मथुरा में लापता महंत की हुई थी हत्या, 24 दिन बाद हुआ खुलासा

Webdunia
शनिवार, 6 जुलाई 2019 (17:39 IST)
मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के मांट इलाके में मिले एक साधु के शव की पहचान बीते 24 दिनों से लापता चल रहे एक महंत के रूप में किए जाने के बाद पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि महंत की हत्या की गई थी और अब उन्हें इस मामले में लापता कार चालक की तलाश है। 
 
पुलिस के मुताबिक अटल्ला चुंगी चौराहे पर बने गोपाल बाग आश्रम के महंत बालमुकुंद शरण शास्त्री 12 जून से लापता थे। वे अपने चालक के साथ कार से वृन्दावन से निकले थे। वहीं 13 जून को मांट क्षेत्र में एक साधु का शव मिला, जिसकी शिनाख्त के लिए पुलिस ने पोस्टर जारी किए थे। 
 
कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि मांट पुलिस को 13 जून को एक साधुवेश धारी वृद्ध का शव मिला था। उस समय उस शव की पहचान नहीं हो पाई थी। नियमानुसार तीन दिन तक परिजनों के इंतजार के बाद पुलिस ने शव के पहचान चिह्न संरक्षित करने के बाद एक लावारिस के रूप में अंतिम संस्कार कर दिया था। लेकिन अब उस शव की पहचान महंत बालमुकुंद शरण शास्त्री के रूप में कर ली गई है। 
 
महंत के भाई रामवीर, भतीजे विपनेश व उनके पैतृक गांव बदायूं जिले के बसई गांव के कई लोगों ने फोटो से शव की पहचान महंत बालमुकुंद शरण के रूप में की है। पुलिस अब महंत के कार चालक जिले के ही नौहझील इलाके के गांव गढ़ी कोलाहर निवासी उमेश पाठक की तलाश में है। पाठक का इस घटना के बाद से ही लापता है। 
 
परिजन का आरोप है कि अपहरण के बाद महंत की हत्या की गई है। उनके कार चालक पर हत्या करने का शक जताया जा रहा है। इसके लिए फिर से पुलिस कई क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस को पाठक पर इसलिए भी शक है क्योंकि उसका एक माह पूर्व महंत से अच्छा-खासा विवाद हुआ था और पुलिस ने तब उनकी शिकायत पर पाठक को शांति भंग करने के आरोप में हिरासत में लिया था।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Monsoon 2024 : केरल कब तक पहुंचेगा मानसून, IMD ने बताई तारीख

SBI ने FD पर बढ़ाई ब्याज दर, जानिए कितने प्रतिशत की बढ़ोतरी की

राहुल-अखिलेश को लेकर CM योगी का दावा, बोले- जीते तो मिलकर लूटेंगे और हारे तो फिर टूटेंगे

शोध में खुलासा, पिछले 30 वर्षों में लू से सर्वाधिक मौतें भारत में हुईं

300 सीटें जीतने पर अयोध्या में राम मंदिर बना, 400 सीटों पर मथुरा में बनेगा कृष्ण मंदिर

स्वाति मालीवाल बोलीं- मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था, थप्पड़ मारा गया, केजरीवाल के PA के खिलाफ FIR

Lok Sabha Elections : कश्मीरी विस्थापितों की कम वोटिंग से BJP निराश, अब बारामुल्ला और अनंतनाग पर जोर

iQOO Z9x 5G : लॉन्च हुआ सबसे सस्ता गेमिंग स्मार्टफोन, धांसू फीचर्स

ऐसा प्रधानमंत्री चुनने का अवसर है जिस पर दुनिया रौब न जमा सके : मोदी

PM मोदी बोले- UP में TMC राजनीति का प्रयोग करना चाहती है सपा और कांग्रेस

अगला लेख