Weather Updates: पूर्वी राजस्थान में बारिश का दौर जारी, पश्चिमी हिस्सों में गर्मी का प्रकोप

Eastern Rajasthan
Webdunia
सोमवार, 1 जुलाई 2019 (21:08 IST)
जयपुर। पूर्वी राजस्थान में पिछले 24 घंटे के दौरान 1-2 स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई वहीं एक स्थान पर भारी बारिश हुई है। राज्य के पश्चिमी हिस्से सूखे रहे और गर्मी का प्रकोप बना रहा।
 
मौसम विभाग के प्रवक्ता के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान झालावाड़ जिले के बकानी में 10 सेंटीमीटर, बूंदी में 6 सेंटीमीटर, हिंडोली में 5 सेंटीमीटर, कोटा के रामगंजमंडी में 4 सेंटीमीटर, झालावाड़ के पचपहाड़ में 4 सेंटीमीटर, भीलवाड़ा के मांडलगढ़ में 4 सेंटीमीटर, कोटा के दीगोद में 4 सेंटीमीटर, झालावाड़ के खानपुर में 4 सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की गई।
 
वहीं दूसरी ओर भीलवाड़ा के जहाजपुर में 3 सेंटीमीटर, भीलवाड़ा में 3 सेंटीमीटर, टोंक के टोडा रायसिंह में 3 सेंटीमीटर, झालरापाटन-डग में 3-3 सेंटीमीटर, बांसवाड़ा के अरथूना में 3 सेंटीमीटर, जयपुर के कोटपुतली में 3 सेंटीमीटर, निवाई-सपोटरा-छबड़ा में 3-3 सेंटीमीटर और दौसा में 3 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई। वहीं चूरू में सोमवार को सुबह से शाम तक बूंदाबांदी दर्ज की गई जबकि राज्य का पश्चिमी हिस्सा सूखा रहा।
 
उन्होंने बताया कि चूरू में अधिकतम तापमान 44.3 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 44, बीकानेर में 43, जैसलमेर में 41.2, जयपुर में 41, जोधपुर में 40.9, बाड़मेर में 40.6, अजमेर में 40.2, डबोक में 37.2 और कोटा में 35.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं राज्य के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस से लेकर 23.6 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।
 
विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान राज्य के 1-2 स्थानों पर 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के चलने के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने एवं पूर्वी राजस्थान के 1-2 स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारत कोई धर्मशाला नहीं, लोकसभा में बोले अमित शाह, इमिग्रेशन बिल 2025 पास

रोहिंग्या हो या बांग्लादेशी घुसपैठिए, सब पर लगेगी लगाम, लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने बताया प्लान

Ranya Rao को तीसरी बार झटका, जमानत याचिका नामंजूर, जानिए Gold smuggling case में अब तक क्या-क्या हुआ

Hurun Global rich List : 284 अरबपतियों के पास भारत की GDP का एक तिहाई हिस्सा, मुकेश अंबानी एशिया में सबसे अमीर

क्‍या है सत्‍ता जिहाद जिसे लेकर उद्धव ठाकरे ने साधा पीएम मोदी पर निशाना?

सभी देखें

नवीनतम

नकदी बरामदगी विवाद को लेकर न्यायमूर्ति वर्मा का इलाहाबाद हाई कोर्ट में तबादला

फिर मिली राजस्थान के सीएम भजनलाल को जान से मारने की धमकी, आरोपी हिरासत में

राणा सांगा का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान : रविशंकर प्रसाद

मोदी से मिलने को बेताब मोहम्‍मद यूनुस क्‍यों पहुंचे चीन, भारत ने क्‍यों लिखी चिट्ठी, आखिर क्‍या है दोनों देशों का प्‍लान?

राज्यसभा में सपा सांसद सुमन को नहीं दी बोलने की अनुमति, विपक्ष ने किया वॉकआउट

अगला लेख