मुस्लिम समुदाय की अपील, शिरडी साईं मंदिर से न हटाएं लाउडस्पीकर

Webdunia
गुरुवार, 5 मई 2022 (14:18 IST)
शिरडी। महाराष्ट्र में जारी लाउडस्पीकर विवाद के बीच मुस्लिम समुदाय की अपील सामने आई है, जिसमें कहा गया है कि शिरडी के प्रसिद्ध साईं मंदिर से लाउडस्पीकर नहीं हटाए जाएं। दरअसल, राज्य में चल रहे विवाद के बीच साईं मंदिर में लाउडस्पीकर बंद कर दिए गए हैं। गुरुवार सुबह साईं बाबा की काकड़ आरती लाउडस्पीकरों पर नहीं हुई।
 
वेबदुनिया मराठी के मुताबिक मुस्लिम समुदाय ने अहमदनगर कलेक्टर को लिखे पत्र में मांग की है कि शिरडी साईं मंदिर पर लगे लाउडस्पीकर नहीं हटाए जाएं। पत्र में लिखा गया है कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के मुताबिक मस्जिद में अजान के लिए किसी स्पीकर का इस्तेमाल नहीं किया गया था, लेकिन पिछले कई सालों के इतिहास में पहली बार साईंबाबा मंदिर में रात और सुबह की आरती बिना लाउडस्पीकर के हुई। यह बहुत पीड़ादायक है। 
 
सैकड़ों साल से लहरा रहे हैं हिन्दू-मुस्लिम झंडे : मराठी में लिखे गए मुस्लिम समुदाय के पत्र में आगे कहा गया है कि हिंदू-मुस्लिम एकता के प्रतीक हरे और भगवा झंडे साईं बाबा की द्वारका माई मस्जिद पर पिछली डेढ़ सदी से एक साथ फहराए जा रहे हैं। रामनवमी उत्सव के दरम्यान राम जन्म कार्यक्रम के साथ संदल का जुलूस भी होता है। इसके साथ ही हर सुबह 10 बजे साईं समाधि पर हिंदू-मुस्लिम एक साथ फूल अर्पित करते हैं।
समुदाय ने अपने लिखित बयान में कहा है कि इस कट्टरता से यहां की हिंदू-मुस्लिम एकता खराब नहीं होनी चाहिए। मुस्लिम समुदाय ने मांग की है कि इसे स्पेशल केस के तौर पर मान्यता दी जाए। इस विश्व प्रसिद्ध मंदिर में लाउडस्पीकर बंद न करते हुए इसे फिर से शुरू किया जाना चाहिए।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

UP Lok Sabha Election : बृजभूषण के बेटे को लेकर कांग्रेस ने PM मोदी पर साधा निशाना, लगाया यह आरोप...

50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हुआ Motorola Edge 50 Fusion, जानिए क्या है कीमत

कितनी मालदार हैं स्वाति मालीवाल, जिनकी वजह से ‘आप’ में आया भूचाल?

Lok Sabha Election : हिमाचल में कंगना और विक्रमादित्य के बीच होगा कड़ा मुकाबला, दोनों ने किया आक्रामक अंदाज में प्रचार

केजरीवाल की PM मोदी को चुनौती, BJP मुख्‍यालय आ रहा हूं गिरफ्तार करके दिखाओ

अगला लेख