Dharma Sangrah

दिल्ली में बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने मां-बाप को ही मौत के घाट उतार दिया

Webdunia
सोमवार, 11 मार्च 2019 (23:30 IST)
नई दिल्ली। अधेड़ उम्र के एक दंपति की बेटी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने माता-पिता की गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर शवों को सूटकेस में भरकर एक नहर के पास ठिकाने लगा दिया। आरोपी बाहरी दिल्ली के पश्चिम विहार इलाका स्थित अपने माता-पिता की संपत्ति अपने नाम कराना चाहती थी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
 
इस संबंध में बाहरी दिल्ली के दीपक विहार की रहने वाली आरोपी देविंदर कौर (26) और लखनऊ के गोमती नगर एक्सटेंशन के रहने वाले प्रिंस दीक्षित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों ने दीपक विहार के निलोठी एक्सटेंशन में दंपति की संपत्ति हथियाने के लिए यह साजिश रची थी।
 
पुलिस अधिकारियों को 8 मार्च को पश्चिम विहार में एक नहर में एक मैरून रंग के सूटकेस के तैरते दिखने की सूचना मिली थी और सूटकेस के अंदर शव होने की आशंका जताई गई थी। शुरुआती जांच में पुलिस ने खुलासा किया कि शव एक महिला का है।
 
पुलिस उपायुक्त (बाहरी) सेजू कुरुविल्ला ने बताया, पश्चिम विहार पुलिस थाने में एक मामला दर्ज किया गया। इस संबंध में जांच शुरू की गई। शव की पहचान जागीर कौर (47) के तौर पर हुई। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि कौर के पति गुरमीत सिंह भी लापता हैं। पुलिस ने बताया कि जिस नहर से कौर का शव मिला था उसी के दूसरी ओर 9 मार्च को सिंह का सड़ा-गला शव भी बरामद हुआ। सिंह का शव भी सूटकेस में भरा था।
 
डीसीपी ने बताया कि जगीर कौर की बेटी देविंदर कौर से जब पूछताछ की गई तो उसके बयान संदेहास्पद और विरोधाभासी लगे, जो परिस्थितियों से मेल नहीं खाते थे। इसके बाद पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी के फुटेज खंगाले और कई छापे मारे। आगे पूछताछ में देविंदर ने आखिरकार अपने ही माता-पिता की हत्या करने का जुर्म कबूल लिया। देविंदर ने बताया कि उसने अपने पति को छोड़ दिया था और 1 साल से वह प्रिंस दीक्षित के साथ रिश्ते में थी।
 
अधिकारी ने बताया कि देविंदर और दीक्षित दीपक विहार में निलोठी एक्सटेंशन स्थित दंपति की संपति हथियाना चाहते थे लेकिन देविंदर के माता-पिता ने संपत्ति देविंदर के नाम करने से इंकार कर दिया था इसलिए दोनों ने दंपति की हत्या करने और संपत्ति हथियाने की साजिश रची। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

तीसरा विश्व युद्ध कराने को आमादा हैं ट्रंप, इन देशों को दी धमकी

साइबर ठगों के खिलाफ योगी सरकार ने बनाया स्पेशल प्लान, डिजिटल अरेस्ट की जागरूकता के लिए लघुफिल्म

सोमनाथ मंदिर के आयोजन में राजेंद्र प्रसाद को जाने से रोकना चाहते थे नेहरू, PM मोदी ने ब्लॉग में क्या लिखा

भागीरथपुरा त्रासदी एक तंत्र निर्मित आपदा, वेबदुनिया से बोले जलपुरुष राजेंद्र सिंह, भूजल दूषित होने से बढ़ी चुनौतियां

योगी सरकार का बड़ा फैसला, पुलिस भर्ती में आयु सीमा पर 3 साल की छूट

सभी देखें

नवीनतम

UP : पैतृक संपत्ति के बंटवारे की रजिस्ट्री अब सिर्फ 10 हजार रुपए में होगी संभव, योगी सरकार का बड़ा सुधारात्मक कदम

योगी सरकार ने पर्यटन को मिशन शक्ति और सुशासन से जोड़ा, नए अंदाज में 'लखनऊ दर्शन', विशेष बस सेवा को हरी झंडी

Mission Karmayogi की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की समीक्षा, अधिकारियों का क्या दिए निर्देश

यूपी SIR : ड्रॉफ्ट लिस्ट जारी, 12.55 करोड़ वोटर बचे, लिस्ट से कटेंगे 2.89 करोड़ नाम, नाम नहीं तो क्या करें

Indore Contaminated Water Case : दूषित पानी से मौतों पर मचा हाहाकार, जीतू पटवारी बोले- कैलाश विजयवर्गीय का हो इस्तीफा और महापौर पर चले मुकदमा

अगला लेख