IFS अधिकारी रावत ने इमारत से कूदकर आत्महत्या की

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 7 मार्च 2025 (16:57 IST)
IFS officer commits suicide : भारतीय विदेश सेवा (IFS) के 2011 बैच के एक अधिकारी ने शुक्रवार को दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में एक इमारत की चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अधिकारी विदेश मंत्रालय में ‘ओवरसीज एंप्लॉयमेंट्स एंड प्रोटेक्टरेट जनरल ऑफ एमिग्रेंट्स’ के निदेशक थे।
 
अवसादग्रस्त थे अधिकारी : सूत्रों ने बताया कि अवसाद से ग्रस्त अधिकारी का इलाज किया जा रहा था और उनकी 70 वर्षीय मां चाणक्यपुरी क्षेत्र में विदेश मंत्रालय आवासीय परिसर की पहली मंजिल पर उनके साथ रह रही थीं। पुलिस अधिकारी ने कहा कि मृतक आईएफएस अधिकारी की पहचान जितेंद्र रावत (42) के रूप में की गई है, जो इमारत की पहली मंजिल पर रहते थे। वह चौथी मंजिल पर गए और वहां से छलांग लगा दी। हमें घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
 
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि दिल्ली स्थित उसके मुख्यालय में कार्यरत एक अधिकारी की शुक्रवार सुबह मृत्यु हो गई, लेकिन मंत्रालय ने उसका नाम उजागर नहीं किया। मंत्रालय ने कहा कि वह मृतक के परिवार को हर संभव सहायता उपलब्ध करा रहा है और दिल्ली पुलिस के संपर्क में है।
 
पत्नी और बच्चे देहरादून में : पुलिस के अनुसार, उसे सुबह 6.20 बजे सोसायटी के सुरक्षा गार्ड से घटना के संबंध में पीसीआर कॉल मिली। पुलिस ने बताया कि गंभीर रूप से घायल आईएफएस अधिकारी को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। सूत्र ने कहा कि अधिकारी की पत्नी और बच्चे देहरादून में रह रहे हैं। उन्हें घटना की जानकारी दे दी गई है और परिवार के सदस्य दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं।
 
सूत्र के मुताबिक, अधिकारी का परिवार देहरादून में रहता है, क्योंकि उनके बच्चे वहां पढ़ रहे हैं। पुलिस के एक सूत्र ने कहा कि आईएफएस अधिकारी का कोई पारिवारिक विवाद नहीं था और 10 महीने पहले बेल्जियम से वापस आने के बाद से ही वह अवसाद से जूझ रहे थे। रावत 10 महीने से दिल्ली में रह रहे थे। बेल्जियम के अलावा, अधिकारी की म्यांमा में भी नियुक्ति थी।
 
जब हमने शोर सुना : एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वह परिसर के बाहर था, जब उसने शोर सुना। प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि हम इमारत के अंदर पहुंचे और देखा कि अधिकारी का शव जमीन पर पड़ा था। विदेश मंत्रालय ने बयान में कहा कि विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी की सात मार्च की सुबह नई दिल्ली में मृत्यु हो गई। उसने कहा कि मंत्रालय दुख और कठिनाई की इस घड़ी में परिवार के साथ खड़ा है। शोक की इस घड़ी में परिवार की निजता का सम्मान करते हुए आगे की जानकारी साझा नहीं की जा रही है। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या अमेरिका की दादागिरी को खत्म करने के लिए एक साथ होंगे भारत, रूस और चीन, पुतिन भारत आएंगे, मोदी चीन जाएंगे

भारत को मिला चीन का साथ, टैरिफ बढ़ाने पर भड़का, अमेरिकी राष्ट्रपति को बताया बदमाश

कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर दूसरी बार हमला, चलाईं 25 गोलियां, क्या लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर हैं कॉमेडियन

पतियों की हत्‍याओं में क्रिएटिव हुईं पत्‍नियां, यूट्यूब और फिल्‍मों से सीख रहीं खौफनाक मर्डर के अनोखे तरीके

राजस्‍थान के झुंझुनू में सनकी ने कुत्‍तों पर बरसाई गोलियां, 25 कुत्‍तों की गोली मारकर हत्‍या

सभी देखें

नवीनतम

पूर्व मंत्री एकनाथ खड़से के दामाद की बढ़ीं मुश्किलें, फोन में मिलीं महिलाओं की आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो

नेतन्याहू के नए प्लान का खुलासा, क्या खत्म होने वाली है जंग, गाजा पर कब्जा नहीं करेगा इजराइल

क्‍यों होते हैं युद्ध, RSS चीफ भागवत ने बताया कारण

भारत को मिला चीन का साथ, टैरिफ बढ़ाने पर भड़का, अमेरिकी राष्ट्रपति को बताया बदमाश

धराली आपदा : 274 लोगों को बचाया, 60 से ज्‍यादा लापता, रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन अब भी जारी

अगला लेख