Biodata Maker

Irfan Solanki Case : फूट-फूट कर रोई सपा विधायक की पत्नी, बोली हम थक चुके हैं, परिवार टूट चुका

अवनीश कुमार
शुक्रवार, 17 मार्च 2023 (20:18 IST)
कानपुर की MP-MLA कोर्ट में सपा विधायक इरफान सोलंकी से मिलने के लिए उनकी पत्नी नसीम सोलंकी पहुंची थी। विधायक इरफान सोलंकी से जब पत्नी नसीम सोलंकी की मुलाकात नहीं हो पाई तो वह फूट-फूट कर रोने लगी। इस दौरान विधायक की पत्नी ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने उनके परिवार को परेशान कर रखा है। वह अपने पति इरफान सोलंकी से ना ही कोर्ट में मुलाकात कर पाती है और ना ही महाराजगंज जेल में मुलाकात करने दी जा रही है। हम सभी थक चुके हैं। योगी जी हम सब पर दया कीजिए।

पति को समझ लें मरा हुआ : सपा विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी ने रो-रोकर कहा कि क्या हम पति इरफान सोलंकी को त्याग दें या फिर मरा हुआ समझ लें। उन्होंने कहा कि पहले इतनी सर्दी थी। अब इतनी गर्मी है। रमजान आ रहे हैं। हमारी परेशानी योगी जी को नहीं दिखती क्या? एक महिला के झूठ को योगी जी और सरकार सच मान रही है। सब झूठे केस हैं। योगी जी इनको छोड़ दीजिए।

टूट चुका है हमारा परिवार : सपा विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी ने कहा कि हम लोग परेशान हैं। टूट गए हैं। बहुत मुश्किल हो रही है। हमारे बच्चों के पेपर थे। कैसे दिलवाएं पेपर। हमारा एक पैर महाराजगंज जेल में जबकि दूसरा कानपुर में रहता है। दौड़-दौड़कर हम सब थक चुके हैं, हमारा परिवार टूट चुका है, कहां जाएं, बहुत परेशान हैं। योगी जी हम पर दया करें, इनको छोड़ दें, यह निर्दोष हैं।

आखिर ऐसा क्या हुआ जो सपा विधायक बोले कि 'मैं जानवर हूं, गधा हूं, बंदर हूं' : कानपुर की सीसामऊ विधानसभा से समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी को आरोप तय होने के बाद शुक्रवार को पहली सुनवाई के लिए MP-MLA सेशन कोर्ट के विशेष न्यायाधीश सत्येंद्र नाथ त्रिपाठी की अदालत में कड़ी सुरक्षा के बीच महाराजगंज जेल से कानपुर कोर्ट लाकर पेश किया गया। इस दौरान इरफान सोलंकी ने पुलिस प्रशासन पर धक्का मारने के साथ बदतमीजी करने के गंभीर आरोप लगाए।

इस्तीफा लेना है तो ले लें : विधायक इरफान सोलंकी ने शायराना अंदाज में पत्रकारों से अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि जुल्मी कब तक जुल्म करेगा, सत्ता के गलियारों से जर्रा-जर्रा गूंज उठेगा इंकलाब के नारों से। इसके बाद इरफान सोलंकी ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सभी लोग हमें मीडिया से बात करने नहीं दे रहे हैं।

पुलिस वाले बदतमीजी करते रहते हैं। कोई गला पकड़ लेता है तो कोई धक्का देता रहता है। तुम लोग कभी भी इनके खिलाफ कोई खबर क्यों नहीं चलाते हो। भाई, क्या मैं गधा, घोड़ा या बंदर हूं। अगर इस्तीफा चाहिए तो मैं देने को तैयार हूं। लेकिन बेवजह मुझे परेशान न करें।

इन धाराओं में कोर्ट ने तय किया आरोप : जाजमऊ की डिफेंस कॉलोनी निवासी नजीर फातिमा ने 7 नवंबर को विधायक इरफान सोलंकी व उसके भाई रिजवान सोलंकी के ऊपर मुकदमा दर्ज करवाया था, जिसको लेकर एमपी-एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश सत्येंद्र नाथ त्रिपाठी ने सपा विधायक इरफान सोलंकी, रिजवान सोलंकी, शौकत अली, इसराइल, मोहम्मद शरीफ पर आरोप तय किए थे। आरोप आईपीसी 147, 436/149, 506, 327/149, 427/149, 386/149,504,120 B धाराओं में तय किए गए थे, जिसकी सुनवाई कानपुर की MP-MLA कोर्ट में चल रही है।
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

SIR में नाम रहेगा या कट जाएगा? जानिए MP के मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी संजीव झा से

क्‍या फिर पलटेगा मौसम, चक्रवाती तूफान का खतरा, इन राज्‍यों में IMD का अलर्ट

Tejas crash : तेजस विमान क्रैश के बाद भी चलता रहा दुबई एयर शो, अमेरिकी पायलट दुखी होकर कही यह बात

सियासत में सिनेमा की तरह सुनहरी सफलता हासिल नहीं कर पाए धर्मेंद्र

कश्मीर में भयानक सर्दी, श्रीनगर में मौसम की सबसे ठंडी रात, माइनस 3.2 डिग्री रहा पारा

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: अयोध्या राम मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, अभिजीत मुहूर्त में फहराएंगे ध्वज

सीएम सोरेन बोले, झारखंड का युवा हवाई जहाज में चढ़ेगा भी और उड़ाएगा भी

उत्तर भारत के आसमान में इथियोपिया के ज्वालामुखी की राख, क्या होगा दिल्ली समेत कई राज्यों में असर

एसआईआर को लेकर यूपी में छोटे कर्मचारियों पर बड़ी कार्रवाई

अयोध्या बनी समृद्धि की नई पहचान, रामनगरी की अर्थव्यवस्था में आया भारी उछाल

अगला लेख