rashifal-2026

उत्तराखंड में वनाग्नि : सरकार ने बुलाई वन, आपदा और डीएम की आपातकालीन मीटिंग

निष्ठा पांडे
रविवार, 4 अप्रैल 2021 (14:59 IST)
उत्तराखंड में बेकाबू होती आग आबादी के पास तक पहुंच रही है। वनाग्नि की घटनाओं की गम्भीरता को देखते हुए तत्काल प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों, वन विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग और सभी ज़िलाधिकारियों की आपातकालीन मीटिंग बुलाई है। उत्तराखंड की वन सम्पदा सिर्फ़ राज्य ही नहीं पूरे देश की धरोहर है।
 
आग की घटनाओं का आलम यह है कि आग से कोई जिला अब अछूता नहीं रह गया है। नैनीताल, पिथौरागढ़ के साथ ही गढ़वाल के कई जिलों के जंगलों में आग धधक रही है। पिथौरागढ़ जिले में पाताल भुवनेश्वर के पास जंगल की आग से दो मकान राख हो गए, जबकि तीन मकान को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा।

आमतौर पर फायर सीजन 15 फरवरी से 15 जून तक रहता है। लेकिन इस बार हिमपात कम होने और बारिश न होने से पूरे जाड़ों में ड्राई स्पेल लम्बा रहा जिससे आग अक्टूबर से ही लगती चली आ रही है। अब गर्मी शुरू होते ही हवाएं बढने से आग की परिस्थितियाँ बेकाबू होने की ओर बढ़ रही हैं।

बीते छह माह में प्रदेश में आग की 983 घटनाएं दर्ज की जा चुकी हैं। इनमें सर्वाधिक 584 गढ़वाल और 378 कुमाऊं मंडल में हुईं। इसके अलावा 21 घटनाएं संरक्षित वन क्षेत्रों में हुई हैं। इससे कुल 1291.13 हेक्टेयर जंगल को क्षति पहुंची है, जबकि पांच लोग जान गंवा चुके हैं।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित साह से मदद की गुहार लगाई। उन्होंने ट्वीट किया कि प्रदेश में वनाग्नि की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित साह से बात कर उनसे आग बुझाने के लिए हेलिकॉप्टर और एनडीआरएफ के सहयोग के लिए अनुरोध किया है।

उन्होंने कहा कि वनों की आग से न सिर्फ वन सम्पदा की हानि हो रही है, बल्कि जन हानि और वन्य जीवों को भी नुकसान हो रहा है।पौड़ी गढ़वाल के सतपुली क्षेत्र की नयार घाटी के गाँव ओडल में दावानल कि चपेट में आए पक्षियों के घोंसलों के भस्मीभूत होने से इन घोंसलों में पक्षियों के पल रहे बच्चे भी खाक हो गए।स्वयं बन विभाग के आंकड़ों के अनुसार कई पशु इस आग से हताहत हुए हैं।

पिथौरागढ़ में कस्तूरी मृग विहार क्षेत्र के घनधूरा रेंज में कई दिनों से लगी भीषण आग के कारण जंगली जानवरों पर खतरा मंडरा गया है। डीडीहाट वन रेंज के पमस्यारी, लालघाटी, थल डीडीहाट वन क्षेत्र, नारायणनगर वन क्षेत्र में कई दिनों से आग लगी है। मूनाकोट, कनालीछीना विकासखंड के पनखोली, पलेटा, लछैर, मड़मानले, ध्वज, बड़ालू आदि स्थानों पर जंगल धधक रहे हैं। 

चम्पावत जिले के लोहाघाट में बाराकोट ब्लॉक के बैड़ाओड़ के सेरी कन्याना में जंगल की आग से एक मकान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों की मदद से मकान के गोठ (निचले तल) में बंधे हुए 16 जानवरों को सुरक्षित बचा लिया गया।बागेश्वर जिला मुख्यालय के नजदीक शनिवार को आरे और कांडा के सिमकुना के जंगलों में भीषण आग लग गई।
 
जिले के जौलकांडे, धरमघर रेंज में भी जंगलों में आग लगी हुई है। बागेश्वर जिले में इस अग्निकाल में अब तक करीब 55 हेक्टेयर क्षेत्रफल में जंगल जल गए हैं। जंगल में आग लगने की करीब 40 घटनाएं हो चुकीं हैं।अल्मोड़ा जिले में शुक्रवार की देर शाम जंगल में आग की चार और घटनाएं हुईं। शनिवार को विकासभवन के समीप भी जंगल धधक गए।

दो दिनों में ही अल्मोड़ा क्षेत्र के अंतर्गत जंगलों में आग की नौ घटनाएं हो चुकीं हैं। शुक्रवार शाम सबसे पहले तुलड़ी के जंगल आग से घिर गए। तल्लातोली में भी जंगल में आग लग गई। वहीं, कलटानी के जंगल में आग की सूचना मिली। इधर, जलना के समीप जंगल भी आग की चपेट में आ गए। नैनीताल जिले के रामनगर में कोसी बैराज के समीप टेड़ा को जाने वाले रास्ते पर जंगल में भीषण आग लग गई।

फायर ब्रिगेड कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग को काबू किया।चमोली जिले के गौचर के बेसिक स्कूल बंदर खंड के समीप जंगल में आग लगने से स्कूल व स्थानीय मकान की ओर तेजी से बढ़ रही  आग को फायर यूनिट गोपेश्वर ने समय रहते बचा लिया ।फायर ब्रिगेड के जवानों ने MFE के माध्यम से 1 होज फैलाकर कड़ी मसक्कत के बाद आग पर पूर्ण रूप से काबू पाया जबकि जनधन की कोई हानि नहीं हुई जिसको समय रहते हुए बचा लिया।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

तीसरा विश्व युद्ध कराने को आमादा हैं ट्रंप, इन देशों को दी धमकी

साइबर ठगों के खिलाफ योगी सरकार ने बनाया स्पेशल प्लान, डिजिटल अरेस्ट की जागरूकता के लिए लघुफिल्म

सोमनाथ मंदिर के आयोजन में राजेंद्र प्रसाद को जाने से रोकना चाहते थे नेहरू, PM मोदी ने ब्लॉग में क्या लिखा

भागीरथपुरा त्रासदी एक तंत्र निर्मित आपदा, वेबदुनिया से बोले जलपुरुष राजेंद्र सिंह, भूजल दूषित होने से बढ़ी चुनौतियां

योगी सरकार का बड़ा फैसला, पुलिस भर्ती में आयु सीमा पर 3 साल की छूट

सभी देखें

नवीनतम

हिंसा प्रभावित सूडान में बिगड़ती स्थिति, वेनेज़ुएला में विशाल मानवीय आवश्यकताएं

Operation Sindoor : फूट-फूटकर रोया पाकिस्तान का आतंकी मसूद अजहर, मारे गए परिवार के 10 लोग

Delhi High Court का बड़ा बयान, छोटे बच्चे को गुप्तांग छूने के लिए मजबूर करना गंभीर यौन हमला

ऑपरेशन सिंदूर से डरे पाकिस्तान ने अमेरिका को कैसे साधा? अमेरिकी दस्तावेजों से खुला राज

SIR : UP की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी, 2.89 करोड़ वोटरों के कटे नाम, ऐसे चेक कर सकते हैं अपना नाम

अगला लेख