आंध्रप्रदेश में तेदेपा नेता के काफिले पर हमला, जगनमोहन रेड्डी पर फासीवादी शासन का आरोप

Webdunia
शुक्रवार, 11 दिसंबर 2020 (21:57 IST)
अमरावती। आंध्रप्रदेश में सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने चित्तूर जिले में तेदेपा के नेताओं के काफिले पर कथित तौर पर हमला किया जिसमें एक नेता के सिर में चोट आई और 4 कारें क्षतिग्रस्त हो गईं। विपक्षी पार्टी के एक नेता ने यह जानकारी दी है।
 
हिंसा को कैमरे में कैद करने की कोशिश कर रहे कुछ मीडियाकर्मियों पर भी हमला किया गया और तेलुगु टीवी चैनलों के संवाददाताओं के कैमरे व फोन तोड़ दिए गए। इसके बाद इलाके में तनाव व्याप्त हो गया। तेदेपा महासचिव एन. किशोर कुमार रेड्डी की अगुवाई में पार्टी नेता घटनास्थल पर धरने पर बैठ गए जिसके बाद पुलिस ने हस्तक्षेप किया और कार्यकर्ताओं को तितर-बितर किया।
ALSO READ: कश्मीर में CRPF जवानों पर हमला, आतंकियों को भगाने में मदद करने के आरोप में कांग्रेसी नेता गिरफ्तार
किशोर कुमार रेड्डी पूर्व मुख्यमंत्री एन. किरण कुमार रेड्डी के छोटे भाई हैं। तेदेपा प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू ने किशोर तथा अन्य नेताओं से फोन पर बात कर घटना के बारे में जानकारी ली। यह घटना अंगाल्लू क्रॉस रोड्स पर तब हुई, जब तेदेपा के नेता बी. कोठकोटा गांव से लौट रहे थे, जहां वे पार्टी के एक कार्यकर्ता के निधन के बाद परिवार को सांत्वना देने गए थे।
 
तेदेपा के प्रदेश प्रमुख के. अचन्नायडू ने आरोप लगाया कि जब गाड़ियां अंगाल्लू पहुंचीं तो वाईएसआरसी के करीब 200 कार्यकर्ताओं ने अचानक पथराव शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि पथराव में किशोर रेड्डी और पार्टी के कोडपा जिले के प्रमुख श्रीनिवासुलू रेड्डी की कार समेत 4 गाड़ियों को क्षतिग्रस्त किया गया।
ALSO READ: राहुल का किसानों की आय के आंकड़े के साथ मोदी पर जोरदार हमला
उन्होंने बताया कि पथराव में वरिष्ठ नेता आर. मधुबाबू को सिर में चोट आई है जबकि पार्टी के कुछ कार्यकर्ता जख्मी हुए हैं। एक बयान में चंद्रबाबू नायडू ने आरोप लगाया कि तेदेपा नेताओं पर हमला वाईएस जगनमोहन रेड्डी के 'फांसीवादी शासन' को दिखाता है।
 
उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में कानून का शासन नहीं है। पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।  चित्तूर के पुलिस अधीक्षक समेत अन्य अधिकारी तत्काल प्रतिक्रिया के लिए उपलब्ध नहीं थे। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बिहार चुनाव से पहले SIR का क्यों है डर? जानिए चुनाव आयोग और विपक्ष का तर्क

Government Jobs : आने वाली है सरकारी नौकरियों की बाढ़, CAPF में 1.09 लाख पद खाली, 72,689 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी

जगदीप धनखड़ का इस्तीफा: दैवीय हस्तक्षेप या राजनीतिक विवशता?

राहुल ने पीएम पद ठुकराया था, मनमोहन सिंह ने किया था ऑफर, सांसद पप्पू यादव का सनसनीखेज खुलासा

गोरखपुर के PAC ट्रेनिंग सेंटर में बवाल, सुविधाओं को लेकर महिला सिपाहियों का हंगामा

सभी देखें

नवीनतम

नितिन गडकरी को मिलेगा लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार, 2023 में PM मोदी को मिला था यह सम्‍मान

ब्रह्मपुत्र नदी पर बांध के निर्माण से भारत और बांग्लादेश पर कोई असर नहीं पड़ेगा : चीन

Jagdeep Dhankhar : इस्तीफे के बाद जगदीप धनखड़ ने सामान पैक करना शुरू किया, बोले- जल्द ही खाली करूंगा सरकारी आवास

UP : गाजियाबाद में फर्जी दूतावास का STF ने किया भंडाफोड़, 4 देशों का राजनयिक बताता था ठग, नौकरी के झांसे के नाम पर लूट

Infosys ने कमाया 6921 करोड़ रुपए मुनाफा, जानिए जून तिमाही में कितनी फीसदी हुई बढ़ोतरी

अगला लेख