद के लिए भारत ने चलाया 'ऑपरेशन ब्रह्मा', जानिए क्या-क्या भेजा

सभी देखें

नवीनतम

पूर्व केंद्रीय मंत्री व्यास आरती करते समय झुलसीं, अहमदाबाद भेजा

1 अप्रैल की रात से बैंकिंग से लेकर यूपीआई तक बदल रहे हैं ये नियम

देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन का ट्रायल शुरू, जीरो कार्बन उत्सर्जन के अलावा जानें क्या है खासियत

UP में उल्लास के साथ मनी ईद, शांतिपूर्ण तरीके से पढ़ी गई नमाज, फिलिस्तीन के समर्थन में लहराए झंडे

मुख्यमंत्री यादव ने स्टेट हैंगर भोपाल पर गुजरात के CM भूपेंद्र पटेल का किया स्वागत

अगला लेख