Festival Posters

हापुड़ में हैरतअंगेज़ खुलासा! डमी का होना था अंतिम संस्कार

हिमा अग्रवाल
गुरुवार, 27 नवंबर 2025 (17:49 IST)
हापुड़ के गढ़ कोतवाली क्षेत्र स्थित ब्रजघाट से एक ऐसा हैरान करने वाला मामला सामने आया है, यहां एक डमी के अंतिम संस्कार के मामले ने सभी को चौंका दिया है। मामला गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट का है, यहां कार सवार 4 युवक डमी पुतलों का अंतिम संस्कार करने पहुंचे। इन चारों ने अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी, घी इत्यादि सामग्री खरीदी, चिता पर डमी रखने के लिए कार से निकाली तो ब्रजघाट के नगर निगम सुपरवाइजर को शक हुआ, उसने पूछा कि डमी का अंतिम संस्कार क्यों, असली बॉडी कहां फेंक दी? चारों युवकों की गतिविधि संदिग्ध प्रतीत होने के चलते स्थानीय लोग उनसे पूछताछ करने लगे, संतोषजनक जवाब न मिलने पर पुलिस को बुलाया गया, लेकिन तब तक दो संदिग्ध फरार हो गए। आसपास के लोगों ने दो संदिग्धों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।

पुलिस हिरासत में आएइन दोनों युवकों ने बताया कि वह I20 कार में सवार होकर हरियाणा से ब्रजघाट पहुंचे थे। इन लोगों ने अंतिम संस्कार की तैयारी के दौरान पुतले को अर्थी पर रखा गया और नगर पालिक कर्मचारियों को फर्जी नाम बताकर चिता को आग देने की कोशिश की गई। कर्मचारियों को शक होने पर उन्होंने मौके पर ही इस फर्जीवाड़े का पर्दाफाश कर दिया और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
ALSO READ: हापुड़ : ब्रजघाट गंगा पुल पर बड़ा हादसा, यात्रियों से भरी रोडवेज बस हवा में लटकी, मचा हड़कंप
स्थानीय लोगों की मदद से दो संदिग्धों को धरदबोचा गया, जबकि दो मौके से फरार हो गए। पुलिस ने कार की डिक्‍की की तलाशी ली तो वहां से तीन और डमी पुतले बरामद हुए, जिसे देखकर यह शंका पैदा हो रही है कि इन लोगों द्वारा कोई साजिश रची गई है, जिनके नाम का अंतिम संस्कार हो रहा है उन्हें कहीं गायब किया गया है या मारकर कहीं फेंका दिया है।

यह देखकर लगता है कि डमी दिखाकर एक बड़ी और रहस्यमयी साजिश की आशंका जताई जा रही है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है, आखिर डमी पुतलों का अंतिम संस्कार करने के पीछे मंसूबा क्या था? यह कोई गहरी आपराधिक योजना है या किसी बड़ी वारदात की तैयारी? फिलहाल पूरे क्षेत्र में इस घटना को लेकर दहशत का माहौल बना हुआ है।
ALSO READ: हापुड़ में पुलिस पर हमला : दबिश के दौरान आरोपी को छुड़ाने की कोशिश, पुलिसकर्मियों से मारपीट, वर्दी फाड़ी
सूत्रों के मुताबिक यह जानकारी सामने आई है कि पूरा षड्यंत्र कमल सोमानी नाम के एक कपड़ा व्यापारी द्वारा रचा गया था। उन्होंने अपने नौकर अंशुल के नाम पर लगभग 50 लाख रुपए का बीमा करवाया था। इसके बाद अंशुल को मृत दिखाकर बृजघाट में उसका फर्जी अंतिम संस्कार करने और नकली मृत्यु प्रमाण पत्र हासिल करने की योजना बनाई गई।

बीमा कंपनी से 50 लाख रुपए हड़पने की योजना बनाते हुए आरोपियों द्वारा डमी अंतिम संस्कार कराया जा रहा था। फिलहाल पुलिस दोनों संदिग्धों से पूछताछ कर रही है और संभावना है कि जांच आगे बढ़ने पर इस मामले में कई और चौंकाने वाले तथ्य सामने आ सकते हैं।
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Gold ने लगाई ऊंची छलांग, 2 हफ्ते के हाईलेवल पर दाम, चांदी में भी आई तेजी, बैंक ऑफ अमेरिका का बड़ा बयान

SIR में मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए कौनसा फॉर्म भरें और उसके साथ कौनसे दस्तावेज लगेंगे

Delhi blasts के बीच नूंह से वकील गिरफ्तार, ISI को देता था खूफियां जानकारियां

Aadhaar अपडेट के नए नियम लागू, UIDAI ने जारी की 2025 की नई गाइडलाइंस, बदले डॉक्टूमेंट्‍स के नियम

दिल्ली ब्लास्ट : NIA ने गिरफ्तार किया एक और आतंकी, क्या है उसका अल फलाह यूनिवर्सिटी से कनेक्शन?

सभी देखें

नवीनतम

रूस और यूक्रेन युद्ध के अंत की ट्रम्प की 28 सूत्रीय योजना

Assam Anti Polygamy Bill : बहुविवाह पर कड़ा कानून, इस राज्य में पारित हुआ विधेयक, 7 साल की जेल के देना होगा मुआवजा

भारत की परंपरा संतों, ऋषि-मुनियों व महापुरुषों के त्याग-बलिदान की महागाथा : योगी आदित्यनाथ

विकसित उत्तर प्रदेश 2047 : मुख्यमंत्री योगी की प्राथमिकताओं में इंडस्ट्रियल व इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार मुख्य रूप से शामिल

अन्नदाता किसानों को अनुदान पर सोलर पंप उपलब्ध कराएगी डबल इंजन सरकार

अगला लेख