पुणे में भारी बारिश के बाद तेज जलप्रवाह में 4 लोग बहे, IMD ने जताई भारी वर्षा की आशंका

Webdunia
गुरुवार, 15 अक्टूबर 2020 (16:52 IST)
पुणे। महाराष्ट्र के पुणे में भारी बारिश के बाद तेज जलप्रवाह में 4 लोग बह गए। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि बहरहाल राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की एक टीम को पड़ोसी सोलापुर जिले के मोहोल तहसील के एक गांव में भेजा गया, जहां बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है। पुणे और उसके पड़ोसी सोलापुर और कोल्हापुर जिलों में बुधवार को भारी वर्षा हुई जिससे कुछ निचले इलाकों में बाढ़ आ गई।
ALSO READ: तेलंगाना और आंध्र में बारिश से तबाही, 25 की मौत, PM मोदी ने मुख्यमंत्रियों को दिया हर मदद का भरोसा
दौंड पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि पुणे के खनोटा गांव में 2 मोटरसाइकलों पर सवार 4 लोगों ने बुधवार शाम को जलधारा को पार करने की कोशिश की, लेकिन पानी के तेज प्रवाह में बह गए और बाद में हमने गुरुवार सुबह 3 शव बरामद किए और चौथे व्यक्ति की तलाश जारी है। पुणे में भारी बारिश के बाद कई निचले इलाकों में बुधवार रात जलजमाव हो गया।
 
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार शहर में बुधवार को 96 मिमी बारिश हुई। आईएमडी ने अगले कुछ दिनों में पुणे और आसपास के इलाकों में गरज के साथ भारी वर्षा की आशंका जताई है। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें पुणे शहर के विभिन्न हिस्सों से जलजमाव और पेड़ गिरने को लेकर 35 से 40 फोन कॉल आए हैं तथा निचले इलाकों में कई जगहों पर जलजमाव हो गया।
 
राष्ट्रीय आपदामोचन बल के एक अधिकारी ने कहा कि सोलापुर में एनडीआरएफ की एक टीम को मोहोल तहसील के एक गांव में फंसे लोगों को निकालने के लिए भेजा गया है, जहां बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है। लगातार बारिश के कारण सड़क के कुछ हिस्सों पर भारी जलजमाव के कारण बुधवार शाम को पुणे-सोलापुर राजमार्ग पर यातायात 1 घंटे से अधिक समय तक बाधित रहा। बाद में पानी के कम होने के बाद वाहनों की आवाजाही फिर से शुरू हुई।
 
सोलापुर के एक अधिकारी ने कहा कि जिले में बुधवार को 79 मिलीमीटर बारिश हुई। सोलापुर के पंढरपुर शहर में चंद्रभागा नदी के तट पर एक दीवार गिरने से बुधवार को 6 लोगों की मौत हो गई थी। इसके अलावा जिला आपदा प्रकोष्ठ के एक अधिकारी ने बताया कि कोल्हापुर में पिछले 24 घंटों में 56 मिमी बारिश हुई। (भाषा) (फ़ाइल चित्र)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Pakistan के PM शाहबाज शरीफ ने फिर करवाई बेइज्जती, 3 साल बाद पुतिन के सामने एक बार फिर हुए शर्मिंदा

विघ्नहर्ता के नाम पर खुद विघ्‍न डाल रहे जिम्‍मेदार, आभार-सत्‍कार के गेट से रौंदा सड़कों का ट्रैफिक, जिम्‍मेदार नहीं उठा रहे फोन

हाउडी मोदी से टैरिफ वॉर तक : मोदी के सबसे अच्छे दोस्त थे ट्रम्प, आखिर इतने कैसे बिगड़े रिश्ते?

iPhone 17 बिना सिम कार्ड पोर्ट के होंगे लॉन्च, जानिए कितनी सेफ है eSIM

Maruti Victoris हुई पेश, Hyundai Creta और Kia Seltos को देगी टक्कर, कीमत और फीचर्स को लेकर कंपनी ने क्या बताया

सभी देखें

नवीनतम

मोदी की मां को गाली के खिलाफ बिहार बंद, दुकानें बंद, सड़कों पर प्रदर्शन

Weather Update : जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हजारों वाहन फंसे, मुगल रोड, एसएसजी, सिंथन मार्ग बंद

GST rates change : जीएसटी में बड़ा बदलाव, 33 जीवनरक्षक दवाएं टैक्स फ्री, मरीजों को मिलेगी राहत

Jammu Kashmir : झेलम का पानी कई इलाकों में घुसा, लोगों को सुरक्षित स्‍थानों पर जाने के आदेश

GST rates change : सस्ते हुए 175 वस्तुओं के दाम, जानिए किन वस्तुओं पर पड़ी महंगाई की मार

अगला लेख