वाराणसी : उफनती गंगा नदी के कारण दाह संस्कार और गंगा आरती स्थल बदले गए

Webdunia
बुधवार, 31 जुलाई 2024 (22:41 IST)
Due to the rising Ganga river the cremation and Ganga Aarti sites have been changed : उत्तर प्रदेश के वाराणसी में हुई भारी बारिश के कारण गंगा नदी का जल स्तर बढ़ने से यहां मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पर दाह संस्कार प्रभावित हुआ है। वहीं दशाश्वमेध घाट पर पानी भर जाने के कारण आरती स्थल में भी बदलाव किया गया है। बढ़ते जल स्तर को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है।
 
वाराणसी में गंगा नदी के बढ़ते जल स्तर से घाटों का संपर्क टूट गया है, वहीं दशाश्वमेध घाट पर पानी भर जाने के कारण आरती स्थल में भी बदलाव किया गया है। मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाटों पर पानी बढ़ने से शव दाह के स्थान में भी परिवर्तन किया गया है।
 
जल पुलिस प्रभारी मिथिलेश यादव ने बताया, जहां दाह संस्कार होता था, वहां पानी भर गया है। फिलहाल ऊपरी सीढ़ियों पर दाह संस्कार किया जा रहा है। यादव ने बताया कि गंगा में बढ़ते जल स्तर और पानी के तेज बहाव के कारण बड़ी नावों को सुबह पांच बजे से शाम छह बजे तक ही नदी में जाने की अनुमति दी गई है। नाविकों को क्षमता के अनुसार आधे यात्रियों को ले जाने के निर्देश दिए गए हैं।
 
नाव पर सवार सभी यात्रियों के लिए लाइफ जैकेट पहनना अनिवार्य है। जल पुलिस और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीमें घाटों पर लगातार गश्त कर रही हैं। गंगा आरती का आयोजन करने वाली संस्था गंगा सेवा निधि के शिवम मिश्रा ने बताया, गंगा आरती अब दशाश्वमेध घाट की ऊपरी सीढ़ियों पर होगी क्योंकि पानी उस स्थान तक पहुंच गया है जहां आमतौर पर आरती होती है।
 
गंगा के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। जिले के अधिकारियों ने बताया कि वाराणसी में जगह-जगह पर बाढ़ चौकियां बनाई जा रही हैं। बाढ़ चौकियों पर उप जिलाधिकारी स्तर के अधिकारियों की तैनाती की जा रही है। उन्होंने बताया कि गंगा किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम किया जा रहा है।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

सभी देखें

नवीनतम

सिंहस्थ से पहले उज्जैन को मिली 592 करोड़ की सौगात, CM यादव ने किया मेडिसिटी और मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन

LIVE: गुयाना की संसद के विशेष सत्र में बोले PM मोदी- 'यह पसीने और परिश्रम का है रिश्ता'

Delhi Pollution : दिल्ली में बढ़ी CNG और BS-6 वाहनों की मांग

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

Delhi Pollution : केंद्रीय कर्मचारियों की ऑफिस टाइमिंग बदली, प्रदूषण के चलते नई एडवाइजरी जारी

अगला लेख