Chhattisgarh : झरने में डूबने से उपमुख्यमंत्री साव के भानजे की मौत, मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 5 अगस्त 2024 (19:47 IST)
Deputy Chief Minister Arun Sao's nephew dies after drowning in a waterfall : छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव के 21 वर्षीय भानजे की कबीरधाम जिले में एक झरने में डूबने से मौत हो गई। दोस्तों ने घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचा और उसकी तलाश शुरू की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा घटना की जांच की जा रही है।
 
पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। कबीरधाम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) विकास कुमार ने बताया कि जिले के बोड़ला थाना क्षेत्र में रविवार शाम झरने में डूबने से तुषार साहू की मौत हो गई।
 
कुमार ने बताया कि रविवार शाम करीब चार बजे पांच दोस्तों के साथ सैर पर गए तुषार साहू बोड़ला थाना क्षेत्र के अंतर्गत पर्यटक स्थल रानीदहरा झरने में डूब गया। तुषार के दोस्तों ने घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचा और उसकी तलाश शुरू की। अधिकारी ने बताया कि अंधेरा होने के बाद शाम को तलाशी अभियान रोक दिया गया और आज सुबह फिर से उसकी तलाश शुरू की गई।
ALSO READ: महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमा पर मुठभेड़ में 12 नक्सली मार गिराए, महाराष्ट्र सरकार ने दिया 51 लाख का इनाम
उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह लगभग 6:30 बजे गोताखोरों को पानी के भीतर एक चट्टान में फंसा तुषार का शव मिला। बाद में उन्होंने उसे बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि तुषार की डूबने से मौत हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा घटना की जांच की जा रही है।
ALSO READ: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में मुठभेड़, 8 नक्सली ढेर
एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तुषार और उसके दो अन्य मित्र 40 फुट ऊंची चट्टान से फिसलकर झरने के कुंड में गिर गए। दो अन्य बाहर निकलने में सफल रहे, जबकि तुषार गहरे पानी में चला गया। नाम नहीं बताने की शर्त पर अधिकारी ने बताया कि पिछले पांच वर्षों में इसी झरने में कम से कम 15 लोगों की मौत हो चुकी है।
 
पुलिस ने बताया कि पड़ोसी बेमेतरा जिले के बेमेतरा कस्बे का निवासी तुषार उपमुख्यमंत्री की बहन का बेटा था। वह भाजपा की युवा शाखा भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) की बेमेतरा शहरी इकाई का महासचिव भी था।
<

कवर्धा के रानीदहरा जलप्रपात में उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव जी के भांजे तुषार साहू के डूबने की हृदयविदारक सूचना प्राप्त हुई।

घटना से मन व्यथित है। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की विनम्र प्रार्थना करता हूं।

ॐ शांति।

— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) August 5, 2024 >
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए 'एक्स' पर लिखा, कवर्धा के रानीदहरा जलप्रपात में उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव जी के भानजे तुषार साहू के डूबने की हृदयविदारक सूचना प्राप्त हुई। घटना से मन व्यथित है। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की विनम्र प्रार्थना करता हूं। ॐ शांति। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

West Bengal : ममता बनर्जी को राज्यपाल का आदेश, RG Kar मामले पर बुलाएं इमरजेंसी कैबिनेट बैठक

भजन गायक कन्हैया मित्तल भी भाजपा से नाराज, कांग्रेस में हो सकते हैं शामिल

CM हिमंता बिसवा सरमा का बड़ा ऐलान, असम में आधार के लिए NRC अनिवार्य

Chirag Paswan को पशुपति पारस के जरिए कंट्रोल करेगी BJP, बनाया यह प्लान

नरसंहार मामले को लेकर कश्मीरी पंडित संगठनों ने लिया यह बड़ा फैसला

सभी देखें

नवीनतम

जीएसटी परिषद नवंबर में स्वास्थ्य, जीवन बीमा प्रीमियम पर कर की दर में कटौती पर लेगी फैसला

Apple Event 2024 Live Updates : iPhone 16 लॉन्च, 6.7 इंच डिस्प्ले साइज, नए बटन, A18 चिप, 5 कलर ऑप्शन

महाराष्ट्र BJP चीफ के बेटे की ऑडी ने कई गाड़ियों को मारी टक्कर, चालक समेत 2 गिरफ्तार

मुख्यमंत्री मोहन यादव का बीना दौरा, लाड़ली बहनों के खाते में जमा हुए 1574 करोड़, विभिन्न विकास कार्यों की दी सौगात

Operation Bhediya : 18 शूटर, 165 वनकर्मी, 50 दिन बीतने के बाद भी बहराइच में क्यों सफल नहीं हो पा रहा है ऑपरेशन भेड़िया

अगला लेख