बाकायदा माफीनामा लिखकर हुई हरक सिंह रावत की कांग्रेस में एंट्री

एन. पांडेय
शनिवार, 22 जनवरी 2022 (12:48 IST)
देहरादून। हरक सिंह रावत की कांग्रेस में एंट्री बाकायदा माफीनामा लिखकर हुई है। कांग्रेस में शामिल होने से पूर्व हरक सिंह ने जनता से क्षमा-याचना भी की और यह भी कहा कि हरीश रावत सरकार के आसपास भी बीजेपी की सरकार नहीं रही। पत्र में आगे कहा गया है कि सरकार से जो उम्मीद जगती थी, वह कुछ समय में धूमिल हो जाती गई। सरकार का कार्यकाल समाप्त होने के समय भी मैंने बार-बार भाजपा नेताओं को आगाह किया कि चुनावी वादों को पूरा करो लेकिन जब कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई तो अंतत: मैंने भाजपा को छोड़ने का फैसला ले लिया।

ALSO READ: हरक सिंह रावत कांग्रेस में हुए शामिल, भाजपा ने किया था निष्‍कासित
 
आज मैं जब पूर्व की घटनाओं का अवलोकन कर रहा हूं और भाजपा व पूर्व कांग्रेस सरकार का तुलनात्मक अध्ययन कर रहा हूं तो इस निष्कर्ष पर पहुंचा कि उत्तराखंड की समस्याओं को सुलझाने व उत्तराखंड के चहुंमुखी विकास में कांग्रेस की सरकार का बेहतरीन योगदान रहा है। पूर्व की इन घटनाओं के अवलोकन से ऐसा महसूस होता है कि कांग्रेस छोड़ने का फैसला मेरे राजनीतिक जीवन की सबसे बड़ी भूल थी जिसके लिए मैं कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ताओं व नेताओं तथा उत्तराखंड की महान जनता से क्षमा-याचना करता हूं।
 
उत्तराखंड के विकास में हरीश रावत के नेतृत्व वाली सरकार के आगे भाजपा सरकार दूर-दूर तक भी कहीं मुकाबला नहीं कर पाई। जनता से झूठे वादे कर ठगने वाली व लोकतंत्र को अपमानित करने वाली भाजपा ने आगामी चुनावों में वोट मांगने का नैतिक अधिकार भी खो दिया है।
 
उन्होंने आगे कहा कि आज मुझे एहसास हुआ कि उत्तराखंड का तभी भला होगा, जब उत्तराखंड में पूर्ण बहुमत की स्थिर सरकार बनेगी इसलिए मैं कांग्रेस सरकार बनाने के लिए पूरी ताकत से प्रयास करूंगा ताकि जो सपने उत्तराखंड बनाने वाले आंदोलनकारियों ने देखे थे, वे पूरा हो सकें। 2016 में भाजपा ने कांग्रेस सरकार को अस्थिर कर अपनी सरकार बनाने के लिए कांग्रेस विधायकों का दुरुपयोग किया और लोकतंत्रात्मक तरीकों को तार-तार कर दिया था।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

गृहमंत्री अमित शाह का तंज, अखिलेश ने हाथ जोड़े, डिंपल यादव भी मुस्कुराईं

AI से खत्म हो सकता है पानी, खौफनाक सच से क्यों अनजान हैं यूजर्स

UPI फिर हुआ डाउन, हफ्ते में दूसरी बार यूजर्स हुए परेशान, क्या बोला NPCI

Rajasthan : जयपुर सीरियल ब्लास्ट मामला, 11वां फरार आरोपी फिरोज गिरफ्तार

क्या थी रतन टाटा की आखिरी इच्छा, कैसे होगा 3800 करोड़ की संपत्ति का बंटवारा, किसे क्या मिलेगा?

सभी देखें

नवीनतम

टोल कलेक्‍शन में उत्तर प्रदेश टॉप पर, 7060 करोड़ रुपए की हुई कमाई

लालू यादव की तबीयत नाजुक, एम्स में कराया गया भर्ती

Meta ने Facebook और Instagram की सामग्री पर नहीं लगाई लगाम, तुर्किए सरकार ने लगाया जुर्माना Turkish government fined Meta

बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का दावा, वक्फ की 90 फीसदी से अधिक संपत्ति विवादित

Waqf Amendment Bill को लेकर मोदी सरकार पर भड़के औवेसी, बोले मैं गांधी के तरह बिल फाड़ता हूं

अगला लेख