हत्या के प्रयास मामले में नीतेश राणे का अदालत में आत्मसमर्पण, पुलिस हिरासत में भेजा

Webdunia
बुधवार, 2 फ़रवरी 2022 (23:16 IST)
मुंबई। भाजपा विधायक नीतेश राणे ने हत्या के प्रयास मामले में बुधवार को महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले की अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। राणे के अधिवक्ता ने बताया कि अदालत ने उन्हें 4 फरवरी तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है। केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बेटे नीतेश ने इसके पहले दिन में बंबई उच्च न्यायालय में अपनी जमानत याचिका वापस ले ली थी।

राणे के अधिवक्ता सतीश मानशिंदे ने उच्च न्यायालय में कहा कि वह आत्मसमर्पण करके जांच में सहयोग करना चाहते हैं। सिंधुदुर्ग के जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश आरबी रोटे ने मंगलवार को उनकी जमानत याचिका यह कहते हुए खारिज कर दी थी कि याचिका समय पूर्व और सुनने योग्य नहीं है।

अदालत ने कहा था कि नीतेश राणे से हिरासत में पूछताछ जरूरी है क्योंकि हत्या के प्रयास के मामले की जांच अधूरी है। यह मामला सिंधुदुर्ग जिला सहकारी बैंक चुनाव के प्रचार के दौरान शिवसेना कार्यकर्ता संतोष परब पर हमले से संबंधित है।

भाजपा विधायक ने दावा किया कि उन्हें सत्तारूढ़ शिवसेना (जो महाराष्ट्र में एमवीए गठबंधन सरकार का नेतृत्व करती है) द्वारा निशाना बनाया जा रहा है, क्योंकि पिछले महीने राज्य विधान मंडल परिसर के बाहर मजाक करने की घटना उसे तुच्छ लगी।

शिवसेना के एक विधायक ने आरोप लगाया था कि 23 दिसंबर को विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान नीतेश राणे ने शिवसेना नेता और मंत्री आदित्य ठाकरे का मजाक उड़ाने के लिए ‘म्याऊ म्याऊ’ किया था। इसके पहले गिरफ्तारी से पूर्व जमानत पाने की राणे की याचिक निचली अदालत और उच्च न्यायालय, दोनों जगह खारिज हो चुकी थी।

इसके बाद उन्होंने शीर्ष अदालत में गुहार लगाई थी। इस पर शीर्ष अदालत ने 27 जनवरी को महाराष्ट्र पुलिस से कहा था कि वह उन्हें 10 दिनों तक गिरफ्तार नहीं करे, लेकिन राणे को भी अदालत के समक्ष हाजिर होने और नियमित जमानत लेने का निर्देश दिया था।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कब-कब हुई भगदड़ की बड़ी घटनाएं, डराने वाले इन आंकड़ों को देखिए

बंगाल की धरती से मोहन भागवत ने बताया RSS का अगला प्लान, हिन्दुओं को लेकर कही बड़ी बात

दिल्ली के CM पर कल खत्म हो सकता है सस्पेंस, शपथ ग्रहण समारोह को लेकर बड़ा अपडेट

अघाड़ी में पड़ी दरार, फडणवीस से मिले उद्धव, शिंदे की शरद पवार ने की तारीफ, महाराष्ट्र में नए सियासी समीकरण

फालतू है कुंभ, लालू यादव ने बताया किसकी गलती से मची नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़

सभी देखें

नवीनतम

जानलेवा हो सकता है Reel बनाने का नशा, गाजियाबाद में 6ठी मंजिल से गिरी युवती

Apple का सस्ता मोबाइल, iphone 15 से कम कीमत, मचा देगा तूफान, जानिए क्या होंगे फीचर्स

दिल्ली में आज क्‍यों आया भूकंप, वरिष्‍ठ वैज्ञानिक ने दिया यह जवाब

Vivo V50 price : दमदार AI फीचर्स, 50 MP कैमरा, वीवो का सस्ता स्मार्टफोन मचाने आया धमाल, जानिए फीचर्स

हादसे के बाद जागा दिल्ली रेल प्रशासन, सुरक्षा बढ़ाई, फुटओवर ब्रिज पर बेवजह खड़े होने पर रोक

अगला लेख