ताकि ऐतिहासिक महाकुंभ में आसानी से पहुंच सके श्रद्धालु : स्वतंत्र देव सिंह

अवनीश कुमार
गुरुवार, 27 दिसंबर 2018 (12:50 IST)
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर पहुंचे प्रदेश सरकार में परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने वेबदुनिया से बातचीत के दौरान कहा कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में कुंभ नहीं महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है, जिसको लेकर प्रदेश सरकार महाकुंभ की तैयारियों को लेकर कोई भी कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती है।
 
इसके चलते सरकार की योजना है कि कोई भी व्यक्ति महाकुंभ आयोजन में सम्मिलित होने से छूट न जाए जिसके चलते सरकार गांव से लेकर हर ब्लॉक से कुंभ के महाआयोजन में जोड़ने के लिए 5500 बसों को कुंभ मेले के लिए लगाया गया है और 500 बसें प्रयागराज में महाकुंभ आयोजन के दौरान लगाई गई हैं, जिसका मुख्य उद्देश्य सिर्फ यह है कि देशभर के श्रद्‍धालु आसानी से ऐतिहासिक महाकुंभ में भाग ले सकें।
 
परिवहन मंत्री सिंह ने कहा है कि प्रदेश सरकार का प्रयास है कि अगले दो से तीन साल में प्रत्येक गांव जहां तक सड़क जाती है, उसे बस सेवा से जोड़ा जाएगा। मंत्री ने कहा कि प्रयागराज में कुंभ मेले में श्रद्धालुओं के लिए जो बसें चलाई जानी हैं वह बसें पांच किमी पहले तक संचालित होंगी। हालांकि बसों का संचालन संगम तक होगा।
 
मंत्री ने बताया कि इसके साथ ही पिंक और इको फ्रेंडली बसों का भी कानपुर के झकरकटी बस अड्डे से जल्द संचालन होगा। उन्होंने प्रदेश में बढ़ते प्रदूषण पर कहा कि इसको लेकर पूरे प्रदेश में सीएनजी बसें चलाए जाने का प्लान है और 250 नई सीएनजी बसें उतार दी गई है। 
 
सत्ता विरोधी लहर से भाजपा हारी : जब परिवहन मंत्री से पूछा गया कि उत्तर प्रदेश में सपा और बसपा का गठबंधन हो गया है और तीन प्रदेशों में कांग्रेस की सरकार बन गई है, ऐसे में भाजपा कैसे वापसी करेगी। इस पर मंत्री ने कहा कि तीन प्रदेशों में कांग्रेस की जीत नहीं है बल्कि वहां पर सत्ता विरोधी लहर के चलते भाजपा की हार हुई है।
 
उन्होंने कहा कि जब लोकसभा का चुनाव होगा तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सामने कोई भी नहीं टिक पाएगा। रही बात सपा और बसपा के गठबंधन की तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है और प्रदेश भाजपा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है। जनता का जो रुझान लोकसभा चुनाव को लेकर मिल रहा है उससे तय है कि केन्द्र में भाजपा की ही सरकार बनेगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

सभी देखें

नवीनतम

महाराष्ट्र में कौन बनेगा मुख्यमंत्री, सस्पेंस बरकरार, क्या BJP फिर लेगी कोई चौंकाने वाला फैसला

संभल हिंसा पर कांग्रेस का बयान, बताया BJP-RSS और योगी आदित्यनाथ की साजिश

Delhi Pollution : दिल्ली में प्रदूषण घटा, 412 से 318 पर पहुंचा AQI

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

Maharashtra Assembly Election Results 2024 : महाराष्ट्र में हार शरद पवार ने तोड़ी चुप्पी, EVM को लेकर दिया बयान

अगला लेख