जदयू का तंज, तेजस्वी के अहंकार से बिखर गया महागठबंधन

Webdunia
शनिवार, 28 सितम्बर 2019 (12:13 IST)
पटना। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने बिहार में होने वाले उपचुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नीत महागठबंधन के घटक दलों में सीटों की दावेदारी को लेकर मचे घमासान के बीच राजद नेता तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए शनिवार को कहा कि उनके अहंकार ने महागठबंधन को बिखराव के कगार पर पहुंचा दिया है।
 
जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी पर प्रहार करते हुए कहा कि जो लोग कल तक राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के टूट जाने का दावा करते थे, आज अपने घर में लगी आग बुझाने की स्थिति में भी नहीं बचे हैं।
 
प्रसाद ने कहा कि अपने अहंकार एवं अनुभवहीनता की वजह से राजद एवं कथित महागठबंधन के वरिष्ठ नेताओं से बढ़ रही संवादहीनता को तेजस्वी पाटने में सफल नहीं हो सके। इसके कारण उनके साथियों में भी गहरी नाराजगी है। उन्होंने कहा कि यादव के अहंकार के कारण महागठबंधन बिखराव के कगार पर पहुंच चुका है।
 
जदयू प्रवक्ता ने बिहार में लोकसभा की एक और विधानसभा की पांच सीटों पर होने वाले उपचुनाव के नतीजे हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा परिणाम से इतर नहीं होने का दावा किया। उन्होंने कहा कि राजग विधानसभा की 5 एवं लोकसभा की एक सीट पर बड़े अंतर से जीत दर्ज करेगा। 
 
प्रसाद ने दावा किया कि विपक्ष युद्धघोष के पूर्व ही ढेर हो चुका है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन के घटक विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी), हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) एवं कांग्रेस के तेवर साफ-साफ बता रहे हैं कि उनके गठबंधन की सेहत बिगड़ चुकी है।
   
जदयू प्रवक्ता ने कहा कि केवल बेलगाम महत्वाकांक्षाओं के बल पर विरासत, बदल रहे बिहार में किसी भी दल या नेता को राजसत्ता के शीर्ष तक नहीं पहुंचा सकती है। इसके लिए कोई शॉर्टकट नहीं है। लोगों का दिल जीतने के लिए सिर्फ ईमानदारी से जनता के बीच काम करना पड़ता है। इसकी जीती जागती मिसाल बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं। (एजेंसी)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

स्वाति मालीवाल मामले पर क्या बोलीं प्रियंका गांधी

स्वाति मालीवाल बोलीं- मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था, थप्पड़ मारा गया, केजरीवाल के PA के खिलाफ FIR

iQOO Z9x 5G : लॉन्च हुआ सबसे सस्ता गेमिंग स्मार्टफोन, धांसू फीचर्स

Weather Updates : उत्तर पश्चिम भारत में लू की चेतावनी, दिल्ली में 45 डिग्री पहुंचेगा पारा, कई राज्‍यों में ऑरेंज अलर्ट

घने जंगल में बेफिक्र सो रहा था हाथियों का ये परिवार, IAS ने वीडियो शेयर किया और फिर...

स्वाति मालीवाल से बदसलूकी केस में FIR, कहा- मेरे साथ जो हुआ, बहुत बुरा था

आंध्र हिंसा मामला : केंद्रीय बलों की 25 कंपनियां रहेंगी तैनात, चुनाव आयोग ने गृह मंत्रालय को दिए निर्देश

स्वाति मालीवाल मामले पर क्या बोलीं प्रियंका गांधी

इंदौर नगर निगम की वर्दी पर क्यों मचा है बवाल? U टर्न की तैयारी में निगम

Lok Sabha Elections : कश्मीरी विस्थापितों की कम वोटिंग से BJP निराश, अब बारामुल्ला और अनंतनाग पर जोर

अगला लेख