IFS अधिकारी रावत ने इमारत से कूदकर आत्महत्या की

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 7 मार्च 2025 (16:57 IST)
IFS officer commits suicide : भारतीय विदेश सेवा (IFS) के 2011 बैच के एक अधिकारी ने शुक्रवार को दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में एक इमारत की चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अधिकारी विदेश मंत्रालय में ‘ओवरसीज एंप्लॉयमेंट्स एंड प्रोटेक्टरेट जनरल ऑफ एमिग्रेंट्स’ के निदेशक थे।
 
अवसादग्रस्त थे अधिकारी : सूत्रों ने बताया कि अवसाद से ग्रस्त अधिकारी का इलाज किया जा रहा था और उनकी 70 वर्षीय मां चाणक्यपुरी क्षेत्र में विदेश मंत्रालय आवासीय परिसर की पहली मंजिल पर उनके साथ रह रही थीं। पुलिस अधिकारी ने कहा कि मृतक आईएफएस अधिकारी की पहचान जितेंद्र रावत (42) के रूप में की गई है, जो इमारत की पहली मंजिल पर रहते थे। वह चौथी मंजिल पर गए और वहां से छलांग लगा दी। हमें घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
 
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि दिल्ली स्थित उसके मुख्यालय में कार्यरत एक अधिकारी की शुक्रवार सुबह मृत्यु हो गई, लेकिन मंत्रालय ने उसका नाम उजागर नहीं किया। मंत्रालय ने कहा कि वह मृतक के परिवार को हर संभव सहायता उपलब्ध करा रहा है और दिल्ली पुलिस के संपर्क में है।
 
पत्नी और बच्चे देहरादून में : पुलिस के अनुसार, उसे सुबह 6.20 बजे सोसायटी के सुरक्षा गार्ड से घटना के संबंध में पीसीआर कॉल मिली। पुलिस ने बताया कि गंभीर रूप से घायल आईएफएस अधिकारी को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। सूत्र ने कहा कि अधिकारी की पत्नी और बच्चे देहरादून में रह रहे हैं। उन्हें घटना की जानकारी दे दी गई है और परिवार के सदस्य दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं।
 
सूत्र के मुताबिक, अधिकारी का परिवार देहरादून में रहता है, क्योंकि उनके बच्चे वहां पढ़ रहे हैं। पुलिस के एक सूत्र ने कहा कि आईएफएस अधिकारी का कोई पारिवारिक विवाद नहीं था और 10 महीने पहले बेल्जियम से वापस आने के बाद से ही वह अवसाद से जूझ रहे थे। रावत 10 महीने से दिल्ली में रह रहे थे। बेल्जियम के अलावा, अधिकारी की म्यांमा में भी नियुक्ति थी।
 
जब हमने शोर सुना : एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वह परिसर के बाहर था, जब उसने शोर सुना। प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि हम इमारत के अंदर पहुंचे और देखा कि अधिकारी का शव जमीन पर पड़ा था। विदेश मंत्रालय ने बयान में कहा कि विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी की सात मार्च की सुबह नई दिल्ली में मृत्यु हो गई। उसने कहा कि मंत्रालय दुख और कठिनाई की इस घड़ी में परिवार के साथ खड़ा है। शोक की इस घड़ी में परिवार की निजता का सम्मान करते हुए आगे की जानकारी साझा नहीं की जा रही है। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Gold Record High: सोने की कीमत में धुआंधार तेजी, 1650 रुपए उछलकर 1 लाख के करीब पहुंचा, अब कितने हो गए दाम?

National Herald case : चिदंबरम ने सोनिया गांधी और राहुल का किया बचाव, बोले- इस राजनीतिक हमले को कांग्रेस करेगी नाकाम

UP में 8 साल से 73 लैपटॉप की निगरानी कर रहे हैं 2 कांस्टेबल, दिया जा चुका है 54 लाख रुपए वेतन

क्या है Karnataka Ex DGP ओमप्रकाश हत्याकांड का सच, कौन करता था किसको टार्चर, बेरहमी से कत्ल का क्या है राज

Oppo K13 5G : 7000mAh बैटरी वाला सस्ता 5G फोन, फीचर्स मचा देंगे तहलका

सभी देखें

नवीनतम

बांसुरी स्वराज की बैग पोलिटिक्स, संसदीय समिति की बैठक में कांग्रेस को इस तरह चिढ़ाया

मेरे पास पैसा मांगने मत आना, मंत्री प्रहलाद पटेल की सरपंच-सचिवों को समझाइश

वायदा बाजार में सोना पहली बार 1 लाख पार, 4 माह में दिया 26 फीसदी से ज्यादा रिटर्न

रामदेव की शरबत जिहाद टिप्पणी से हाईकोर्ट नाराज, जानिए क्या कहा?

LIVE: बच्चों संग आमेर के किले पर पहुंचे अमेरिकी उपराष्‍ट्रपति वेंस

अगला लेख